Nojoto: Largest Storytelling Platform
santvanabapna6572
  • 19Stories
  • 197Followers
  • 214Love
    0Views

santvana bapna

  • Popular
  • Latest
  • Video
50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

आँसू रुक नहीं रहे ,दिल जो मेरा टूटा है
तुझसे बिछड़ के हम बिखर रहे
कौन संभालेगा हमे, साहिल नहीं रहा
हम इधर रहे, तुम किधर रहे आँसू रुक नही रहे

आँसू रुक नही रहे

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

आज फिर रूठा है मौसम हमारी बेरुखी से
ना हम बदले ना वो  बदला
हमने कहा सूरज को, तू तेज चमक जा
उसने कहा थोड़ा सा तू संभल जा
मेरा तो काम है बादलों में छिप जाना
तू अपना पुलोवर निकाल और उसे पहन जा आज फिर रूठा है मौसम

आज फिर रूठा है मौसम

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

तेरी तारीफ क्या करूँ दिलरुबा
तू हर शाम की तरह सुहानी है
तेरे चेहरे की लालिमा 
चमकाती है सारा जहां तारीफ़ दिलरूबा की

तारीफ़ दिलरूबा की

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

तुमसे प्यार में अब पहल करने का सोचा है बहुत हो चुका बातों का सिलसिला
अब मैने आगे बढ़ना का सोचा है
खरीदी एक निशानी प्यार की
कुछ पहल करने का इरादा है पहल प्यार की

पहल प्यार की

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

आँखों की जुबां भी पढ़ लेनी चाहिए, हर बार बोल के नहीं कह पाते बात
आँखों में छिपा होता है 
लब्जों का संसार आँखों की बात

आँखों की बात

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

मोहब्बत के नशे में हमने उसे खुदा बना डाला, अश्रुओं की धारा में खुद को बहा डाला
उससे  हसीन ख़्वाब में मुलाकात क्या कर ली
मोहब्बत के नशे में हमने 
उसे खुदा बना डाला
 अब कहा ढूंढे उस ख़्वाब के फरिश्ते को
उसने बैचेन कर दिया
और हमे हिला डाला। मोहब्बत के नशे में ..........

मोहब्बत के नशे में ..........

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

दिसंबर तो आ गया, अब तुम कब आओगे ऐ मेरी गुलाबी ठण्ड
तेरा इंतज़ार कर रही हूँ मैं
दिसंबर तो आ गया अब तुम कब आओगी

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

दोस्तों के संग कोई ट्रिप वो बातें वो शरारतें याद आती है मेरे दोस्तों
जब हम अपनी जिंदगी जिया करते थे
जो मिला वो खाया और साथ पिया करते थे
कुछ अमीरजादे जुगाड़ बिठा लेते थे
और हम जैसे नालायक बैठ के ओपन कारों में
कॉलेज ट्रिप के बहाने घर से भाग जाया करते थे
  कहाँ गए वो हमारे हसीन ड्रीम
आ जाओ मेरे दोस्तों
फिर से बना लें हुम् 
संग वाला एक ट्रिप दोस्तों के साथ ट्रिप

दोस्तों के साथ ट्रिप

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

ये मेरा नशा है जो कभी गिरता नही
जुका के भी सर अपना
ये कभी बिखरता नहीं चाय का नशा

चाय का नशा

50eaa74417ea366358665a64493a9265

santvana bapna

दूर गगन में सूरज छिपा जा रहा है
वो अपना हुनर दिख जा रहा है
तुम क्यों पीछे हो इस अंधेरे की गहराइयों में
 कुछ कदम आज आगे बढ़ाते हैं
चलो आज अपना हुनर आजमाते हैं चलो आज कुछ कदम आगे बढ़ते हैं

चलो आज कुछ कदम आगे बढ़ते हैं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile