Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahipragati5892
  • 12Stories
  • 15Followers
  • 73Love
    192Views

Divyanka Pragati

d_Pragati

  • Popular
  • Latest
  • Video
5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

इश्क पढा है, 
इश्क लिखा है,
 और इश्क देखा है! 
पर इश्क तुम्हारे जैसा होता है, 
कभी सोचा नहीं मैंने!!

©Divyanka Pragati #Rose
5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

national voters day quotes मतदान है हमारा अधिकार क्योकि है ये लोकतंत्र की जान
छोड़ें ना अपना अधिकार मतदान कर चुनें अच्छी सरकार!

©Divyanka Pragati नारा
नारा

नारा नारा #Quotes

7 Love

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

ये जो तुम बार बार  कहते हो ना 
कि किसी के छोड़ जाने से कोई मरता नहीं है...!
तो सुनो!
हां किसी के छोड़ जाने से कहां कोई मरता है..!
पर क्या मरना सिर्फ  जान का निकल जाना होता है..... 
एहसास का खत्म हो जाना, मुस्कुराना भूल जाना, जिंदगी बेरंग सा हो जाना , तन्हाइयों का मुकद्दर बन जाना और जीते जी घुट घुट कर मरना, मरने से कम होता है क्या...

©Divyanka Pragati जो कहते हैं कि किसी के छोड़ जाने से कोई मरता नहीं है,

जो कहते हैं कि किसी के छोड़ जाने से कोई मरता नहीं है, #Poetry

3 Love

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

वक्त दिखता नहीं पर बहुत कुछ दिखा देता है!
जिंदगी का हर मोड़ कुछ नया सिखा देता है!!

©Divyanka Pragati #Books
5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

छुपा लेती हूं

छुपा लेती हूं #Poetry

219 Views

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

Maa  नयनों में शीतल 
धारा जैसी,
गगन में चमकीले 
तारा जैसी।
मेरी हकलाती जुबाँ 
को शब्द देती है
"माँ "
हर गिरते शब्द को थाम लेती है।
मेरे आँसुओं को आँचल में 
पिरोती है,
"माँ" संसार में
सबसे अनमोल होती है।
अब किन शब्दों में बयाँ करूँ,
कि- "माँ" क्या होती...

©Divyanka Pragati मां

मां #Poetry

6 Love

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

"""साथ तुम्हारा,,,,,,

इंतज़ार में एक-एक लम्हा 
          भारी है, 
तेरा तसव्वुर हर शय पर 
          तारी है। 

देख लिया तेरे बिन जी
         कर बस, 
अब तुझ पर मरने की ही
         तैयारी है। 

बातें हैं, यादें हैं, किस्से हैं, 
     मीठे हर पल की, 
तेरे बिन सब कैसी खारी 
          खारी है। 

कुछ अनकही थी, कुछ कह 
             दी है, 
वो बातें अनकही भी कितनी 
            सारी हैं। 

खोये थे हम एक-दूजे में 
         कुछ ऐसे,
  मुट्ठी में जैसे कायनात
          सारी है। 

साथ तुम्हारा, प्यार तुम्हारा 
        जिस पल है, 
    उसमें ही जीवन की 
      खुशियां सारी हैं। 

तुझमें मैं हूँ, मुझमें तुम हो
  ये तो क्या कुछ कम है 
          लेकिन, 
इश्क़ का ये सफर तो
          अपना,
हर वक़्त अब भी जारी है।।

©Divyanka Pragati साथ तुम्हारा....

साथ तुम्हारा.... #Poetry

6 Love

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

मिलता ही नही कोई खरीदार यहां
किसे बेचूँ तकलीफें अपनी!

रहा ही नही कोई अपना यहां,
 बताऊं किसे उलझने अपनी!

ठहर सी गई हूँ ठहराव पर, 
अब दिखती नही राहें कोई!

उतर सी गई हूं पड़ाव पर, 
अब कट जाती हैं रातें कई!

सफ़र में चलते चलते
 गुज़र रहे हैं,,,दिन और रात!

जाने कब से लिए फिर रही हूँ,
अपने दिल के जज़्बात..!

इन्ही जज़्बातों से परे हैं 
मेरी ख्वाहिशें, भावनाएं ,पीड़ाएं!!

कितनी बदल सी गई है ये दुनियां 
अब लगती ही नही दुवायें!

खैर करती हूं कोशिश अब थोड़ा मुस्कुराने की,
समझ ही ना पाई फितरत इस ज़माने की!

©Divyanka Pragati #हिंदी_पंक्तिया
5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

बड़ी खामोशी से कलम का ज़ोर देखा है..
दो पन्नों ने ज़िन्दगी का शोर देखा है...

जब भी जमीन पर कोई समझ ना पाया मुझे..
मैंने तब-तब आसमान तेरी ओर देखा है..!

©Divyanka Pragati आसमान तेरी ओर देखा है...

आसमान तेरी ओर देखा है... #Quotes

3 Love

5210cb9a7475cb973c44a2cf4a86e120

Divyanka Pragati

न शिकायत किसी से
 न इंतज़ार किसी का
 मैं मसरूफ़ हूं...
 उनके ज़िक्र में,,
  उनकी फ़िक्र में,,
और उनकी यादों में।।

©Divyanka Pragati मैं मसरूफ़ हूं उनकी यादों में...

मैं मसरूफ़ हूं उनकी यादों में... #Quotes

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile