Nojoto: Largest Storytelling Platform
pawanprajapati1144
  • 166Stories
  • 1.9KFollowers
  • 3.8KLove
    18.8KViews

pawan prajapati

बहुत आसान है इस दोर में खुद को खुदा मान लेना कितना मुश्किल है ख़ुद को वास्तव में जान लेना। सच तो यह है... जो ख़ुद को जान लेते है वो खुदा को जान लेते है जिसने खुद को नहीं जाना तो उसने क्या जाना ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

White आपका गुरुर आपका स्वाभिमान हैं, 
स्वाभिमान के समांतर ना कोई मान हैं
ना कोई सम्मान हैं! 
हमारे स्वाभिमान की रक्षा मे खड़ा, 
एक मात्र हमारे देश का संविधान हैं। 

भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर मेरा उनको शत् - शत्  नमन 🙏

©pawan prajapati
  #Friendship
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

होली में बरसे रे गुलाल, कहियो रे हुल्यारे से.. २
हम्हारे ए यार, पीने वाले रे
खाने वाले, बजाने वाले रे 
ये कर देंगे कमाल......कहियो रे हुल्यारे से । 
होली पे सब पीके चंगा रे
जहाँ न होये, वही कर दे दंगा रे
फिर करते है धमाल.....कहियो रे हुल्यारे से ।
नये-नये वस्त्रों की करें पूजा रे
नाले-नलियों की करे सेवा रे
होली पर इन्ही से है शान.....कहियो रे हुल्यारे से । 
पीके नाचे तो ये ऐसे नाचें रे 
फ़िल्मी सितारे ये क्या नाचें रे
फ़िल्मी दुनियाँ हो गई कंगाल....कहियो रे हुल्यारे से ।
होली पर सब मिले गले रे
फिर अपने हो हो या पराये रे
भारतियों का यही है सम्मान... कहियो रे हुल्यारे से ।

©pawan prajapati
  #Color

108 Views

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

inqlaab zindabad 23 March Shahid Divas

©pawan prajapati
  #shaheeddiwas

90 Views

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

दुनियाँ की सारी मुशीबतो से लड़, 
 बस आशा मत रख।
आशा टूटती है तो स्वस्थ आदमी भी मर जाता है।

©pawan prajapati
  #Hopeless

117 Views

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

इश्क़ दा तोहफा प्रेम कुछ तथाकथित दिनों के लिए नहीं हो सकता। प्रेम एक विलक्षण अनुभूति है। प्रेम अविक्त है। जो अन्तःक्रिया से जुड़ा है,ना कि बाहय् क्रिया से, लेकिन आज के इस समय में हर कोई प्रेम को बाहय् क्रिया से जीतने की दोड़ में लगा है। वो सब आकर्षण हो सकता है प्रेम तो नहीं। प्रेम सिर्फ एक ह्रदय से दूसरे ह्रदय का जुड़ाव (मेल) है।हम आकर्षण को प्रेम समझकर एक गलत मार्ग चुन लेते है,जो कि आँशु और पछताने के सिवा और कुछ नही देता। हमे सजक होकर इन विदेशी कुसंस्कृती को छोड़ना होगा ।

©pawan prajapati
  #dilkibaat
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

26 jan republic day वतन का मान तिरंगा है,वतन की शान तिरंगा है 
शहीदों ने दी कुर्बानियों का ,सम्मान तिरंगा है
करोड़ो हिंद के वाशी, जान तिरंगे पर देते है
मै हिंद का पुजारी हूँ, मेरा अभिमान तिरंगा है

©pawan prajapati
  #India2021
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

जनवरी आते ही लोग ऐसे खुश होते है। जबकि आप ही तो नया वर्ष फिर जीएंगे, जिन्होंने पिछला वर्ष पुराना कर दिया; आप नये वर्ष को भी पुराना करके ही रहेंगे। आपने न मालूम कितने वर्ष पुराने कर दिए!
आप पुराना करने में इतने कुशल हैं कि नया वर्ष बच हि न पाएगा, इसकी उम्मीद बहुत कम है। आप इसको भी पुराना कर ही देंगे। और एक वर्ष बाद फिर इकट्ठे होंगे और फिर सोचेंगे, नया वर्ष। ऐसा आप कितनी बार नहीं सोच चुके हैं! लेकिन नया आया नहीं! क्योंकि आपका ढंग पुराना पैदा करने का है। साल बदलने मात्र से कुछ नया नही होता ऐसी भूल भ्रम में ना रहे। नया साल तो छोड़िये नया दिन भी आप ही निर्मित करने वाले है। 
नये वर्ष की फिकर न करें। नये का कैसे जन्म हो सकता है, इस दिशा में थोड़ी सी बातें सोचें और थोड़े प्रयोग करें।तो कल सुबह उठ कर नये की थोड़ी खोज करिए। नया सब तरफ है, रोज है, प्रतिपल है।

©pawan prajapati
  #Newyear2024

45 Views

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

🙏सुझाव हेतु निवेदन पत्र 🙏

कोई भाई कृष्ण बनने की कोशिस ना करें
वो युग और था इस युग में 376 का प्रावधान है। 
किसी राधा को देख कृष्ण जैसा व्यवहार ना करें
नहीं तो यशोदा को शिकायत नहीं पुलिस हेतु केश दर्ज किया जायेगा। दुर्भाग्य, आज कोई भी कृष्णा नहीं रहा। ना वो भवनायें रही ना वो आचरण । कृष्ण होड़ में घिनोने अपराध है। कृष्णा बनिये राधा अनेक है🙏

🎂🎂श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🎂

©pawan prajapati #janmashtami
4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

जब तक जाना नहीं, रहा अपने में मस्त
जब फसा अवगुणों मे, हो गया सब नष्ट
रोये मूड पकड़ कहे, मेटो गुरु मेरे कष्ट
गुरु को ना जाना, रहा अब तक मैं मूढ़
जानी गुरु की महिमा, मिला रहस्य गूढ़

जब होये गुरु का बोध
खत्म होये ज्ञान की शोध।

©pawan prajapati

12 Love

4c2d4d4221281eabd1920880641fe4f2

pawan prajapati

भगवान है कहाँ और किसने जाने, 
शिक्षा है जहाँ मन्दिर- सम मानो। 
पूजते रहो, जिसे तुम चाहो, 
पर भूल न जाना शिक्षक की मूरत को।

©pawan prajapati

14 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile