Nojoto: Largest Storytelling Platform
rv8563588627606
  • 23Stories
  • 54Followers
  • 103Love
    0Views

💞Riya ..💫

संगीत और कलम, मुझमे अभी बाकी तो बहुत कुछ है, पर यकीन मानो मैं अब बिलकुल खालिस हूं, insta:spread_your_wings_and_fly . . Abhi k liYe Itna kaafi hai😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

Happy New Year नही है मेरी खुशी के तुझसे दूर मै होना चाहूं,
यही है मेरी बेबसी के तुझे मै अपना ना बना पाऊं ,
है मेरी जिंदगी की तूं एक भूल सी 
पर मै जिसे चाह कर भी ना भूला पाऊं ,
हूं बेबस भी इतना के तुझे अपना बना कर भी ना अपना सा बना पाऊं💔 बेबस

बेबस

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

अरे अब बस भी करो यार! 😊

😊

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

Suna Hai vo Milta nahi.....
Chahey kitna Bhi chah Lo....
Bas use mehsoos kia jaa sakta hai,
Ab tera na milna Bhi laajmi hee thaa,
Tujhe Chaha bhi To bhagwan ki tarah hii tha 😊 Jaa tu na Mil

Jaa tu na Mil

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

सुना है मोहब्बत करने के लिए दो इंसानों का मौजूद होना जरूरी है,
सुना है एक अनन्त समर्पण के लिए दो शरीरों का होना भी जरूरी है,
मगर क्यूं हर मोहब्बत में,
किसी एक का बेइंतहा टूटना जरूरी है, टूटना

टूटना

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

 Tere sath Chai mithi c laage

Tere sath Chai mithi c laage #nojotophoto

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

तुम्हारे बुरे वक्त में जो साथ ना रह सका,
वो कहां का यार है?
जो तुमको मरता छोड जाए,
तडपा के चला जाए,
वो कहां का प्यार है?
जो तुम्हारी रूह को छूने की बजाए,
तुम्हारे जिस्म की चाह रखना चाहे,
वो कहां से सच्चा दिलदार है, मरता इशक

मरता इशक

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

वो अज़ीयत भी बरदाशत कर लेती है,हंस कर
समेट लेती है अपनी आंखो मे सारे सपने और संसार
वो जिस्म की भूख को तुम्हारी मोहब्बत समझ कर ,
तुम्हें फिर भी करती है रूह से प्यार 
ये औरत है जो रहती है पूरी कायनात से तुम्हारे लिए भिड़ने को तैयार,
और तुम फिर कहते हो "ये औरतें ऐसी ही होती हैं यार,
ना जाने कितनों से करती है जिसमों के व्यापार औरत

औरत

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

दिसंबर का महीना  वो अज़ीयत भी बरदाशत कर लेती है,हंस कर
समेट लेती है अपनी आंखो मे सारे सपने और संसार
वो जिस्म की भूख को तुम्हारी मोहब्बत समझ कर ,
तुम्हें फिर भी करती है रूह से प्यार 
ये औरत है जो रहती है पूरी कायनात से तुम्हारे लिए भिड़ने को तैयार,
और तुम फिर कहते हो "ये औरतें ऐसी ही होती हैं यार,
ना जाने कितनों से करती है जिसमों के व्यापार औरत

औरत

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

वो जो बाहर से देखा था मैने,
उसका महज जिस्म ही खूबसूरत था,
मगर रूह को मैला ही किया हुआ था,

वो था तो बस दिखावे का महबूब,
चाहे लाख चेहरे पे उसके नूर था☺☺ फरेब

फरेब

4cf4b42d557208cd0e15cac316c12c2f

💞Riya ..💫

उन्हें कोई गिला, नहीं गम नही 
हमारे होने ना होने का,
और ना उनकी महफिलों मे हमे तवज्जो मिली,
हम भी कैसी मोहब्बत  मे घिरे 
जहां हमें ही बेकद्री और आज़ार मिली,
 
 
आज़ार-तकलीफ़

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile