Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojkumar2174
  • 42Stories
  • 13Followers
  • 533Love
    999Views

मनोज बैंसला

जीवन में सफलता दृष्टिकोण पर निर्भर करती है

  • Popular
  • Latest
  • Video
485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

जो भी तुम सोचो 
वो अच्छा ही सोचो
अपने मन को निर्देश दो
अच्छे विचारों को ही आगे बढने दो
नकारत्मक सोचने से हानि ही होती 
जो काम तुम करो उसमें जोश खो देते
निर्णय लेने की क्षमता खो देते
प्रत्येक क्षेत्र में असफलता से सामना होता
अगर तुम अच्छा ही सोचोगे
प्रत्येक क्षण उत्साहित रहोगे
जो काम कर रहे उसमे प्रगति करोगे
जीवन की सार्थकता भी यही होती
जब भी नकारात्मक विचार आये
उसी क्षण उस पर रोक लगाये
जो करना हैं उसकी योजना बनाओ
अच्छे विचार ही आगे बढे इस पर ही अपने आपको केन्द्रित कर दो #सकारातक सोचो
485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

सीखने की चाह हैं अगर मन में 
जीत का आधार हैं यह इस जग में 
सीख हमे हर चीज से मिलती 
जीवन में बस फिर खुशियाँ होती #सीखो और आगे बढो

#सीखो और आगे बढो

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

जब तुम निराश हो 
कही कोने में कोई आस हो
तब तुम्हे एक मिल गया हैं एक संबल
जैसे डूबते को होता हैं तिनके का सहारा 
मिल गया हैं तुम्हे भी एक आधार
कर लो अब अपने सपने साकार #सकारात्मक सोचो
485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

सफल होने तक प्रयास करो
असफलता पर वार करो
किसी भी तरह के द्वन्द में न उलझो
अपना सारा ध्यान समाधान पर लगाओ
बार-बार चाहे गिरते रहो
लेकिन मानसिकता खडे होने की रखो
बाधाए जो भी आये उन्हे हटाओ
उन्हे हटाने को साहस से काम लो
प्रयास अपना करते रहो
चारों ओर तुम्हारी दृष्टि हो
कैसे और क्या करना हैं 
उसके लिए चिंतन, मनन और अध्ययन करो
अपने आप को मानसिक रूप से तैयार रखो
जो कुछ करना हैं उसमें लग जाओ
प्रयास में ना तुम्हारे कुछ कमी हो
सफलता ही तुम्हारा अंतिम लक्ष्य हो #कविता

कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

डरने से बस होती हैं हार 
जीतने के लिए करना होता हैं प्रयास 
ये प्रयास का क्रम तब तक चलना चाहिए 
लक्ष्य प्राप्त होने तक तुम्हे नहीँ रूकना चाहिए #कविता

कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

जब बार-बार असफल हो रहे हो
तो ये विशलेषण का समय हैं 
गलती कहाँ हैं उसको देखो
फिर अपने आप में बदलाव करो
अगर तुम गलतियाँ नहीं मानोगे
यू ही जीवन भर बस हारोगे # कविता

# कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

तुम वो हो जो सब कुछ कर सकते हो 
तुम अपने सपनो में रंग भर सकते हो
तुम भी दूसरो के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हो 
तुम अपने साथ दूसरो को आगे बढा सकते हो 
तुम जो चाहो वो पा सकते हो
तुम ही अपना लक्ष्य पा सकते हो कविता

कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

तुम्हे तब तक हैं चलना 
तुम जो हो वह सिद्ध करना 
अडचनो को तो हैं आना 
पर तुम्हे हैं चलते जाना 
तुम्हारा चलना ही तुम्हारा होने का प्रमाण हैं 
रूकना तो हार के समान हैं 
बहुत सारे देकर प्रलोभन 
 भटकाने का मन करेगा प्रयत्न 
ये भटकाव तो ही जीवन में करते हैं असफल 
भटक गये तो खो दोगे अपने जीवन के बहुत सारे अनमोल रत्न #कविता

कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

जीवन रूपी युद्ध में सफलता के लिए लडना होगा 

कभी अपने आप से 
कभी परिस्थितियों से 
कभी अहंकारी प्राणियों से 
कभी धोखेबाजो से 


जीवन रूपी युद्ध में सफलता के लिए लडना होगा 

कभी राह में आयी रुकावटों से
कभी समस्याओं से 
कभी जीवन की विसंगतियों से 
कभी भूत के पश्चाताप से #कविता

कविता

485d55d106b031a4554097409978aa0b

मनोज बैंसला

जब सब नीचा दिखाने तथा गिराने में लगे हो तब अपना ध्यान अपने लक्ष्य से भटकने मत देना नहीं तो तुम्हारी असफलता निश्चित हैं और यही तो वे लोग चाहते हैं #विचार

विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile