Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjoorathod4517
  • 18Stories
  • 110Followers
  • 116Love
    0Views

Sanjoo Rathod

badnam ka koi nam nahi hotha..

  • Popular
  • Latest
  • Video
52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

कुछ चीजों की कदर मकशद से होती है, 
हम तो गुनाह है, जो तुमने किये थे,
आज भी याद आये तुम्हारी तो थाम लेते है खुदको
तुम्हारे इन्तेजार में लोग मेरा जनाजा लिए 
खड़े थे जनाजा##

जनाजा##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

ये कलम के पीछे चुपे हुए शायर तेरी सख्सियत तो दिखा,
क्यु बना फिरता है झूठा तेरी असलियत तो दिखा,
लिख लेता है अपने गुनाहों को कुछ शब्दों 
में,
बाजार में बेचूें उन्हें, तो कोड़ी के मौल भी न बिखा। शायर की कीमत##

शायर की कीमत##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

बेवफाई के बारात में हर कोई बाराती बने 
खड़े थे, 
हम अकेले वफ़ा का सेहरा लिए दूल्हा बने 
खड़े थे। बेवफाई बारात##

बेवफाई बारात##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

तयार है मेरी आँखें बरसनेको,
अब आ भी जाये उनकी याद,
तो कोई गम नही। 😢##

😢##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

आज बहोत दिनों बाद क़लम हाथो में आई है,
तो दोहरा रहा हु अपने गुनाहों को,
कलम के आसुयो के साथ। कलम##

कलम##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

कभी हवायों की तरह छूले तू मुझे,
अपनी जिंदगी का झूठा हिस्सा तो बनाले,
अधूरी जिंदगी है तेरी और कुछ मेरी,
जीने की ख्वाहिश से मुझे आजमाले। आजमाले#

आजमाले#

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

काफिलों की कद्र भी वही होती है,
जिस सख्सियत का जनाजा मक़बूल सा हो। मक़बूल##

मक़बूल##

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

उल्फ़ते जिंदगी न बया करे कोई,
वक़्त का तजुर्बा उसे डूबा देगा। #तजुर्बा#
52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

ये हवा थमजा जरा,एक बात बता, 
तू खरा की में खरा।
तू उधर का उधर तो में इधर का इधर,
कुछ तुझसे जुड़ा तो कुछ मुझसे जुड़ा। #ये हवा#

#ये हवा#

52608b31cfabf6291d5f3c92da58b408

Sanjoo Rathod

आशाओ के किरने कैद कर बैठे थे आखो में,  गहरी नींद में जो थे, 
आजाद करना चाहते थे हम उन किरनो को,  कबक्त सपनो ने घेरा बनाये रखे थे। #आशाओ की किरणें#

#आशाओ की किरणें#

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile