Nojoto: Largest Storytelling Platform
shwetagautam4010
  • 6Stories
  • 8Followers
  • 26Love
    40Views

Shweta Gautam

iam eager to learn nd determined

  • Popular
  • Latest
  • Video
5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

ek aurat sab janti h

ek aurat sab janti h #Poetry

5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

'putravadhu'

'putravadhu' #Poetry

5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

मां बदल रही है

मां  अब  दिखती नहीं मैली साडी मे काम करती दिनभर नजर आती है ट्रेंडी जींस पर
अपने लिये भी समय निकाल रही है

 मां बदल रही है

चुल्हे के धुंअे सेअब आंखें नही होती लाल
स्मार्ट किचन मे अब नयी रेसीपीबनती बेमिसाल
जब मन नही होता स्वीगी से पार्सल मंगवा रही है
सच मां बदल रही है

पापा  के सामने हरबात पर हाथ नहीं फैलाती है
ना ही सास और पति की मार खाती है
कंधे से कंधा मिलाकर सारा भार उठा रही है
सच मां बदल रही है

पुराने दिनों का राग नही  सुनाती
सास ,ननंद,जवाई का नखरा नही लेती
नही कहती औरत तेरी यही कहानी
 बेटे को पराठेऔर बेटी को कराटे सिखा रही है 
सच मां अब बदल रही है

मां अब हंसती है,नाचती है, मनमर्जीसे जीती है,समय के साथ बदलती है जैसा चाहे रहती है

पर.......
बच्चे का रोना सुनते ही थम जाते हैं कदम तब लगता है
क्या सचमुच मां बदल रही है??
उत्तर--
मां पुरी बदल रही है, पर उसकी ममता,उसका प्यार नहीं बदला
               और
आज के इस युग में इस बदली हुयी मां की ही जरूरत है...जो समय के साथ, समाज के साथ, बच्चों के साथ, जनरेशन के साथ बदले

क्योंकी बदलाव प्रगती की निशानी है...🙏🙏🙏

©Shweta Gautam badalti hui maa

#hills

badalti hui maa #hills #Poetry

5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

दो अनजाने मिलते हैं, संग-संग मिलकर चलते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।।

पति का नाम भरोसा है, पत्नी का नाम समर्पण
पति-पत्नी एक दूजे पर कर देते हैं सब अर्पण।।

पति के उदास होते ही पत्नी के आँसू निकलते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।।

नोंक-झोंक भी इस रिश्ते की एक निशानी होती है
रूठने और मनाने से मशहूर कहानी होती है।।

जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये कभी ना बदलते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।।

'हम दो-हमारे दो' की घड़ी सुहानी आती है
पुत्र पिता का, पुत्री माँ का बचपन फिर से लाती है।।

सोलह संस्कारों में 'विवाह' को सब शास्त्र श्रेष्ठ समझते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।।

शादी का लड्डू वास्तव में अपना असर दिखाता है
खानेवाला पछताता है और न खानेवाला ललचाता है।।

खाकर पछताने में ही फ़ायदा है, बड़े-बुज़ुर्ग यह कहते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों,  गिरते और संभलते हैं।।

विवाह किया है तो विश्वास करना अपने जीवनसाथी पर
कान देखना, कौआ नहीं,  बात-बात पर मत जाना लड़।।

महल हो या जंगल 'सियारामजी' मिलकर रहते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।।

दो अनजाने मिलते हैं, संग-संग मिलकर चलते हैं
सुख-दुःख के साथी हैं दोनों, गिरते और संभलते हैं।

©Shweta Gautam #HeartBreak
5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

खुद से प्यार करो
और जितने के आप लायक हो
उससे कम पर समझौता मत करो।

©Shweta Gautam #fog
5207441aca9040985ac3ddc26c7361d0

Shweta Gautam

विवाह में गठजोड़ के
बँधन से बँधे हम 
प्रेम में 'जोड़ा' हो पाए,
यह कहना जितना आसान है,
वास्तव में जोड़ा होना 
उतना आसान नहीं है,
जोड़ा होने की पीड़ा
जोड़ा होने की प्रसन्नता
जोड़ा होने की विवशता 
जोड़ा होने का डर
जोड़ा होने की मर्जी
सब अलग अलग बातें हैं !
वास्तव में 'जोड़ा' होने की 
आंतरिक अनुभूति होना बहुत कम 
जोड़ों को नसीब होता है !
जिन्हें नसीब हो गया
वेजोड़े में ही जीते हैं
और ईश्वर के आशीर्वाद से 
देर सबेर जोड़ा होकर ही जाते हैं.
अपने आसपास ढूंढोगे तो
मिलेंगें ऐसे कम जोड़े जो 
कहने भर को जोड़ा नहीं,
वास्तव में जोड़ा हो पाए!
जो जोड़ा हो पाए केवल 
वे ही जान सकते हैं कि
प्रेम में जोड़ा' होकर रहना
बेहद कष्टदायी है !
जो इसमें होने की 
पीड़ा से गुजर कर इसमें बाकि रह जाते हैं
केवल वही सातों जनम 
'जोड़ा' होने का सौभाग्य पाते हैं !

फिर चाहे जोड़ीदार बिछड़ ही क्यों न जाए!

©Shweta Gautam #Glow


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile