Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinayakkumarpand3891
  • 220Stories
  • 510Followers
  • 2.3KLove
    11.5KViews

vinayak kumar pandey

"श्रीकृष्ण:शरणं मम् " WORKS AT 🔬"Scientific Officer " 🔬 निष्पक्ष हम जो देखते हैं, वही लिखते हैं "

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

White 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

"15 अगस्त, 1947 को हमको स्वतंत्रता मिली। 
अंग्रेजों से हमने अपने देश को अपने हाथ में ले लिया। 
यह हमारे लिए गौरव का क्षण है और हमारे लिए संकल्प का भी क्षण है। 
यह यकायक नहीं हुआ। हमने लिया, किसी की कृपा से नहीं मिला, 
लंबा संघर्ष करने के बाद मिला।

वो तंत्र तो हमको मिल गया, लेकिन अब उसको स्व-तंत्र बनाना है।
 स्व-तंत्र होना यानि सब मामलों में स्व-निर्भर होना पड़ता है।
 हमारा राष्ट्रध्वज बताता है, हमको कैसा देश गढ़ना है। 
वो देश दुनिया में बड़ा होगा तो क्या होगा, वो अन्य लोगों पर राज नहीं करेगा,
 डंडा नहीं चलाएगा। वो तो अपने त्याग से दुनिया को गढ़ेगा, 
दुनिया के हित के लिए त्याग करेगा। हम यह सब समाज की, मानवता की, 
पर्यावरण की, सृष्टि की धारणा का धर्म पालन करके करेंगे।
 इसके लिए हमको परिश्रम करना है। आने वाले दिनों में, 
ये नहीं पूछना कि मुझे क्या मिलेगा, मेरा देश मुझे क्या देता है
, मेरा समाज मुझे क्या देता है? बल्कि, मैं अपने देश को क्या दे रहा हूँ,
 मैं अपने समाज को क्या दे रहा हूँ? मेरी उन्नति में मेरे समाज की, 
देश की उन्नति हो रही कि नहीं? इसका विचार करके ही अपना 
जीवन जिऊं, इसकी आवश्यकता है।"

©vinayak kumar pandey #happy_independence_day
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व 
होली की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, 
समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो,
 यही कामना है।

©vinayak kumar pandey #holi2024
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

" प्रियतम "

एक कसम मैंने भी ली है, कहो तो बता दूँ, 
तुमसे मेरा हरेक दिन है, काश मैं साल का हर दिन बड़ा दूँ। 
तुम मेरी खुशी हो, हँसी हो, जिंदगी हो, तुम्हें पता है या बता दूँ।

©vinayak kumar pandey #happypromiseday
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

" अपनत्व का प्रेम प्रस्ताव "

मैं रोज़ अपनों को अपना
बने रहने का प्रेम प्रस्ताव 
भेजता रहता हूं ।।
इस दिल से बंधे रहने का
एक सुझाव भेजता रहता हूं ।।
मैं ,ये जानता हूं 
खुदगर्जी में उम्रें तमाम होनी हैं
फिर भी, मन से गुहार लगाएं फिरता हूं ।।
हां मैं, हर रोज़ मेरे अपनों को
एक प्रेम प्रस्ताव भेजता रहता हूं
वो, बंधे रहे आपसी बंधुत्व में
ऐसी, हरदम जुगत लगाए फिरता हूं ।।

©vinayak kumar pandey #girlfriendproposeday
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

ram lala ayodhya mandir सदियों के “संघर्ष”
और हज़ारों महापुरुषों के त्याग “तपस्या”
और “बलिदान” का परिणाम है के आज हम श्री राम जन्म भूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे, सनातन की सत्ता और राम राज्य की पुनर्स्थापना की बधाई, जय श्री राम. #AyodhyaRamMandir

©vinayak kumar pandey #ramlalaayodhyamandir
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

उत्तरायण में हम सूर्य की भांति तेजस्वी,
पराक्रमी,गति व प्रगतिशील बनकर 
अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर 
उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़ने का संकल्प लें।

साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा के 
इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि 
 सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि,
 सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

सभी को 'मकर संक्रांति' की हार्दिक बधाई ऍम शुभकामनाएं।

©vinayak kumar pandey #makarsakranti
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

नई फसल के अभिनंदन और ऊर्जा, उल्लास व उत्साह की उत्सवपूर्ण अभिव्यक्ति 'लोहड़ी' की  सभी अन्नदाता 
किसानों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति, 
समृद्धि और आरोग्यता से परिपूर्ण करे, यही कामना है।

©vinayak kumar pandey #Lohri
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्त्यै च धीमहि 
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्॥”

शुभम करोति कल्याणम, आरोग्यम धन संपदा,
 शत्रु- बुद्धि विनाशाय: दीप: ज्योति नमोस्तुते।

महापर्व दीपावली की सभी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

©vinayak kumar pandey #diwalifestival
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। 
बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित
 रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।
 मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह,
 सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।

©vinayak kumar pandey #rakshabandhan
4c168aef9a70f6e112fc6e4e0e37ad9c

vinayak kumar pandey

।। जय श्री कृष्णा ।।
जब चारों ओर अँधेरा हो" तुम "कृष्ण" का दीप जला लेना! 
जब गमों ने तुमको घेरा हो, तुम हाल "कृष्ण" को सुना देना! 
जब दुनिया तुमसे मुंह मोड़े, तुम अपने "कृष्ण" को मना लेना! 
जब अपने तुमको ठुकरा दे, तुम "कृष्ण" के दर को अपना लेना
जब कोई तुमको रुलाये, तुम "कृष्ण" के गीत गुनगुना लेना! 
"कृष्ण" करुणा का सागर है, तुम उसमें डुबकी लगा लेना...!
।। राधे राधे..........जय श्री कृष्णा ।।
🙏🙏🙏🙏🙏

©vinayak kumar pandey
  राधे राधे
जय श्री कृष्ण
🙏🙏🙏🙏🙏

राधे राधे जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏🙏🙏 #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile