Nojoto: Largest Storytelling Platform
shailendraanand4389
  • 633Stories
  • 366Followers
  • 8.7KLove
    33.9KViews

Shailendra Anand

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 27 फरवरी 2025
वार गुरुवार
समय सुबह पांच बजे
्शीर्षक ्
्््प्राचीन अर्वाचीन काल की स्थापत्य कला संस्कृति,,
और आप और हम ््््
््
नामालुम कभी कोई पुश्तैनी घर,गांव, शहर,के घरानों में
खोयी अपनी पहचान और सभ्णता से अपनी धरोहर में,
 नया खुलासा इतिहास के झरौखे में,
इस समय में कौनसी उपाधि से विभूषित किया गया है यह मनोभाव को सकारात्मकता सफलता समय प्रबन्धन टिप्पणी से आपकी वैचारिक रूप में एक जीवंत कलाकृति को आकार प्रकार निराकार रूप में देखा गया अवशेष रहे होंगे किन्तु परन्तु यह पसंद जीवन की छतरी लेकर खडा हुआ है ।।
सिर्फ त्वमेव त्वमेव विद्या बालकं ज्ञानबोध करिष्यसि ,
नाम ही काफी नहीं है,,भविष्य के तमाम हिस्सों के कालचरित्र का लैखा जौखा से अपनी रूह में समाया हुआ अपने सुंदर कथन सच्चाई लिए सम्पूर्ण जीवन के यतार्थ सत्य की आवृत्ति प्रवृत्ति निरन्तर प्रगति में सहायक प्रोबायोटिक्स से सजाया गया है और यह सुखद अहसास हुआ शिल्पकारी और अपने विचार संग़ह की मनोयात्रा ही सुन्दर जीवन की जिंदगी का,
 आयना नज़रिया हो सकता है।। यही कल्पनाएं और सिद्धांत हमारे मौलिक रूप एवं सांस्कृतिक वैचारिक मतभिन्नता में देशकाल परिस्थितियों में भी कही ना कही गई तस्वीर उजागर कर सकतीं हैं।
मसला जो भी हो सकता है लेकिन इन्सान को इन्सान और खुबसूरत हो प्यारा सा जीवन फूलों से सजाया गया जिसे हम अनुसरण करें अध्यात्म जगत में एक जीवंत शैली में 
रुचि रखते हुए जीवन सफल बनाएं।।
 ्््कवि शैलेंद्र आनंद ््
27फरवरी 2025,,






।

©Shailendra Anand  Extraterrestrial life मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Entrance examination
्््््कवि शैलेंद्र आनंद

Extraterrestrial life मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Entrance examination ्््््कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 26फरवरी 2025,,
वार बुधवार
समय सुबह पांच बजे
्शीर्षक ्
््शिव शिवत्व ओकारं से ही सुन्दर छबि है
शिवरात्रि का महत्व में निहित निष्ठा मानव धर्म कर्म अर्थ की
आत्मा से आत्म ज्ञान की ओर  चले गये ्् 
जो रच दिया गयारुद्राक्ष से््् नीलाम्बर नीले चक्षु संवरचनानिर्राकारंओकारं आत्मज्योतिनवपिण्ड से जन्मा आत्म मंथन चिन्तन में मैं आचमनं संध्या वंदन जगमंथन जनमानस में
 एक ही नज़र आयगा जो है वह सब में शिव और शिवत्व में शिव की महत्ता का आत्मविश्लेषण ही आत्मा से,शक्ति का परिचय दे रहे हो।।
मैं जीव चराचर जगत में एकाकार होकर
 मानस में शास्त्र में आंखें खोल त्रिनेत्र में ही परिकल्पना और आकृति विन्यास ््ओ्््अमं में एक नाद स्वर ओमकार की गुंज रही है ।।
मन के अंदर समन्दर में मिले कैलाश मान सरोवर में समाधिस्थ है,,पर्वत में योग साधना में गुरुणा करुणा मंत्रणा से तंत्र मंत्र शक्ति दिव्यता कोटीश्यं नमन वन्दंनीय है।।
् कवि शैलेंद्र आनंद
26फरवरी 2025




  

जग मग माया मोह ््मद से परेय अनजान हैं

©Shailendra Anand  मोटिवेशनल कोट्स हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life
 ््कवि शैलेंद्र आनंद ्

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life ््कवि शैलेंद्र आनंद ्

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

White रचना दिनांक 25 फरवरी 2025
वार मंगलवार
समय सुबह पांच बजे
््शीर्षक ्
््जन मन क्षण में जो भी है ्््
 कोहिनूर हीरा लाल सिर पर ताज हो प्यारा सा जीवन फूलों से सजी हुई घटनाओं से अवगत कराया गया जहां चाह वहां राह दिखाने वाले इस पैगाम पेश किया गया है्््
लेखन में देखन में छोटन लांगे ,
कलम दवात कागज पर लिखकर चित्र में दिखाया गया है।
 दुनिया का इतिहास पुराण और स्कन्द और शाह मंलग ,
और संत महात्मा संन्यासी शाही ठाठबाट में ,,
सब कुछ ठीक रहा है ईश्वर सत्य और अहिंसा ,
परमो धर्म कर्म की गीता में भगवान और इन्सान से,,
 प्रेम करने वाले का स्वरूप ही जिंदगी में 
एक ईमानदार और निष्पक्ष हो गया है।।
 जीवन चक्र सुदर्शन सा प्रेरणा स्त्रोत
 प्रथम निर्भीक हो गया है,
आचार विचार व्यक्तित्व में निखार आता है।
चरित्र पल अनमोल वचन क्षण में
परिवर्तित किया गया है यह मनोभाव
 पढ़ जग मग माया मोह
मद सेजलरंहा है।
मानव शरीर काया में मोहचेतना से
 अपनी रूह में समाया हुआ
 देशप्रेम और अपने विचार हैं।।
्््््कवि शैलेंद्र आनंद
25  फरवरी 2025

©Shailendra Anand #good_night  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
      कवि शैलेंद्र आनंद

#good_night मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक
 24फरवरी 2025,
वार सोमवार,,
समय सुबह पांच बजे
््शीर्षक ््
््मैं जीव चराचर जगत हूं ईश नहीं जगत में सार नहीं है
 सार्थक निर्णय समय घड़ी विलक्षण प्रयोग काल
परीक्षा परिणाम कुल मैं हूं्््
रचना संवरचना आदि अनादि अनंत अखण्ड में
 एक ही नज़र है,,
नभमंडल मेंछाया में प्रतिछाया में मानसिक रूप है।।
 जीवित जन्माकतदपूरुषं ईश्वरं में,,
 एक नर नारायण मृत्यु नर नारी में ,
जींव अंश अंक्षाश घट रहस्य सच्चाई सच में
नर मुनि श्रृषि संन्यासी वानप्रस्थी योगी,,
बाल बम्हचारी साधु में सदाशयता से
अपनी दिशा संसार में उदित राज संग भाव
  रघुनाथ संग में आनंद कंद शक्ति पूंज आत्मिक दिव्यता कोटीश्यं नमन है।।
नरो में उत्तम है सृष्टि में व्याप्त लेशमात्र भेद नहीं भाव नहीं लेकिन लोकाचार में क्लेश मात्र लेश मात्र है,
 स्वार्थ नरान्तंक में नर नारी में है तो देश दुनिया सुनती हैं।।
यही सही समय और रिश्ते को अटूट आस्था और श्रद्धा से सम्मान जरुरी है,,
जो कर्म भूमि पर कागज़ कलम दवात पर
जिंदगी में एक जीवंत कलाकृति होती है।। 
  ््् कवि शैलेंद्र आनंद ्
24 फरवरी  ्2025,,

©Shailendra Anand  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life Entrance examination
         कवि शैलेंद्र आनंद

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life Entrance examination कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 23  फरवरी 2025
वार  रविवार
समय सुबह पांच बजे
््शीर्षक ््
्््गगन मंडल में बादलों से सजाया है ,
छिन्न भिन्न भिन्न रूप में रुप रुप में
 अनेक अनेकानेक अध्यात्मिक दर्शन अध्यात्म से
 ही सुन्दर छबि मनोमय प्यारी सी मुस्कान 
मन्द अधर पर ले उड़े होश से समझो तो ्््
साधू और शैतान ,,सिंह और पशु प्रेमी,, प्रेम और प्रेमिका,, 
मैं और प्रेमी का स्वरूप प्रेम में बने रहना ।।
सकल जगत में एक नवीन प्रयोग है ,,
जो भी व्यक्ति अपनी रूह में खोकर देखें तो यह सब कुछ है 
जो धरती पर जीवन से सब कुछ सीखता है।।
यही नहीं ठहरता पल अनमोल समय हालात पर,,
हर हाल से अपनी बात खुद बखूद सीख बनकर तैयार रहता है।।
यह सीख दे रहे हैं जो जीना चाहते हैं।।
 और चाहत में एक कला संस्कृति साहित्य इतिहास में 
पहली किरण से अपनी दिशा लेकर आया है,,
हर युवा जगत में एक स्वर पुकार नाद 
प्रेम और विश्वास प्यार आदर्श आचार विचार व्यक्तित्व में
 निखार ही जिंदगी में फरवरी माह का वैलेंटाइन डे 
मनाना का सही तरीका नीति नियत परिधि संदेश है।।
्््कवि््शैलेन्द़ आनंद ््
23। फ़रवरी 2025

औौ

©Shailendra Anand  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
         कवि शैलेंद्र आनंद

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 22फरवरी 2025
वार  शनिवार,
समय सुबह पांच बजे
्भावचित्र ्
्निज विचार ्
््शीर्षक ््
््प्रेम और बिछोह प्यार में बदल रहे रंग में रंगे हुए
जीवन चरित्र पल अनमोल वचन क्षण है ््
्््
 जो इस सरजमीं पर जिंदगी को,
 हमेशा याद करती है,,
 वो जिंदगी से जुड़ी है हर कोई ,
यादें,,ताजा हो जाती है तेरे ख्यालों में ।1।
गम है ही वो जो लफ्जो की तन्हाई में बैठे हुए ,,
सूरो में सांज देते है।2।
 उस वक्त के तराने सुहाने चेहरे पर वो 
मुस्कान मन्द अधर पर ख्यालात ले जाती है,,
चंद सवाल इतिहास की दरख्तो से
अपनी रूह में दफ़न हो जाते हैं ।3।
कुछ नसीब वाले आम खास झलकियां,,
 खास से आयना नज़रिया सहज महज़
प्रेम का मकबरा या फिर किसी यादों में खो गई।4।
 मयखाने में किसी माशूका और माशूक की शायरी
 ग़ज़ल नज़्म अल्फाज़ नगीना ,,
दिल से दिल में,एक गहरी सांस लें,
वो लफ्जो चीख में तब्दील हो गई।5।
 हो प्यारा सा लज़ीज़ प्रेम का सिपारा बनाकर ,,
दिल की दहलीज पर जिंदगी के क़दम से
 क़दम मिलाकर चलते मगर खुद ख्याल में
ैॅ्ॅमै कुछ किसी भी लम्हे में खो गया हूं ।6।
जैसे किसी नादान सी शरारतें नज़रों में,,
सबको अपनी रूह में खुद से खूद में समा गई।7।
वो आग चिन्गारियां दिल में दहकते अंगारों पर
चलना किसी अग्नि में जलकर ताम्ब‌‌‌ लाल हो गई,,
चंद ही सुन्दर छबि में आंखें खोल कर 
देखें सपनो में प्रेम शब्द की शब्दावली में,
लाल डोरे लालरंग से सुहाग का सिन्दूर बन गई 
मेरे प्रेम आनंद की वो लफ्जो की डौली।8।
्््््कवि शैलेंद्र आनंद ््
22 फरवरी। 2025

©Shailendra Anand  लव स्टोरी Entrance examination Extraterrestrial life 
्््््कवि शैलेंद्र आनंद

लव स्टोरी Entrance examination Extraterrestrial life ्््््कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 21 फरवरी 2025
वार शुक्रवार
समय दोपहर ्11,,00बजे,
्भावचित्र ्
्निज विचार ्
्शीर्षक ्
््लोकतंत्र का उच्च सदन राज्यसभा सदस्य हैं ,
जो सनातन संस्कृति और सभ्यता और इतिहास में भारतीय नागरिक मतदाता संविधान सभा से आप और हम ््
देश में बदल रहे परिवर्तन शील समाज सभ्यता संस्कृति में समकालीन परिदृश्य में खुशहाली और अपने विचार रखे ताकि हर धर्म हर जाति से सजाया गया,
जिसे हम राज्यसभा कहते हैं जो।।
जिसमें भारतीय जनमानस में एकात्मकता समरुपता ऐकेश्वरवाद लोकलुभावन घोषणा से दूर दलगत राजनीति परेय प्रतिनिधित्व का आकार प्रकार देश के महान् संविधान से प्राप्त अधिकार पर आधारित अंकूश राजनैतिक पार्टी में शामिल सदस्यों का चयन से जो लोकतंत्र का परिदृश्य राजनैतिक कूंन्ठा से लबरेज हो गया है।
 जोकि एक स्वस्थ लोकतंत्र में मतदाता के विश्वास पर कूठाराघात है,,
जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्रों में गहन विवेचन विशेषज्ञ हो उन्हें सही प्रतिनिधित्व मिले तो देश दुनिया सुनती हैं आनेवाली पीढ़ी में नजर आएंगी इस सरजमीं पर जिंदगी को बेहतर बनाने वाले आत्ममंथन करना ही जिंदगी है।। यही सही हमारे देश के महानायक डॉ भीमराव अम्बेडकर और महात्मा गांधीजी ने अपने विचार व्यक्त आस्था प्रकट किया गया ईश्वर ने पहले इन्सान बनाया है मानव धर्म ही जिंदगी है।।
जय संविधान जय हिन्दुस्तान से अपनी रूह में देश प्रेम से अन्तर्मन केपरिद़ष्य सम्मान जरुरी है।।
् कवि शैलेंद्र आनंद ्
21फरवरु  2025

©Shailendra Anand  मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर 
         कवि शैलेंद्र आनंद

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 20फरवरी  2025,,
वार  ््  गुरुवार ,,
समय  सुबह पांच बजे
्््भावचित्र ््््््निज विचार ््
्््शीर्षक ्््
्््फ़रवरी माह और साथ बंसत महोत्सव और फागुनी बयार बह रही है प्रेम से अन्तर्मन केपरिद़ष्य से रंग दे बसंती और रंग पंचमी और सरस्वती पूजा अर्चना करते हुए फूलों का आयना नज़रिया राज से पर्दा उठ गयाजिसे आप चुनते हुए 
 गुलाब जल  गुलाबपुष्प इत्र या सुगंधित पुष्प वर्षा से,,
 प्रभावित होकर पाया खोया हुआ आनंद मस्ती छाई ,
हमारे दिल में एक टीस सी उठती हुई,,
 मंगल पर जीवन फूलों पर जिंदगी में एक अलौकिक शक्ति पूंज 
आत्मिक सुख में वृद्धि में डुब गया है।।
 चंचल मन चंचल कृत संकल्प है,,
कि इस समय पर गुरुणा करुणा मंत्रणा में
 एक रहस्यमय ढंग से परिस्थिति से गुजर रहा है।।
तरो  ताजगीभरा भरा हुआ अमृत बरसाता जीवन कलश कुंभ में
 फूलों से वो लफ्जो की आस्था प्रकट कर गया।।
्् वह अनंत परिपूर्ण शब्दयोग आनंद बोध ईश में ईश की अनंत ध्वनि न्यास में 
निर्राकार धुन पर हर ओर गूंजा शौर भुमंडल मुखमंडल सुकृत परिष्कृत शिल्प कृति है।।
 मन आकृति में खो गई है प्रेम की शाश्वत शिल्प शब्द कल्पना ही ,,
मनस्वी से अपनी रूह में समाया हुआ प्रेम ही सत्य अदृश्य शक्ति देती है।।
जो कर्म कर्ण से सुनकर अखिल विश्व में अनेक अनेकानेक अध्यात्मिक दर्शन कर देख रहा है इस सरजमीं धरा पर जिंदगी में फूलों से फूलों में अपनीअपनी मान्यता है जो कब कहां किसे कब काम आये यह पसंद गुलाब पुष्प देश में ईश्वर सत्य में
 मेरे तेरे प्यार में ख्याल में रहना पसंद है।।
 इंतजार में आंखें छलछला गई इंतजार में गुलाब की पंखुड़ियों से बनी
 आवाज सेज से जिंदा कफ़न तक या फिर किसी किरदार में खो गई ।।
परिणीती शवयात्रा में या फिर शहीदों की समाधियों पर ख्यालात आधारित
 एक शानदार स्थल है इस सरजमीं पर जिंदगी में एक गुलाब के पुष्पों का
 अभिनव विश्व जगत में एकाकार हो गया है ,,
गुलाब जल मिलाकर एक पूजा एक निष्ठा ही जिंदगी है।।
्््््कवि शैलेंद्र आनंद ््
20  2025,,

©Shailendra Anand  नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार सुविचार इन हिंदी Extraterrestrial life अनमोल विचार कवि शैलेंद्र आनंद

नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार सुविचार इन हिंदी Extraterrestrial life अनमोल विचार कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक 19  फरवरी। 2025,,
वार बुधवार
समय सुबह पांच बजे
््भावचित्र ््
््निज विचार ््
््शीर्षक ््
््पत्तियां बलखाती बेलें फूलों के गुच्छे और पानी में
 छायी कज्जियों में उगती हुई ,,्
जल में भिन्न भिन्न रूप की वनस्पतियां जो जल सागर में
 सौन्दयता में चार चांद लगा देती है ्््
मनोरम दृश्य विचार दृष्टिकोण दृष्टांत स्थल महत्ता को देखते हुए,
 जीवन की तलाश में अपने पहले और बाद में मानसिक सम्प्रेषण 
शांति भोजन यात्रा पर विषय जिंदगी पर निकल पड़े हैं ।।
इस जिंदगी के मुसाफिर हूं ,,
मैं जिंदगी का आयना नज़रिया खुद बखूद सीख रहा हूं 
शैलेंद्र आनंद ने पहले इन्सान का समय गंवाया है,,
फिर ताज पर ख्यालात अपनी जिंदगी का छौंड़ा है ।।
नामालुम कब मेरी तस्वीर पर जिंदगी की माला का माल्यार्पण कर दिया जाय,,
पता नहींइस घड़ी विलक्षण प्रतिभा पल घटी अंक्षाक्ष का नहीं भरोसा 
छौडकर अपने विचार कर्म प्रधान विश्व रची राखा में जुट जाना ही समझदारी है।।
माना कि कुछ अजीज़ मेरे मित्र मेरे पास आकर बैठ गए
और इस दुनिया को छौड़कर चलें गये ्््
वह अदभुत मित्र मेरा बालसखा विधार्थी प्रदीप शास्त्री जी जो अब स्वर्गीय बन गया 
हादसा सुनकर अपने आप में दुखित कर गया है 
करें तो करें क्या हम दिलों से पूजा करें
 अपनी रूह को सुकून से श्रध्दांजली देकर सम्मानित को संतोष प्रदान करें।।
यादें गुजरे हुए जीवन में एक सुमन अर्पित करें अंनत आख्यान संहिता दर्शन लोक में भ़मण करें जनसेवा ही मानव सेवा है जो हमारे शरीर में प्राण में रचा बसा है कर्मशील नायक श्री चरणों में समर्पित करिष्यामि नमन वन्दंनीय
् कवि शैलेंद्र आनंद ्
19 फरवरी 2025

©Shailendra Anand #droplets     मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
कवि शैलेंद्र आनंद

#droplets मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स Extraterrestrial life मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स कवि शैलेंद्र आनंद

5202d4dc0755852d26f899f4b703dc8a

Shailendra Anand

रचना दिनांक  18  फरवरी  2025
वार मंगलवार
समय सुबह छह बजे
भावचित्र
्निज विचार ्
्शीर्षक ्
््मन और आत्मा प्राण प्रतिष्ठा सशरीर है जन जीवन में आस है ्
जरा माटी निर्मूलन है घट में बिन है प्राण है््््
््््
मन‌ मूर्ति आत्म प्राण वायु में,
वो प्राण चक्षु खुल गया हो।
 वो मानव जतन भजन,
 संध्या कीर्तन में  रस  बरसाओ,तन मन में,।
जीव ज्ञान ज्योति में श्रंगार अवनि पर,,
 मेरे मन में प्रेम गान में,एक स्वर पुकार है।।
जीवन में आनंद हो प्यारा से जीवन में,,
ईश प्राप्ति होती है तो वह अदभुत 
झलकियां हकीकत में रचती बसती है,,
 दीप्ति नवल भू पर जिंदगी में।।
         कवि शैलेंद्र आनंद 
18 फरवरी 2025 ,,

©Shailendra Anand  Extraterrestrial life प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
   कवि शैलेंद्र आनंद

Extraterrestrial life प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी कवि शैलेंद्र आनंद

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile