Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyamyadav4959
  • 831Stories
  • 4Followers
  • 16Love
    192Views

Satyam Yadav

  • Popular
  • Latest
  • Video
4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

ता उम्र का रिश्ता जोड़कर जीना चाहते है 
हर गमो को हसकर पीना चाहते है।

बस इतनी सी ख्वाहिशें है इस दिल की, कि
तुम रहो बांहो मे और हम मुस्कुराते रहना चाहते है।

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

मै जवानी की उस उम्र से गुजर रहा हूं 
जहां मां की ममता और किसी गैर का प्यार नजर आ रहा है 

मै कैसे बयां करू उन एहसासो को जहां...
मुझे मेरी मां की ममता का आंचल याद आ रहा है

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

          "सब मासूम समझते हैं "
          
सादगी मे रहता है 
अपने वजूद को ही सब कुछ कहता है पर
                     सब उसे मासूम समझते है।

महफिलों की हर कसिस से वाकिफ है 
गर्दिशों मे गुजर रही जिंदगी उसकी फिर भी
                     सब उसे मासूम समझते है।

बेखौफ होकर मंजिल की राहो मे भटकता है 
दिन रात वो मजदूरों सा कटता है फिर भी
                     सब उसे मासूम समझते हैं।

जीने की हर कला जानता है 
मुसीबतों की हर जंग से लडा है वो फिर भी
                     सब उसे मासूम समझते हैं।

आंखो मे अरमा बसाये रातों मे जगता है 
खुद मे ही खुद को देखकर खुद से बाते करता है फिर भी
                     सब उसे मासूम समझते हैं।

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

मैने इक उम्र् खर्च की है तुम पर 
तुम मेरी जिंदगी का कीमती फसाना हो 

मैने दिल के हर कोने मे जगह दी है तुम को
तुम मेरे दिल की धड़कनो का ठिकाना हो 

मैने बिठाया है तुझको चाहतो के अंबर पर 
बरसे तू तो मुझे इश्क मे भीगने का बहाना हो 

..........💞💞💞

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

वो मिलकर हमसे दिल  की  हर  बात  कर गये 
हम तो उनकी बस इक मुस्कुराहट पर ही मर गये 

जाता नही इक पल का भी ख्याल इस दिल से उनका 
हम तो बातो ही बातो मे सांसे भी उनके नाम कर गये  

........💞💞💞

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

इस मदहोश मौसम मे कभी इस बेकसी
मे मेरी बेबसी को समझो तो सही 

कैसे गुजरते हैं दिन कैसे कटती हैं राते 
कभी तुम भी इस दर्द मे रहो तो सही

.......💞💞💞

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

आंसू हो तेरी आंखों मे तो आंखें मेरी भीग  जाये 
उलझन हो दिल मे तो बस वो सीने से  लग जाये

खो जाऊ मै अगर कही तो बस वो हमे मिल जाये
दर्द हो अगर  दिल मे तो बस वो  मरहम बन जाये 

रहूं तेरी बाहों मे और यूं ही सारी रात  गुजर जाये 
नींद में हो  आंखें  और  ख्वाबो मे वो समा  जाये

बस ख्वाहिश है कि मेरा महबूब 
मेरा हमसफर बन जाये..................


.........💞💞💞
— % &

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

वो नजाकत, वो अदा ,वो चाहत ही कुछ ऐसी थी
उनकी इक झलक से इस दिल की राहत ही ऐसी थी।

वे जब हवा बनकर हमारी सांसों से गुजरते तो, हम
उन हवाओं मे खो जाते ,जिनकी खुशबू ही ऐसी थी।


........💞💞💞— % &

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

मै डूबा हूं जाने किन ख्यालों में ,
अगर फुर्सत मिले तो जरा हमे भी जगाना!

क्या मिलता है खुद को किसी की याद मे तड़पाने से,
पहले मुहब्बत करना फिर उसको जताना!


.......💞💞💞

4a7df9f2c915ccc7cae7002122b086cb

Satyam Yadav

जाने किस उलझन मे उलझी है ये जिंदगी
होठों पर सिसकियां, आंखों मे नमी सी है, 

जीना सीख लिए  है बुरे  वक्त  मे भी, पर 
अब जिंदगी  मे  इक छोटी  कमी  सी  है।

......💞💞💞

— % &

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile