Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhisheksingh1081
  • 18Stories
  • 44Followers
  • 140Love
    0Views

abhishek singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

Who are we
Just a simple question 
That Just we have  to find out
And i am still Trying to search
for the answer. But i can't get it.
Many of us not success in our life because we dont know who are we
If someone find that who we are
Then we  can achieved any thing in our life

©abhishek singh #WalkingInWoods
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

किताबों का लिखा ज़िन्दगी में मेरे काम ना आया 
जिस पे किया था भरोसा उसी ने तो 
मुझे सबसे ज्यादा रुलाया 
कितबो ने सीखा था अच्छा कर अच्छा होगा 
पे ये साली ज़िन्दगी इसने मुझे 
किताबों से अलग ज़िन्दगी का पाठ पढ़ाया 
कभी रुलाया तो कभी हसाया 
ज़िन्दगी ने अपनी पाठशाला में मुझे किताबों से ज्यादा  
ज्ञान सिखाया....
अब मैं ये जान पाया  किताबें कहानियाँ बताती हैं और ज़िन्दगी हमें किताबों में जो नहीं पढ़ा हैं उसे सामने ले आती हैं
ज़िन्दगी हमें खुद से खुद की पहचान करवाती हैं जो
किताबें कभी नहीं कर पाती हैं

©abhishek singh

50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

अक्सर सुना हैं लोगों को कहते की 
आँखे बंद कर के उसकी तस्वीर नजर आती हैं 
पर मुझ पर उसके मोहब्बत का ये खुमार हैं की 
लोगों को उसकी तस्वीर मेरे नज़रो में नज़र आती हैं
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

तेरी यादें मुझे मैख़ाने की तरफ खींच लती हैं 
दो पल का ही सही ये शराब तेरी यादों को मेरे ख्याल से मीटा जाती हैं  
मैंने अक्सर सूना हैं लोगो को कहते हुए की शराब बुरी चीज हैं ये तुम्हे बर्बाद कर देगी 
पर हमें ये कोई नहीं बताता की अगर सच्ची मोहब्बत कर ली तूने तो ये शराब से भी बुरा हाल  कर देगी
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

किताबें किताबों का लिखा ज़िन्दगी में मेरे काम ना आया 
जिस पे किया था भरोसा उसी ने तो 
मुझे सबसे ज्यादा रुलाया 
कितबो ने सीखा था अच्छा कर अच्छा होगा 
पे ये साली ज़िन्दगी इसने मुझे 
किताबों से अलग ज़िन्दगी का पाठ पढ़ाया 
कभी रुलाया तो कभी हसाया 
ज़िन्दगी ने अपनी पाठशाला में मुझे किताबों से ज्यादा  
ज्ञान सिखाया....
अब मैं ये जान पाया  किताबें कहानियाँ बताती हैं और ज़िन्दगी हमें किताबों में जो नहीं पढ़ा हैं उसे सामने ले आती हैं
ज़िन्दगी हमें खुद से खुद की पहचान करवाती हैं जो
किताबें कभी नहीं कर पाती हैं

©abhishek singh #kitabein
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

ना जाने ये क्या हुआ हैं मुझे 
 आँखे अब भी उसकी को ढूंढती हैं 
ना जाने मुझे ये क्या हुआ हैं 
धड़कने अब भी उसके राह सी ही तो मेरी चलती हैं 
ना जाने ये क्या हुआ हैं मुझे 
सांसे अब भी उसके नाम से ही चलती हैं 
ना जाने क्या हुआ हैं मुझे 
रातें अब भी रो कर ही गुजरती हैं 
ना जाने ये क्या हुआ हैं मुझे 
बातो में अब भी सिर्फ उसका ही ज़िक्र रहता हैं 
ना जाने ये क्यों मुझे ज़िन्दगी से प्यारी अब मौत लगने लगी हैं मोहब्बत से प्यारी अब नफरत लगने लगी हैं #how i forget you

#how i forget you

50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

हर किसी पे एतबार मत जताओ 
हद से भी ज्यादा किसी से प्यार मत जताओ 
हद से भी ज्यादा किसी की आदत मत बनाओ 
अक्सर वही लोग दिल तोड़ जाते हैं 
जिनपे दिल को सबसे ज्यादा एतबार होता हैं 
अक्सर वही लोग अकेला छोड़ जाते हैं 
जिनसे आप को बेशुमार प्यार होता हैं............
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

राहें     बड़ी मुश्किल भरी हैं ये  राहें 
जिन राहो में तेरी याद बसी हैं 
बड़ी मुश्किल भरी हैं ये राहें 
जिन राहो में तू साथ चली हैं 
बड़ी मुश्किल भारी हैं ये राहें 
जिन राहो में तेरे होने का एहसास आज भी हैं 
बड़ी मुश्किल भरी हैं ये  राहें 
क्योकि आज भी में इन राहों में 
तेरे इंतजार में खड़ा हूँ
लिए दिल बेकरार में खड़ा हूँ
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

मुसाफिर यहाँ हर एक मुसाफिर हैं 
हर कोई चल रहा हैं 
सभी अपनी मंज़िल की तलाश में 
किसी को मंज़िल का पता हैं
कोई उस मंज़िल को ढूंढ रहा हैं 
 किसी को साथी का इंतज़ार हैं 
किसी को अपनो का इंतजार हैं 
में भी एक मुसाफिर हूँ और मुझे तो बस अब मौत का ही इंतजार हैं
50eb0c22021148e8376858491d47bb3d

abhishek singh

हुनर हैं हुनर तुझ में भी बस 
तू खुद मान बैठ हैं की तू काबिल नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile