Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamyadav8801
  • 50Stories
  • 71Followers
  • 410Love
    62Views

Shivam Yadav

❤️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

हक़ीक़त मे ना सही
कभी अपने ख़्वाबों मे ही मेरे हो जाना
गले से लगना मेरे
 बाहों मे मेरे
गहरी नींद सो जाना....
जब जागना तब मेरा हाथ थामना
मेरे हाथ को पकड़कर थोड़ी दूर चलना.....
चलते चलते बातें करना
वो सब कह देना जो तुम हमेशा से कहना चाहती थी
वादा है हमारा
 बहुत ध्यान से तुम्हरी एक एक बात को सुनेगे...
तुम ख़ुश होते होते सब बताते रहना..

फिर थककर 

एक पेड़ के नीचे बैठना
ख़ामोशी से हमारी आँखों मे देखना
और मुस्कुराना..
उठना
और हमें वहीं छोड़ आना 

और अब

तुम आँखे खोल लेना...
सपना था
तोड़ लेना..!!  #thirdquote
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

मेरी हीर "

तुम्हारा इस दुनिया मे आना प्रकृति की सबसे खूबसूरत घटनओं मे से एक था..

तुम्हें पता है

इसी दिन एक कली ने गुलाब  बनाना सीखा था...

इसी दिन पक्षियों ने आसमान की सबसे ऊँची उड़ान भरना सीखा था...

इसी दिन नदियों ने बहना और झरने ने गिरना सीखा था...

इसी दिन पहली बार रांझे ने अपनी हीर को गले लगाया था
उसी झरने के पास
और
सजाया था उसके बालो मे कली से गुलाब मे बदला हुआ फूल..
जिसके साक्षी वो ऊँची उड़ान भरने वाले पक्षी थे...

और तुम
 उसी हीर सी खूबसूरत हो   #Heer
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

सुनो,
मै अब ख़ुश होना ही नहीं चाहता...
अगर मुझ तक कभी खुशी या खुशी के पल आते हैं
तो
वो मै तुम्हारे नाम करता हूँ...

   मै ज़िन्दगी पूरी जीना ही नहीं चाहता....
अगर ज़िन्दगी है मेरे पास तो
  वो भी मै तुम्हारे नाम करता हूँ ...

सबके पास दो चीज़े होती ही हैं..
अंत और शरुआत
अंत मै अपने हिस्से रखता हूँ 
   शुरुआत मै तुम्हरे नाम करता हूँ...!!  #firstquote #paidstory
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

अपनी उलझनों मे उलझा मै 
तुझमे खुद को पाता हूँ
तब मे रुक जाता हूँ
फिर सोचता हूँ तेरे बारे मे
"हाँ " कुछ है जो मुझे तेरी ओर रोज़ खींचता है
तब मे रुक जाता हूँ
अपने आपको समझता हूँ
तुझसे बात ना करना मेरी मजबूरी है
तेरे लिए यही अच्छा होगा
इसीलिए मेरी खुद की बनायीं दूरी है 
गलत मत समझना मुझे
अपनी उलझनों मे उलझा मै
तुझमे खुदको पाता हूँ
"और मै "
रुक जाता हूँ!!

                  "शिवम्"

©Shivam Yadav dur

#Drown
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

विश् की कल्पना
तुम कल्पना होकर भी मेरी हक़ीक़त बन गयी
यह कब हूँ कैसे हुआ पता नहीं
और कब मै विशाल से विश हुआ तुम्हारे लिए
पता नहीं...
तुमसे हर रोज़ मिलना मिलना मेरी तुमसे वही पहली मुलाक़ात होती है ज़ब पहली बार मैंने तुम्हे देखा था...
हर बार मेरी कल्पना का हक़ीक़त हो जाना मुझे दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बना देता है....
हर रोज़ तुम्हारे आते ही सबसे पहले तुम्ह देखना....
तुम्हरा कभी कभी चश्मा उतार कर मुझे देखना....
मेरी और तुम्हारी आँखों का मिलना....
उस हर लम्हे मे  हर बार जीत जाता हूँ. 
और हर बार अपना दिल हार जाता हूँ...

तुम्हरा कभी कभी किसी और से जलना मुझसे गुस्सा होना, मेरे साथ बोहोत ख़ुश होना रोज़ तुम्हे छूना गले लगाना....

सब कुछ रोज़ समेट कर घर लाता हूँ...
मे उस वक़्त हर चीज जीत जाता हूँ
और हर बार दिल हार जाता हूँ  ....

KalpuVish❤

©Shivam Yadav ###
vish 
#together
516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

अंदर कुछ कुलबुलाते शब्द
सोना चाहते है एक कागज़ पर जैसे थके बच्चे खेलकर सो जाते है...
सोते हुए बच्चे बोहोत सुन्दर लगते है....
उन्हें सिर्फ निहारते रहने का मन करता हैं 
उसी तरह कुलबुलाते शब्द सुंदर कविता बन जाते हैं
और सो जाते हैं कोरे कागज़ पर....
जिसे सिर्फ पढ़ते रहने का मन करता है.... ll

©Shivam Yadav शब्द....

#BookLife

शब्द.... #BookLife #कविता

516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

निगाहें   हमेशा उनकी यादो में डूबे रहते है
बदकिस्मती ये है की हमें तैरना भी नहीं आता
🤣🤣

©Shivam Yadav यादें 

#WForWriters

यादें #WForWriters

516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

दिन-ब-दिन इस बढ़ते प्रेम के साथ
तेरा चेहरा मेरे चेहरे मे मेरा चेहरा तेरे चेहरे में दिखने  लग जाए...
मेरी समझ मे वही प्रेम है.....

©Shivam Yadav अर्थ 

#hangout

अर्थ #hangout

516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

"तुम"
 मेरे लिए
 "मेरा"
 ईश्वर्य
प्रेम हो..

©Shivam Yadav #nojoto

#Light

nojoto #Light

516d361e5cde48016627467bb0939034

Shivam Yadav

ठण्ड की शीत मे तू है
वसंत में पेड़ो से गिरते सूखे पतों
खिलते नए फूलों में तू है...
गर्मी में चलती गर्म लू में तू है
बरसात में गिरती बारिश में तू है
ये मौसमी प्रेम है...

©Shivam Yadav मौसमी प्रेम 

#WatchingSunset

मौसमी प्रेम #WatchingSunset

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile