Nojoto: Largest Storytelling Platform
usssharma6827
  • 176Stories
  • 632Followers
  • 8.1KLove
    3.2LacViews

Lamha

If you think you know, you are surely mistaken.. ( bhaiya ki chuhiya)😅

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

ये आजकल का बच्चा बड़ा बड़का बड़का पैदा हो रहा हैं!
दूध पीने की उम्र में इसे रम का चस्का लगा है....
अभी मम्मी के पल्लू से निकला नहीं की इसे किसी और के पल्लू की चाह होने लग गई।
होमवर्क भले करना भूल जाए थाना थाया नहीं भूलता।
जितना बुढ़ापा आता है उतना तुतलाता है!
पिछली होली में नाली में गिरे हुए नाक निकाले रो रहा था अब किसी और की बेहेनिया और भाई के आंसू पर दुनिया पलटने का दम रखता है।

बेटा बात सुन पहले डायपर चेंज करके आ हर बात पर मम्मी मम्मी नहीं करते फिर तेरे सुखी व्यवाहित घर घर वाले जीवन पर बात करेंगे।

अब जा मुन्ना जा सोजा वरना चुड़ैल आंटी ले जाएगी!

©Lamha अजीब दुनिया
खैर हम भी कौनसा धर्मराज हैं
🤣

अजीब दुनिया खैर हम भी कौनसा धर्मराज हैं 🤣 #Comedy

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

#चेंज
4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

White कैसा हो जो देख लो हर एक ख्वाब को,
और जब जाग कर देखो निगाह ना हो।

बहुत कुछ हो करने जैसा जिंदगी में,
मगर बहुत कुछ की वजह ना हो।

हर शक्श करता जाए गुनाह पर गुनाह,
मुलाजिम को यहां कोई सजा ना हो।

सब कुछ हो रहा हो बस तुम्हारी हांमी से,
पर इस हांमी में भी कोई रजा ना हो।

सब कहते हैं हर ठिकाने पर है घर अपना,
जिसे ठिकाना कह सकें अपना कोई जगह ना हो।

याद रखो मुकद्दर में होंगी ऐसी भी खुशी,
जो मुस्कुराहट दें मगर जिनमें मज़ा ना हो।

©Lamha #Sad_shayri 

जो भी करो दिल की सुनकर करो!!

#Sad_shayri जो भी करो दिल की सुनकर करो!! #Poetry

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

White महज़ इतना नहीं की सांस आती रहे जाती रहे,
फकत जिंदगी तो शौक है फरमाया जाता है!!

©Lamha
  #sad_shayari
4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

White I tried..
to be perfect..
but then realised
what all my life needs for me
is to be me
just me
as I am 
what I am...

I always begged for silence
until I realise
uneccessary silence kills the scope for conversation.

Now it is not
obstacles vs me
but it's
Changes vs the real me

'I' not just as an living individual
but as a part of this universe
mighty and infinite
do possess my own priorities
but what I mean by 'my own priorities'
is what I feel the priority of a good and civilised society is
in it's true sense

and this is the essence of life
my life!

©Lamha
  Life!

Life! #Poetry

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

Men walking on dark street कैसा हो जो हो रुदन,
आवाज़ भी न हो।
स्वावलंभ से भरा रहूं,
कोई आश भी न हो।
और बस इसी एक ख्वाब पर,
खुदको लुटा दूं में,
जिंदगी हो एक आतिश,
जो कुछ खास भी ना हो।
सुनना जरूरी नहीं सुनाना भी नहीं चाहता,
एक आखरी जवाब फिर कोई सवाल ही ना हो।
मैं कोई कोरा कागज़ नहीं हूं,
भरा पड़ा हूं शब्दों से,
बस एक बार जाग जाऊं,
और फिर कोई इतवार भी ना हो।
कितना अच्छा हो अगर,
बिकने लगे नाम और पता,
इस कश्मकश में कोई मेरा
इश्तियार भी ना हो!

©Lamha #Emotional 

यूंही कहीं...

#Emotional यूंही कहीं... #Poetry

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

बस वक्त बदला है मैं नहीं बदला,
बहता है अब भी वही
तन में लहू
निकलती है वही ज्वाला,
धधकती है वही अग्नि!!
बदला है तो बस एक अंदाज़,
पहले मैं हवा था,
अब तूफान होना है,
अपनी ही जमीं का आसमान होना है!!
वही लहजा वही हरकत,
तरीका गुफ्तगू का वही,
बस महफिलें बदल गईं हैं,
लेकिन तन पर अभी तक लिबाज़ वही है,
वही शौक वही बात ख्याल वही हैं,
बदला है तो केवल एक नज़रिया मेरा,
बाकी लोगों के बीच
अहबाब वही हैं।
कुछ न बदले हुए भी
सब बदला हुआ है
नवीन जन्म कह सकते हो
पर नव युग की यही आवश्यकता है।



(तान्या) 30 मार्च 2024

©Lamha #longdrive 

ऐसे ही

#longdrive ऐसे ही #Poetry

4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

सर्द रात लगती है गर्मी मिल नहीं पाती,
कितना गुबार लिए बैठे हो जलाओ तो सही।

हर पल रखते हो सख्त रुख खुदसे,
कभी खुदके ही सर को सहलाओ तो सही।

नाम - ओ - निशा खुदका होगा किताबों में,
पर अहबाब मेरे खुदको आदर्श बनाओ तो सही।

हर किसी को चोट लगती है दर्द होता है,
मरहम खुदको ज़रा सा लगाओ तो सही।

किसने कहा तुमसे जिंगदी निष्ठुर है बहुत,
कभी प्यार से चाय पर बुलाओ तो सही!!
                             (तान्या)

©Lamha #GingerTea
4d4d1a28b24b3c318a684db0ff987e75

Lamha

ram lalla एक राम हैं
एक राम हैं
एक राम ही तो हैं
मोक्ष जीवन सार सारा
ये एक नाम ही तो है
मर्यादाओं का अबतक रचा
सबसे खूबसूरत
आयाम ही तो है
इक रूप है
एक मूरत है
किंतु
ये सारा ब्रह्मांड ही तो है
एक वक्त एक हृदय
ये कुछ सकुचा सिमटा
आरंभ और अंजाम
ही तो है!!

©Lamha
  #ramlalla
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile