Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishektiwari8099
  • 36Stories
  • 12Followers
  • 317Love
    0Views

abhishek tiwari

  • Popular
  • Latest
  • Video
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

एक उनका ये फैसला कि हमसे दूर जाना,
एक ये कायनात की जिद्द की हमें मिलाते रहना।
एक उनकी कसम की हमारा चेहरा दोबारा कभी ना देखना,
एक ये इत्तेफाक की हमारा उनसे सालो बाद रोज टकराना।
कैसे सही होगा उनको बेवफा कहना,
अहल-ए-वादे के लिए अभिषेक
 तुम्हें तो चाहिए था जुदाई पे मर जाना।
दिन भर सब्र का दिखवाया और 
हर रात कांच की तरह बिखर जाना,
जीने का मतलब नहीं होता सिर्फ सांस ले कर जिंदा होना।
दिल में दर्द चेहरे पे मुस्कान के लिए ज़माने से मिलना,
तुम ही बताओ क्या इसे आसान नहीं था 
किसी के इश्क में मर जाना।

©abhishek tiwari #badnaamshayar #Maut #ishq #itefaq
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

ज़माना वफ़ा की बातें तो करता है,
मगर ढूंढ़ता वस्ल कि रात रहा है।
वादे सदियों के करता है अपनी माशूका से,
और हर दूसरे पल किसी और हीर का राँझा
 बन रहा है,
लोग किनारा ढूंढते है जनाब,
मगर मेरा घर समंदर के बीच-ओ-बीच बन रहा है,
जला कर मेरे तौफे, तस्वीर और खत बड़े घुमान में था वो,
यह सोच कर की ये मेरा इश्क़ जल रहा है,
उस आग में जल कर मेरे हुनर ​​का सोना तप कर खरा बन रहा है,
मुद्दतें गुज़र गयी उसे किसी और का हुऐ
पर सुना है अब उसी आग में उसका इश्क जल रहा है।

©abhishek tiwari letters of burning love ✌️✌️✌️

#sadshayari #explorepage #shayariquotes #explore #sad #shayarilover #viral #sadwords #sadlovequote
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

यू तो ख्वाहिशों के किनारे से दूर,
हम भी हैं तुम भी हो,
अपने सपनों का सौदा कर,
जिम्मेंदारीयां उठाते हम भी हैं तुम भी हो,
इश्क की कश्ती जो डूबी थी,
उसमें सवार हम भी हैं तुम भी हो,
वादों के जो घर टूटे उसके हिस्सेदार,
 हम भी हैं तुम भी हो,
झूठी कसमें है मोहब्बत की सारी,
बिछड़ कर जिंदा हम भी हैं तुम भी हो,
किसी ने पूछा था क्या अपनाओगे  उसे अगर लौट आई तो?
हमने कहा जिससे मोहब्बत थी हमें,
उस शख्स  की तलाश में अब हम भी हैं और तुम भी हो।

©abhishek tiwari #shayari 
#Light

shayari #Light

4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

लोग मयस्सर पीते हैं ग़म-ए-जिंदगी भूलाने, 
बेखुदी में अपनी खुदी भूलाने ,
पैमानों कि फिक्र क्या करना‌ अभिषेक,
मैं पी चूका हूं ना जाने कितने मयखाने,
उसकी मुहब्बत का नशा तोड़ कर होश में आने।

©abhishek tiwari #shayar_ka_dill #shayari #ghazal #Quote
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

कभी कभी तो यूं था कि दर्द ज़ुबां पर था, 

पर हमने लफ़्ज़ों को छुपा कर रख लिया। 

अपने गमों के सैलाब के आगे, 

अपनों कि खुशी कि बुंदों का लिहाज रख लिया।

©abhishek tiwari #Shayar #Shayari #Quotes #writing #randomthoughts
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

ये लहरें तेज है या समंदर का दुख बहाव में निकल रहा है, 

ये बारिश है या बादलों से आसमान का अश्क निकल रहा है,

मेरा इश्क़ का असर और कितना गहरा होता, 

उसके लब किसी और को चूम रहे हैं, 

और उसके मुंह से अब भी मेरा नाम निकल रहा।

©abhishek tiwari #Shayari #Shayar #ghazal #randomthoughts 

#sagarkinare
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

अभी तो सुकून है किसी और कि बाहों का, 
अभी कहां उसे वफ़ा का ख्याल होगा,
किसी दिन धोखे से निकालेगा बाजु उसके सिरहाने से उसका यार,  
तब उसे हमारे ना होने का ख्याल होगा।

©abhishek tiwari #Shayari #ghazal #Quote #Poetry #randomthoughts #Dil__ki__Aawaz #loveshayari 

#meltingdown
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

Alone  बहुतों को बहुत बुरी लगती है मेरी बात , 
बहुत काली है काले मंजरों से भरी यह रात, 
एक ही तो चाहत तू मेरी वह भी चाहत ही रह गई, 
काश की तनहाई में भी तुम्हारी यादें ना होती मेरे साथ।

©abhishek tiwari #nazam #Shayari #yaadein #randomthoughts #hindi_shayari 

#alone
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

कुछ तो हालात से कुछ तो अपने वक़्त के मारे हैं, 
क्या बताएं हम अपनी मुस्कान कहां हारे हैं,  
एक वक़्त था सितारों से भी ज्यादा, 
हमारे होने से महफ़िलें जगमगाती थी, 
क्या बताएं जिंदगी ने हमारी रोशनी के हक़ में,
तिरगी के कितने तीर मारे हैं।

©abhishek tiwari #mehefil #Teergi #andhere #roshni #muskan #Shayari  #badnaamshayar #randomthoughts #writing #misra
4bf33248101c67d0f33448672a87801f

abhishek tiwari

हालात बदल गए मगर वो आदतें हमारी अब भी नहीं गई,
लोग जा चुके हैं मगर उनकी याद अब भी नहीं गई,
वो रहा कब की छोड़ दी हमने,
मगर उन गलियों कि तलब अब भी नहीं गई,
नए लिबास तो कई लिए हमने मगर,
मेरी रुह से उसकी खुशबू अब भी नहीं गई, 
वो मेरे लिखे खत जला चुकी है मगर, 
ज़हन से उनके मेरी तस्वीर अब भी नहीं गई,
यार को छोड़ ज़माने हुए मगर, 
दिल से वो मुहब्बत अब भी नहीं गई,
सुना है वो अब शहर छोड़ कर जा रहा है,
चलिए जाहिर तो हुआ सब बदल गया मगर,
उसकी छोड़ कर चले जाने कि आदत अब भी नहीं गई। #shayari #writing #ghazal #memories #goodbye #apart #separation #poetry #piece

shayari writing ghazal memories goodbye apart separation poetry piece

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile