Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalisharm8130
  • 4Stories
  • 28Followers
  • 326Love
    9.6KViews

Anjali Sharma

dreamer 🤗mahadev 💓 love pizza 🍕 chai 🍵 sachi mohabatt poet ka pta nai par jub akele hou tou kuch likh hi lete hein 💓📝 📖

  • Popular
  • Latest
  • Video
4fb7c095a94cdd0a04c265dde6fae239

Anjali Sharma

White 

                                                 

 हर वक्त को समझने के लिये एक वक्त दिया जाये,
पर आखिर कब तक दिया जाया ?
लोगों को समझा जायें पर
आखिर किस हद तक समझा जाये?
तकलीफों से अपनी खुद लड़ा जायें लेकिन वो भी कब तक लड़ा जायें?
चलो माना वक्त को हर हद तक समझकर अपनी सभी
तकलीफों से लड़ा जायें और अकेले ही लड़ा जाए,
 जीतें तो अच्छा है  और हारे तो ? 
फिर आखिर क्या किया जायें?
दुबारा लड़ा जायें या फिर सब खत्म किया जाये? 
पर कहती हूँ मैं तुमसे कि छोड़ों ये सब बाते अब जिंदगी में बदलाव किया जायें।
स्थिरता से परिवर्तन मे आया जायें
जो समझे आपको बस उन्हें ही समझा जायें।
हर वक्त में खुद को थोड़ा ज्यादा वक्त दिया जायें।
तकलीफो से लड़ा भी जायें और उन्हें हराया भी जायें।
क्योकि परिवर्तन ही जरूरी है जीवन में
स्थिरता तो वैसे भी मृत की निशानी है।

©Anjali Sharma #love_shayari #follow4follow #followme
4fb7c095a94cdd0a04c265dde6fae239

Anjali Sharma

White 
ये अब नये समाज को क्या हो रहा है,
 हर रिश्ते में वो खुद को सही क्यों समझ रहा है?
रिश्तो में जुडे दो इंसानों को अब एक दूसरे से ही जिद होने लगी है,
पहले लड़की को ही शादी से डर था अब लड़के को भी कहाँ आजादी की जिंदगी मिल रही है।
एक गलत इंसान का चुनाव जो पूरी जिंदगी झकझोड़ देता है,
 छीन लेता हे किसी का बेटा किसी का बाप
 अब पुरुष भी कहाँ इस समाज में खुद को सुरक्षित महसूस करता है।
घूट घूट के वो शब्दो के घूट पी जाता है,
अति जब हो जाये तो वो अपनी आपबीती बस पन्नो पर  लिख देता है।
दे देता है आखिरी संदेश जो उस पर बीती थी,
 पर हमारे देश के कानून को ये बात कहाँ समझ आती है।
 इन सब से सीखी  एक बात जो मुझे बहुत डराती है,
एक गलत साथी के चुनाव सें आपकी मानसिक और आर्थिक स्थिति केसे बदल जाती है। 
इसलिए समय लो हर चीज का सोच समझ कर ये फैसला लो,
 करनी हो जो तुम्हें शादी तो एक बार ही नही कई बार तुम सोचना,
कहे अगर दिल कुछ तो उसकी भी तुम जरूर सुनना।
 दिमाग ने  तो सब कुछ अच्छा देख कर ही कई घर वीरान किए हैं,
जिंदगी तुम्हारी है जो बस एक ही बार मिली है,
क्योंकि  किसी के लिए खुद को मारना ये कहीं की समझदारी नहीं है।

©Anjali Sharma #sad_shayari #followme #viral #Poetry
4fb7c095a94cdd0a04c265dde6fae239

Anjali Sharma

मुझे कुछ रोने की अवाज सुनाई दी ओर अचानक एक शख्श मेरे सामने आया मुझे अपना दुख सुनाने लगा कुछ ख्वाहिसे मानो उसकी अधुरी रह गयी हो वो तड़प रहा था ओर जेसे ही उसने मेरा हाथ पकड  कर पुछा क्यो दबा आये तुम कल मुझे?

©Anjali Sharma
  #Nojotocgallenge #Nojotochallenge #Thriller #Folllowme
4fb7c095a94cdd0a04c265dde6fae239

Anjali Sharma

#lovebeat

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile