Nojoto: Largest Storytelling Platform
alokkrishya8453
  • 567Stories
  • 429Followers
  • 5.5KLove
    838Views

Alok krishya

/\|☪|< \|/\[}|_|\//\|\|ऽ!

  • Popular
  • Latest
  • Video
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

सूरज की शिक़ायतें हम चाँद से करते हैं।
उसकी बातें हम सुबहो शाम ही करते हैं।।

और वो पूछती नहीं खैरियत हमारा ना उन्हे फ़र्क पड़ता है।
दिल ए हाल की बातें हम खुद से ही बुरे हाल में करते हैं।।

©Alok krishya #Dhund
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

जब हैं उन्ही के ख्यालों में हम

तो उनसे जुड़े ख्याल भूल कैसे जाएं...



और जब हर सुबह होती है तस्वीर उनकी आंखों में हमारी

तो तुम्ही बताओ कैसे ना हर रोज हम उन्हे देखना चाहें...

©Alok krishya #sadak
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

White कितनी कीमतें चुकाई हैं ,हमने हर चीज के लिए

तुम खर्च नहीं कर रहे, तो तुम्हारे पास हिसाब कहाँ से होगा...

©Alok krishya #alone_quotes
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

हम सफ़र पर निकले रास्तों की खातिर।

ना वहां हमारी मंजिलें थी ना हमें तलाश करनी थी।।

©Alok krishya #RoadTrip
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

यहां लोगों की कहानियां कौन लिख रहा है...
बेवजह के उनको ख्वाब दिखा कर थोड़ता हर रोज उनको, 
फिर उनके एहसासों से अपने हाथ धुल रहा है।

वो किरदार तो बन रहा मुताबिक उनके 
पर वो किरदार ही उनके मुताबिक ना उनसे घुल मिल रहा।
पन्ने बढ़ाते जा रहा है वो लिखने वाला
 लेकिन लिख ​​कुछ नहीं रहा और कितने पन्नो पर तो महज इंतज़ार लिख रहा है...

यहाँ लोगों की कहानियाँ कौन लिख रहा है...


वो सज़ा लिख ​​रहा है बिन गुनाह पर ही 
और मुजरिमों की कहानियों में वो उनको बाइज़्ज़त छोड़ दे रहा...

हमारे हाथ में है अपनी कहानियाँ लिखना,
ये जो लिख गया उसकी भी कहानी कोई और लिख रहा है...

जो कहते हैं कि तुम्हारे फैसलों पर ही टिकी है जिन्दगी तुम्हारी,
तो वो भी बता दें फैसले भी हम ही ले रहे हैं, तो ये कौन लिख रहा...

©Alok krishya #WritersSpecial#poem
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

खैर हमारी आवाज़ वहां तक पहुंचेगी या नहीं शायद!
फिर भी हम नाकाम कोशिशें करते जाएंगे।

और जब-जब सोएंगी आप सबो-सुबह में ,
तब-तब किसी ना किसी ख्याल में हम अपको जगाने आएंगे।।

©Alok krishya ख्याल

ख्याल #Quotes

4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

वो हमें कुछ दूर तलक ले कर जाना चाहतें हैं।

और हम उनके साथ बहुत दूर जाना चाहते हैं।।

©Alok krishya #SunSet
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

वो जानती है एहसास हमारे भीतर के।

और हम उसकी पाबंदियां समझते हैं।।

©Alok krishya #hands#पाबंदियां
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

हमें शौक नहीं,हसरतें होती हैं उनके दीदार की।

वो सामने हों तो उनसे नज़रें हटाना हमें सितम लगता है।।

©Alok krishya #Doobey#सितम
4d4f65c317152f85454cb5b2595446ba

Alok krishya

वो टूटे हुए तारे की तरह है,जिन्दगी में हमारी।


हम जितनी बार उसे देखते हैं,ख्वाहिशें कर लेते हैं।।

©Alok krishya #boat#ख्वाहिशें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile