Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishachauhan5320
  • 37Stories
  • 144Followers
  • 682Love
    76.4KViews

Nisha Chauhan

कुछ दिल की बातें

https://www.facebook.com/profile.php?id=61557249884930&mibextid=ZbWKwL

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

White ख्वाबों मे अब भी तुम्हारा
 ही खयाल  है , 
आगे बढ़ने की लाख 
कोशिशों के बाद भी जिक्र
 अभी भी तुम्हारा ही है ,
न जाने ये कैसा प्यार है  
दूर होकर भी दिल से दूर नहीं  है  ।
मिले तो काफी लोगो से है
 लेकिन ध्यान सिर्फ तुम्हारा ही है।। #khwaab
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

मेने खुद से प्यार करना सीख लिया है
दूसरों को जायदा महत्त्व देना छोड़ दिया है।
जो लोग पल भर में बदल गए है ,
मैने भी बदल दिया है खुद को उनके लिए।

©Nisha Chauhan
  #aaina
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

ना दिल को सुकून मिलता है 
 ना दिमाग को समझाया जा रहा है
 ना किस्मत को दोष दिया जा रहा है
ना खुद को संभाला जा रहा है
ना उलझने सुलझने लगी रही है ।
मायूसी छा गई हैं।
अब अपने पर से भरोसा उठने लगा है

©Nisha Chauhan
  #retro
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

आगे चलते चलते ज़िंदगी कम लगने लगी है,
रास्ते पर इतने मोड़ आ गए है,
मंजिल पर पहुंचना मुश्किल लगने लगा है ।
रास्ते पर चलते चलते थक से गए हैं
लेकिन उम्मीद नहीं दिख रही है।
चलते चलते ज़िंदगी कम लगने लगी है 
रास्ते के इस उतार चढ़ाव मे  हिम्मत टूटने लगी है।

©Nisha Chauhan
  #longdrive
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

फूलों की होली , घर महकाए।
पानी की होली, रंगीन ज़िंदगी बनाए।
होली के इस अवसर पर आपको ढेर सारी खुशियां मिले।

©Nisha Chauhan
  #Holi

Holi

4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.

©Nisha Chauhan
  #holikadahan
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

आज इस शाहिद दिवस पर याद करे,
 उन वीर जवानों को,
जो भारत के वीर क्रांति कारी थे।
जिन्होंने भारत माता  को आजाद करने की कसम खाई ,
इस दिन ही मर मिटे थे भारत माता के लिए,
लड़ते लड़ते सो गए भारत माता की गोद मे।

©Nisha Chauhan
  #shaheeddiwas
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

ना जाने कितनी दुआओं मे मांगती रही तुम्हे ,
फिर भी ना मिल पाए तुम हमे,
लगता है खुदा को भी मंजूर नहीं है ये हमारा रिश्ता,
नही तो खुदा के घर से खाली हाथ कोई नही लोटता।

हुई है गलतियां बहुत हमसे मगर छोड़कर कर जाने का फैसला तुम्हारा था,,
गए उस मोड़ पर दूर हमसे जब तुम्ही मेरा एक सहारा थे।।

©Nisha Chauhan
  #dhoop
4a6fb0c85f5c3665425136d197bd3323

Nisha Chauhan

बस एक कदम और आगे चलना ,
थोड़ा खुद को बदलनाहैं।
मिले ना मिले मंजिले ,
खुद को एक नए रहा पर देखना है।
 रास्ते कई है लेकिन बस खुद को ही लिखते चलना है।
बस एक कदम और आगे चलना।।

दुनिया की इस भीड़ से एक नया मुकाम बनना है,
ना जाने कितने सपने खुली आंखों से देखे हैं 
उनको पूरा करना है।
बस एक कदम और आगे चलना है।।😊

©Nisha Chauhan
  #bicycleride
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile