Nojoto: Largest Storytelling Platform
nakulpaul1158
  • 39Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

Nakul Paul

  • Popular
  • Latest
  • Video
49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

 देर शाम, हमें खुदा हाफ़िज़ कर गए,
अनजान गालियों के हम मुसाफ़िर बन गये।
भटकते रह गए गली दर गली,
वो खूबसूरत मंजिल की गुजारिश बन गये। अंजाना सफ़र,
है दिल में डर...
#अंजानासफ़र #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

अंजाना सफ़र, है दिल में डर... #अंजानासफ़र #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

हर दिन नया चढ़ता गया,
सफर ज़िंदगी का चलता गया।
खवाइशें दिल ही में दबती गई,
कर्ज जिम्मेदारी का बढ़ता गया।
जवाब दे रही उम्मीदें भी अब तो,
हर दोष खुद ही पे मढ़ता गया।
बचपन में देखें थे सपने अनोखे,
असल में जिंदगी के अलग है  झरोखे ,
हकीकत का सपनों से फांसला बढ़ता गया।
हर दिन नया चढ़ता गया,
सफर ज़िंदगी का चलता गया। फ़ासला बढ़ता गया
#फ़ासलाबढ़तागया #collab #yqdidi #जिंदगी_का_सफर #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

फ़ासला बढ़ता गया #फ़ासलाबढ़तागया #Collab #yqdidi #जिंदगी_का_सफर #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

गम और खुशी

यूं तो गम बहुत है 
मगर गौर खुशियों पे कीजिए 
मुश्किल से मिलती है जिंदगी
थोड़ा मजा लीजिए
दुख गिनने बैठोगे 
तो रात बीत जायेगी
ओर खुशी से बिताई हर शाम
रंगीन हो जायेगी।
— % & #सम्पूर्ण #गम_और_खुशी
49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

नदी की तरफ बहते बहते,
हर ठोकर को सहते सहते,
शान से जैसे आब चले,
आंखों में लेकर ख्वाब चले।
कोई बोला तू खो जायेगा,
तू रहने दे तुझसे न हो पाएगा,
छुपा आइना कठिनाई का,
दे कर सबको जवाब चले,
आंखों में लेकर ख्वाब चले।
पाने की जिसे उम्मीद सी की है,
अब जीवन की हर चीज जुड़ी है,
वो मंजिल कितनी नायाब लगे,
आंखों में लेकर ख्वाब चले।
आंखों में लेकर ख्वाब चले।

 सुप्रभात।
आँखों में लेकर ख़्वाब चले,
वो ख़्वाब कि जो दिन-रात जले...
#लेकरख़्वाबचले #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

सुप्रभात। आँखों में लेकर ख़्वाब चले, वो ख़्वाब कि जो दिन-रात जले... #लेकरख़्वाबचले #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

   "जमाने का दस्तूर"

सुखी धरती ने अंबर की ओर हाथ बढ़ाया था।
उम्मीद लिए एक बादल भी छाया था।
सुरज की लो को अपने पीछे छिपाया था।
पेड़ों ने भी मधुर संगीत बजाया  था।
बहती हवा ने धूल की चादर को उठाया था।
बेहोश पड़ी धरती को नींद से जगाया था।
धरती की प्यास को थोड़ा और बढाया था।
बादल से बूंद बरसने को ही थी पर....,

गिरना किसे भाता है हर कोई उड़ना चाहता है।

जिस हवा ने धरती को नींद से जगाया था,
उसी हवा ने बादल को अपने साथ उड़ाया था।
बादल ने भी जमाने का दस्तूर निभाया था।
.
.
उड़ने वालों के साथ हो लिया ,
अपना आप ही खो लिया ।




     #दस्तूर_है_जिंदगी_का #दस्तूर_ए_दुनिया #सम्पूर्ण #yqbabaquotes #yqdidiquotes #दिल_की_बात #दिलसेदिलतक #नजरिया
49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

उलझे पढें है ताने बाने,
दिल की कोई ना जाने,
रिश्ते नाते सब खेल हुए हैं,
प्यार के पेपर में फेल हुए हैं।
खुदगर्जी में डूबे हुए है, 
जाना किधर न जाने ।
उलझे पढें है ताने बाने, 
दिल की कोई कहां जाने। #yqbaba #yqdidi #संपूर्ण #दिल_की_बात #मनमौजी #जिंदगी #जिंदगी_का_सफर #जिन्दगीकीसच्चाई
49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

" कल  छुट्टी  है....।"

 #rapidfire में आज ख़ुशी को 3 शब्दों में परिभाषित करें।
#ख़ुशी3शब्दों में #collab #ख़ुशी  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

#rapidfire में आज ख़ुशी को 3 शब्दों में परिभाषित करें। #ख़ुशी3शब्दों में #Collab #ख़ुशी #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

फिर इक बार उन्ही ख़यालो ने स्ताया है
खुशियां बहुत है पर अनजाने सवालों ने रुलाया है

है हाल वहीं पर ख्याल नए
है चाल वहीं  पर जज़्बात नए

जवाब खोजते खत्म तमाम रात हों गई
सहारे होंसलो के जीने कि बात हो रही

कैसा है ये पाठ जो ज़िन्दगी ने पढ़ाया है
जीते जी मर के जीना जिंदगी ने ही सिखाया है। कई बार जिंदगी की ब्रेक ऐसे मोड़ पर लगती है जब आगे बढ़ना जरूरी है जाता है
#सम्पूर्ण #दिलसेपूछो  #दिल_की_बात #दिलसेदिलतक  #आगेबढ़ो  #आग़ाज़ #दिलकीज़रूरत #नादानज़िन्दगी

कई बार जिंदगी की ब्रेक ऐसे मोड़ पर लगती है जब आगे बढ़ना जरूरी है जाता है #सम्पूर्ण #दिलसेपूछो #दिल_की_बात #दिलसेदिलतक #आगेबढ़ो #आग़ाज़ #दिलकीज़रूरत #नादानज़िन्दगी

49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

जिंदगी सुन !! ज़रा इधर आ,
हम तुझे जीना सीख गए है।
तेरी राहों में पड़े खुशियों के जाम,
उठा कर पीना सीख गए है।
कर चुके हैं तुझसे मोहोंबत इकतरफा,
अब दे जितने जख्म तू चाहे,हर जख्म को 
हस्ते हस्ते सीना सीख गए है। ज़िन्दगी सुन...
#ज़िन्दगीसुन #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #संपूर्ण #lovelife #khushiyana #pyar_ke_alfaz
49394e21b6c3bdd6d41d731df450351c

Nakul Paul

भर देते थे हामी,
तेरी हर सच्ची झूठी बातो में।
ढूंढ ही लेते थे सच्चाई, 
तेरे सारे बाहानों में।

तेरी बातों में शिफारिश थी ,
कि मेरा यकीन करो।
मेरे दिल की गुजारिश थी,
कि मेरी तोहीन करो।

एक तेरी अदा एक मेरी अदा,
क्या जाता है इश्क़ जताने में।
बिताए बेशकीमती दिन दीदार में तेरे,
बियाई हसीन राते महखाने में!! मेरा यक़ीन करो...
#यक़ीन #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #संपूर्ण #सच्चाझूठा #dilseshayar  #dilkiawaz

मेरा यक़ीन करो... #यक़ीन #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #संपूर्ण #सच्चाझूठा #dilseshayar #dilkiawaz

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile