Nojoto: Largest Storytelling Platform
ruhi4427551808552
  • 232Stories
  • 2.3LacFollowers
  • 51.8KLove
    39.4LacViews

Ruhi

jitni kam ummid rakhoge....utna jyada khush rahoge

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White अपनी उम्र से कई साल बड़ी हूं मैं..
ज़िंदगी जीती नहीं ज़िंदगी को देखती हूं मैं।
आसान चीजें मैं छूती नहीं..
और कठिन से मेरा कोई वास्ता नहीं।
यहीं फ़र्क है औरों में और मुझमें,
की लोग दुनियां देखते हैं..
और मैं दुनियादारी भी नहीं।
लोगों के साथ चलती हूं मैं..
लेकिन थोड़ी सी अलग हूं मैं।
सबके बस में नहीं होता समझना जितना, 
उतनी समझदार हूं मैं।
फूल मुझे पसंद नहीं और कांटों पर मैं चलती नहीं..
औरों को चोट पहुंचाती नहीं ख़ुद को ज़ख्मी देख सकती नहीं।
मेरा वजूद मुझसे कहता है..
मैं कौन, हूं कहा से हूं, और कैसे हूं,
मेरा बस एक जवाब_मैं आज हूं, कल हूं,
बीते दोनों की यादें भूल कर ,
मैं कल के लिए जिंदा लाश हूं।।

©Ruhi #sad_shayari
501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

Unsplash   एक दिन मैं सब कुछ छोड़ जाऊंगी 
तुमसे दूर और अपनों से मु मोड़ जाऊंगी 
ज़माने भर से क्या मतलब....
मैं जहां से आई थी फ़िर उन्हीं राहों से लौट जाऊंगी ।
एक दिन मैं यूं ही किसी मिट्टी में हवा बन उड़ जाऊंगी,,
एक दिन तुम सब देखोगे और मैं सबके आंखों 
से धार बन कर बह जाऊंगी,,
एक दिन मैं इस दुनियां को अपनी से पराई कर जाऊंगी।
एक दिन तुम देखोगे लाश मेरी 
और मैं कब्र में आंखे मूंद सो जाऊंगी।

©Ruhi मेरे बहते आंखों के अश्क कह रहे हैं 
तुमने मजबूरियां देखी है 
और लोगों ने तुम्हें मजबूर किया है।

मेरे बहते आंखों के अश्क कह रहे हैं तुमने मजबूरियां देखी है और लोगों ने तुम्हें मजबूर किया है। #SAD

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो 
कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो।
कर देते हो देर मुझे बुलाने में,
या कर देते हो देर मेरे पास आने में।
सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो
कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो 
कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की 
हां मगर आने में तो देर ही लगी
हां शायद तुम देर कर देते हो।

©Ruhi #Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।

#Sad_Status हां तुम देर कर देते हो। #wishes

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White एक दिन ढला और रात हो गई,
देखो ना ,आज फिर तुम्हरी याद आ गई।
सोचा था अब तुम्हें नहीं चाहूंगी,
पर देखो ना,ये दिल आज फिर मेरी नहीं सुनी।
टूटे ख़्वाब और अनसुलझे सवाल है दिल में,
पर देखो ना, बिन तुम्हारे ये सुलझ भी नहीं पाई।
खैर अब तो आदत सी हो गई है मुझे,
 ये सोच कर आज मैं फिर मुस्कुराई।

©Ruhi dekho na

dekho na #wishes

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White  सब तो अपना दुःख बता देते हैं
जो सिर्फ़ सुन लेता है वो पिता कहलाता है
 जो सबकी ख्वाहिशों को पुरा करने का सोचता है 
और अपनी ख्वाहिशें अंदर ही दबा लेता है 
और कहे भी तो किससे ,उनका दर्द समझने वाला भी कोई नहीं होता है
अपनी आंसुओं को छिपा कर वो हर बार
 हंसता हुआ नज़र आता है वो पिता कहलाता है 

मैने देखा है बहुत करीब से उनका उदास चेहरा
जो उनकी झूठी मुस्कान में भी नजर नहीं आता है 
वो अपनी उदासियों में भी  खुश ही रहता है 
वो कोई और नहीं पिता कहलाता है

सबकी बातें सुन कर सबकी ख्वाहिशें जान कर 
वो घर से जल्दी निकल जाता है 
वो कोई और नहीं पिता कहलाता है

हर ख्वाहिशों को मारा अपने हर इच्छाओं का कत्ल किया उन्होंने ,
अपने घर में खुशियां लाने के लिए वो अपना हर खुशी कुर्बान कर आया है 
वो कोई और नहीं पिता कहलाया है

मैने सबके आंखों में आंसु देखा है
सबको छोटी सी बात पर परेशान होते देखा है 
इतनी उलझनों में भी जो मुस्कुराया है 
वो पिता कहलाया है 

नहीं देखा होगा किसी ने उन्हें रोते ,
नही देखा होगा किसी से इनका दुःख कहते
इतना कुछ सह कर भी जो ख़ुद से संभला है 
अपनों के लिए वो हर एक से लड़ा है 
वो कोई और नहीं पिता कहलाया है 
वो पिता कहलाया है।





।

©Ruhi pita ki kahani  Mahi  चाँदनी  @_hardik Mahajan  Sethi Ji  Anshu writer @R

pita ki kahani Mahi चाँदनी @_hardik Mahajan Sethi Ji Anshu writer @R #Love

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White उदास ही अच्छे लगते हैं चेहरे मेरे
जब भी खुश रहने की कोशिश करती हूं 
तकलीफें और ज्यादा ही मिलने लगती है।

©Ruhi #GoodMorning
501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White मैं बातें करूंगी बहोत बातें करूंगी 
मगर तुमसे नहीं अपनी किताबों से।

मैं प्यार करूंगी बहोत प्यार करूंगी 
मगर तुमसे नहीं अपनी किताबों से।

मैं ख्याल रखूंगी बहोत ख्याल रखूंगी
 मगर तुम्हारा नहीं अपनी किताबों का।

सुना है एक दिन सब छोड़ के चले जायेंगे
 मगर ये मेरी किताबें नहीं जायेंगे 
अगर गए भी तो मुझे बहुत कुछ सीखा कर जाएंगे 
शायद मुझे पहले से और बेहतर बना जायेंगे।

मैं क्यों कैसे करूं तारीफें तुम्हारी,
मुझे मेरी किताबों से फुर्सत नहीं मिलती।
इकलौता दोस्त है मेरा, मुझे कुछ ना कुछ बताया जाता है 
बदल कर पूराने से नया से होता जाता है ख़ुद 
को बदल कर मुझे भी बदलने का हुनर रखता है 

मुझे कितनों से बेहद मोहब्बत है। 
हां तुमसे भी ज्यादा मैंने इसको वक्त दिया है। 
तुम तो चले जाओगे एक दिन,
आगे बढ़ने के लिए मुझे इसके साथ ही रहना 
हां मुझे मेरी किताबों से बहुत मोहब्बत है।

©Ruhi किताबों से बातें  Mahi  R Ojha  Anshu writer  puja udeshi  Kayyum rja 7690811321 (YouTuber)

किताबों से बातें Mahi R Ojha Anshu writer puja udeshi Kayyum rja 7690811321 (YouTuber) #Poetry

501e72f28f4701a8a9f0e15f75e766db

Ruhi

White मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं,
इश्क था मगर फ़िर हुआ नही ।




















।

©Ruhi #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile