Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepsharma6651
  • 20Stories
  • 77Followers
  • 172Love
    1.0KViews

Sandeep Sharma

writer n Poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन #कविता

49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन #कविता

49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

#pyaarimaa
49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

पारीतोषिक,आज तक मिला नही
जिसकी सदेव अभिलाषा थी
सब कहते हैं, दोषी हूँ मैं
पर मेरी स्पष्ट सरल सी भाषा थी

हृदय था, सदा ही, साफ रहा
कभी छल किसी से किया नहीं
सुख या दुःख, कभी किसी का भी
सदा खड़ा रहा, साथ वही

प्रयास  हमेशा  यही  रहा
हृदय किसी का दुःखी न हो
समीप  कोई जो आये मेरे
मिलकर मुझसे आनंदित हो

स्वाबलंबन से जीना ये मेरा
शायद, नही सभी को भाता है
कपट, आडम्बर,द्वेष का कभी
मुझसे ना रहा कोई नाता है

 कभी ,किसी को
मेरे से, कभी कोई भी कष्ट हुआ
क्षमा प्रार्थी हुँ, सब से
यदि कभी ,मुझसे कोई रुष्ट हुआ

         संदीप श्याम शर्मा

©Sandeep Sharma #yaadein
49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

भाइयों का आग्रह
______________

नहीं रही माँ! 
तो मत संशय में आ जाना तुम
माँ सा लाड़ करूँगा 
बहना मैके आना तुम

स्वागत करती तख्ती जैसा जड़ा मिलूंगा मैं
फूलों जैसा तुम्हें राह में पड़ा मिलूंगा मैं
मुख्य द्वार पर बैठी माँ ज्यूं रस्ता तकती थी
लगा टकटकी उसी द्वार पर खड़ा मिलूंगा मैं

जैसे माँ से मिली,
मुझे यूं गले लगाना तुम
माँ सा लाड़ करूँगा 
बहना मैके आना तुम

सिर्फ अकेली! या फिर बच्चों को लाओगी तुम
राखी के कितने दिन पहले आ जाओगी तुम
कितने दिन अब और बचे हैं हर दिन पूछूंगा
माँ के जैसा ही बैचेन मुझे पाओगी तुम

कौन गाँव तक पहुँची 
करके फोन बताना तुम
माँ सा लाड़ करूँगा 
बहना मैके आना तुम

तुम्हें लगाने को बिटिया ने मेहंदी घोली है
बेटे ने कुछ उम्मीदों की सूची खोली है
साड़ी मनपसंद खरीदूंगी खुद बहनों की
मुझे तुम्हारी भाभी कल ही ऐसा बोली है

दुनिया की बातों में मन को 
मत उलझाना तुम
माँ सा लाड़ करूँगा 
बहना मैके आना तुम

एक इमारत है,ईंटें हैं,केवल गारा है
इसको घर कर देता पावन प्यार हमारा है
दौलत के झूठे चिथड़ों में नहीं लपेटा था
मात-पिता ने सदा प्रेम से हमें सँवारा है

नेह तिलक जीवन भर 
मेरे भाल लगाना तुम
माँ सा लाड़ करूँगा 
बहना मैके आना तुम
🙏🙏

©Sandeep Sharma #MereKhayaal
49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

बहन का उत्तर
--------------------- 

मेरे ,भाई तु तो ,
मुझे प्रांणो से प्यारा है
तेरा मेरा बंधन तो
सबसे न्यारा है

पर मेरी भी उलझन को
अब , तुम समझ लेना
मेरे मन की पीड़ा को
बस हृदय में रख लेना

नही आ पाऊँगी
 इस बार ,मेरी मजबूरी है
इनको इस बार भी आया
थोड़ा काम जरूरी है

याद मुझे भी आती है
उस ,मेरे पीहर की
पर तुम ही समझ सकते हो
वेदना मेरे भीतर की

भाभी से कहना
मेरी साडी रख लेंगी वो
बच्चों से कहना
साथ मिलकर खेलेंगे
मैं मिलूँगी ज्यों

माँ- पिता का स्नेह नहीं
अब मुझको खलता है
मेरे भाई के होने से
मायका मेरा चलता है

शुखल पक्ष के चंदा जयेसे 
निरंतर आगे बड़ना तुम
मेरा स्नेह सदा तुम पर है
ये ही समझना तुम

             संदीप श्याम शर्मा

©Sandeep Sharma #RakshaBandhan2021
49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

बस तुम

बस तुम

49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

49d33a3a8fd1fb2a32ffc3e5b46c8b92

Sandeep Sharma

मित्र
#myvoice

मित्र #myvoice

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile