Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjanajain5643
  • 130Stories
  • 309Followers
  • 1.1KLove
    87Views

Sanjana jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

जन-जन का सम्मान है बेटी,

हर रिश्ते में  महान है बेटी!

एक कुल की ही नहीं ये ,

दो-दो कुलो की शान है बेटी!!

              "संजना जैन" बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

हम अब उससे दूर तो हो ही गये, पर उसको देख कर ही मन भर लेते है!

 अपने मन का कुछ नही कर सकते, थोड़ा उसके मन का कर लेते है!!

"संजना जैन" मन का कर लेते है

#solotraveller

मन का कर लेते है #solotraveller

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

मेरे मुस्कान का अंदाज तुम क्या लगाओगे,

मेरे  रुठ  जाने  पर  तुम  कैसे  मनाओगे!

खुशियां तो देते हो तुम मुझे सारे जहान की ,

क्या मेरी ज़िंदगी केे हर ग़म को मिटाओगे!!

"संजना जैन" "हर गम मिटाओगे"

"हर गम मिटाओगे"

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

तेरे बिन अब रहने की आदत हो गई है,
 
हर गम को सहने की आदत हो गई है!

यूँ ही अकेली गुम सुम रहती हूँ मैं अब,
 
मैं खुश हूँ ये कहने की आदत हो गई है!!


"संजना जैन" आदत हो गई है!
#Dreams

आदत हो गई है! #Dreams

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

हिंदी का नित गान करो,
 
हिंदी पर अभिमान करो!

हिन्द देश केे वासी है हम,

हिंदी का सम्मान करो!!

"संजना जैन" विश्व हिन्दी दिवस

हिंदी दिवस

#dawn

विश्व हिन्दी दिवस हिंदी दिवस #dawn

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

कोई रिश्ता यदि पाना होगा,

 हर हाल में उसे निभाना होगा!

चाहे सुख हो या फिर दुःख हो,

एक दूजे को ही बताना होगा!!

"संजना जैन" बताना होगा

#seaside

बताना होगा #seaside

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

हमारे प्रति पूर्ण समर्पित शिक्षक ही तो होते है,

पथ की उलझन सुलझाने में सहायक होते है!

कई रूपो में शिक्षक हमको शिक्षाये भी देते है,

हमको आगे बढाने के सदा समर्थक होते हैं!!


"संजना जैन" शिक्षक दिवस 

#teachersday2020

शिक्षक दिवस #teachersday2020

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

आसमान से ख्बाव जो मेरे  उनको पूरा करना है अब,

राहो मे जो काटे मेरी उनको दूर करना है अब!

खुद को तुझे समर्पित कर दू ख्वाइश इतनी सी है मेरी,

तेरे संग मे मुझको चलना तू यह कहदे तेरी मैं अब!!

"संजना जैन" तेरी हूँ अब

तेरी हूँ अब

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

हम कई बार गिरे लेकिन उसने हमें संभाला नहीं, 

हम रूठे उससे बहुत लेकिन कभी मुझे मनाया नहीं! 

न फर्क पड़ता था उसको मेरी किसी भी बात से ,

लेकिन फिर भी अब तक दिल से मुझे निकाला नही!!

"संजना जैन" दिल से मुझे निकाला नही

दिल से मुझे निकाला नही

4febdc4d80be044dea3eda6f61a2b016

Sanjana jain

कुछ लोग होती है ऐसे जो प्यार को नफरत में बदल जाते है, 

आते तो है वो जिन्दगी में लेकिन तनहा  छोड कर चले जाते है!

संजना जैन कुछ लोग

कुछ लोग

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile