Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4685175708
  • 15Stories
  • 41Followers
  • 84Love
    45Views

अमन 'अक्षर'

जियो और जीने दो

  • Popular
  • Latest
  • Video
48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

तड़प तड़प कर मर गए हम

तड़प तड़प कर मर गए हम

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

तड़प  तड़प कर मर  गए हम

तड़प तड़प कर मर गए हम

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

सूरत के बो भाई बहिनो को भावभीनी  श्रद्धांजलि
.................................................

घर से निकले थे बो भाई -बहिन ,पड़ लिख जायेगें हम |

शिक्षित हो कर करेंगे रोशन ,परिवार समाज को हम ||

समय काल के चक्र ने देखो, एक पल में सब मिटा दिया |

लगी आग बो तक्षशिला में , तड़प तड़प कर मर हम ||

                     
अमन जैन " अक्षर  " सूरत में लगी आग पर उन  भाई बहिनो भावभीनी श्रद्धांजलि

सूरत में लगी आग पर उन भाई बहिनो भावभीनी श्रद्धांजलि

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

माँ नहीं कोई बचा सपना ,  नहीं कोई यहाँ अपना |
.
सभी धुतकार देते हे ,सभी को स्वार्थ हे अपना   ||

मगर कीचड़ में कमल की तरह ,खिले कोई अपना |

   उन्हें भगवान से बढ़कर कहो ,या माँ समझ लेना  ||    


अमन जैन "  अक्षर " माँ समझ लेना .....

माँ समझ लेना .....

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

कैसे मिली  हमें आजादी क्या इसकी परिभाषा है |
 
डरा रही अधिकार कर रही एक विदेशी भाषा है ||

हिंदी भाषी देश हमारा उड़ती हे हिंदी की खिल्ली|.

शेर घुसे हे बिल के अंदर मोके पर बैठी हे बिल्ली ||.




अमन जैन "अक्षर शेर घुसे हे बिल के अंदर ......

शेर घुसे हे बिल के अंदर ......

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

अब बो वादे भी नहीं रहे 

और धीरे -धीरे जिंदगी गुजर गयी

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

कौआ के कोसने से ढोर नहीं मरते       |

गूँगे ब्यक्ति कभी शोर नहीं करते         ||

कुछ लोग तो  उसे चोर भी कहते है      |

पर बो समझदार है जो, पप्पूओं की बातों पर गौर नहीं करते || पप्पूओं  की  बातों पर गौर नहीं करते

पप्पूओं की बातों पर गौर नहीं करते

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ,
झुठलाने जो 
लगे हो |
 कभी कहते चौकीदार चोर ,
तो कभी
 माफी मांगने जो लगे  हो ||

     अरे कैसे बना दे तुमको   
हम प्रधानमंत्री |

 तुम थूक -थूक कर
 चाटने जो लगे हो ||
              
अमन जैन अक्षर थूक थूक कर के चाटने जो लगे हो

थूक थूक कर के चाटने जो लगे हो

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

देश को बचाना हे तो ज्यादा शोर ना मचाईये  |
पोलिंग बूथ पर जाएये और सीधा कमल दवाईये || चुनाव आ गये

चुनाव आ गये

48b2df8e188dab6e7148e945ba6b41b2

अमन 'अक्षर'

जिसके हृदय में प्यार पीर हो जहान की ,वही आदमी तो सारे जग में महान है|

 सत्य की सारंगिओं के तारों को जो  छेड़ चुका उसी आदमी को होता सार तत्व ज्ञान है||

 हिंसाओं के बीच मेंअहिंसाओं के बीज बोके ,प्रेम वृक्ष रोपे बही असली किसान है| 

और राग द्वेष मोह की कमान को जो तोड़ चुका,ऐसा वीर महावीर मेरा वर्धमान हे||

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile