Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2342725151
  • 529Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

यदु कुमार

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

कुछ समय पहले चंद लोग आए और साथ में अपनी नाक भी लाएं एक नाक को पसंद करने के लिए ।
जब अच्छी तरह से उन्होंने नाक को देख लिया की नाक हमारी नाक को संभाल सकती है तो चंद लोगों ने तय किया इस नाक को घर में लाया जाए ।
कुछ समय पश्चात कुछ ज्यादा नाकों बीच में नाक को पक्का कर लिया गया।
थोड़ा और समय बीता तो नाक को पूरी तरीके से कब्जे में लेने के लिए तारीख निकाली गई कि इस तारीख को जितने भी लोग हैं वह सब अपनी नाक लेकर आएंगे ।

तारीख वाले दिन पहला पक्ष जो नाक देने आया था उसने नाक देने के साथ-साथ लड़के को बहुत सारा दहेज भी दिया सबने सोचा कि लड़की तो खाली हाथ है लेकिन लड़की को उस जगह पर आए हुए सारे लोगों की नाक मिली दहेज में और इतने सारे अनुबंध मिले कि अगर एक अनुबंध तोड़ने पर मुकदमा भी किया जाए तो मुकदमा सारी उम्र चलता लेकिन नाक का दहेज कभी पूरा नहीं होता । #ekbarfir
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

विवेकहीन होने से बुद्धिहीन होना ज्यादा अच्छा है । #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

तेज चलना अच्छी बात है पर इतना भी नहीं कि ठोकर लगने के बाद ही रुका जाए । #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

उम्मीदों के समंदर में ना जाने कितने डूबे और डूब रहे हैं #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

जो दिल से उतर गया
 उसके खोने का डर ही चला गया #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

 लालचिंयो के शहर में ठग कभी भूखा नहीं मरा करते हैं #ekbarfir
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

फिजूलखर्ची गुल्लक तुड़वा देती है।  #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

#
जिस उजाले का लोग इंतजार करते है उसी उजाले में सुकून नहीं और जिस अँधेरे को लोग बुरा कह्ते है उसी की औट में सुकून की नींद पाते हैं।  #एकबारफ़िर  #paidstory
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

कुछ शब्द जो पहले दर्द के सहारे असर करते है बाद में सहज उदासीन हो जाते है।  #एकबारफ़िर
4ff5e3b4d8d2d03b49ca0c1aee7b6adb

यदु कुमार

इंसान जानता है कि उसकी सच्चाई क्या है फिर भी मुस्करा कर आईने में झूठ कह देता है।  #एकबारफ़िर  #paidstory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile