Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyanshnarang6039
  • 26Stories
  • 164Followers
  • 205Love
    0Views

Divyansh Narang

Writer i speak through my writings✍ Instagram|@divyansh_writes snapchat| divyanshu1246

  • Popular
  • Latest
  • Video
52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

एक और शख्स छोड़ कर चला गया तो क्या हुआ 
यह कोनसा पहली बार था हम यह बात पहले 
भी झेल चुके है

दिल को एक आस देकर फिर से उसको ठेस पुहंचाने का खेल हम पहले भी 
खेल चुके है - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

टूटा दिल Day 04 मत पूछो दिल का क्या हाल है अब तो बस हर पल उदास रहता है
ना जाने क्या गम है इसे अगर पूछो तो कुछ नहीं हुआ कहता है

ना किसी को बुलाता है ना किसी से बात करना 
चाहता है
पता नहीं यह किस से खफा हुआ है बस हर वक़्त रूठा रूठा रहता है #December
52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

दर्द बाकी है कहीं अभी दिल में मेरे यह दर्द अब आंसुओं के ज़रिये बाहर क्यों नही आता
जैसा जन्मदिन और त्यौहार बचपन में मनाया जाता था अब वैसा त्यौहार क्यों नही आता

ना कोई उत्सा ख़ुशी और इच्छा रही अब किसी
बात की पहले की तरह
हफ्ते में जिस एक दिन का इंतज़ार रहता था अब वो बचपन जैसा रविवार क्यों नही आता
52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

हर बार मैं वो गुस्से भरा लहजा भूल जाता हूँ तब किसने क्या कहा था
जो भी मेरे खिलाफ हर वो कड़वा शब्द मुझसे 
जिसने कहा था

हर गिले शिकवे भुला कर मैं उस शख्स की मदद करने को त्यार रहता हूँ
और मेरी बारी कहता है के तुझे मेरी मदद करने को किसने कहा था
52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

मत पूछो दिल का क्या हाल है अब तो बस हर पल उदास रहता है
ना जाने क्या गम है इसे अगर पूछो तो कुछ नहीं हुआ 
कहता है
ना किसी को बुलाता है ना किसी से बात करना 
चाहता है
पता नहीं यह किस से खफा हुआ है बस हर वक़्त रूठा रूठा रहता है - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग #Shayari

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

सुना है उनकी ज़िन्दगी में नयी खुशियों का
दौर आया है
पता चला है अब उनसे दोस्ती करने दूसरा कोई 
और आया है
किसी और की खातिर उन्होंने हमसे दूरियां 
बढ़ा दी है
की आज फिर नहीं मिल सकते उनकी तरफ से बहाना एक और आया है - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग #Shayari

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

ki roshan hua hai aaj shehr mera aur har ghar deepak ki roshni se jagmagaya hai

ki sitaare utarkar niche aa gaye aur chaand ka nikhaar bhi saath mein aaya hai - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग #Shayari

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

#Pehlealfaaz काश तुम्हे पता होता कि तुम्हारे चले जाने के बाद मुझपर क्या बीती थी
तुम तो आगे बढ़ गयी पीछे मुड़कर देखा होता की उस वक़्त मेरी क्या स्तिथि थी

मैंने तो ज़िन्दगी भर तुम्हारे साथ रहने का ख्वाब 
देख लिया था
पर मुझे क्या पता था के तुम तो कुछ दिनों 
की अतिथी थी - दिव्यांश नारंग

#Pehlealfaaz

- दिव्यांश नारंग #Pehlealfaaz

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

काश तुम्हे पता होता कि तुम्हारे चले जाने के बाद मुझपर क्या बीती थी
तुम तो आगे बढ़ गयी पीछे मुड़कर देखा होता की उस वक़्त मेरी क्या स्तिथि थी

मैंने तो ज़िन्दगी भर तुम्हारे साथ रहने का ख्वाब 
देख लिया था
पर मुझे क्या पता था के तुम तो कुछ दिनों 
की अतिथी थी - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग #Shayari

52bdb2ed635fec6162081992f696e93c

Divyansh Narang

जिन लोगों से सिर्फ दुःख मिले अब उनसे हमेशा के लिए मुख मोड़ लिया
जिन रास्तों पर जाने से रूह को तकलीफ मिलती थी अब वहां जाना भी छोड़ दिया
जो खुशियां कहीं दूर सी हो गयीं थी मेरी 
ज़िन्दगी से कभी
अब उन खुशिओ ने भी ख़ुशी ख़ुशी मेरी ज़िन्दगी 
से नाता जोड़ लिया - दिव्यांश नारंग

- दिव्यांश नारंग #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile