Nojoto: Largest Storytelling Platform
shristidixitbhad2901
  • 91Stories
  • 31Followers
  • 1.1KLove
    1.8KViews

rrrrrr

💕💞

  • Popular
  • Latest
  • Video
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी

मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी।

©Royal jaat.
  #Sukha
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

बिना तेरे शहर का शहर वीरान रहता है,
बिछड़ के तुझसे हर रास्ता सुनसान रहता है,
वो तुझे तुझसे ज़्यादा प्यार करता है,
जो तेरे सामने अक्सर अंजान रहता है।

©Royal jaat.
  #kitaab
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो!

©Royal jaat.
  #chaandsifarish
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के 

वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के !

वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं 

तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के !!

इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन 

देखे हैं हम ने हौसले पर्वरदिगार के !

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया !!

तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के 

भूले से मुस्कुरा तो दिए थे वो आज 'फ़ैज़' !

मत पूछ वलवले दिल-ए-ना-कर्दा-कार के!!

©Royal jaat.
  #Barsaat #zindgi #Life #Life_Experiences #loV€fOR€v€R #Zindagi

#Barsaat #zindgi Life #Life_Experiences loV€fOR€v€R #Zindagi

52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr



अपनी रुसवाई का थोड़ा तो विचार लो।
एक बार इस बदन को शीशे में निहार लो।

प्रेम या नफरत किसी के काबिल नहीं।
इस दिवालिया दिल को कोई तो उधार दो।

कुछ नहीं किया गलत सुन प्यार के हवाले से।
उस जवां बिखरी रात का तुम रंग जरा निहार लो।

इश्क़ वो कश्ती जो ना बहती तेज धार में।
बहाके सारी कश्तियाँ भूल तुम सुधार लो।

तबाह करने से पहले कह देते इक बार तुम।
लो मेरी हसीन यादों से जिंदगी गुजार लो।

©Royal jaat.
  #berang #sadlovequotes #love4life #Jindagi #gaalib❤️#gaalib❤️ #healing__heartt
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr



खुद पर अहसान किया हमने

मन को बहलाके खुद पर अहसान किया हमने।
पर सच कोई नज़रों से अनजान किया हमने।।

इक उछलती लहर से लग जाता खुशियों का मेला।
कश्ती किनारे ले जाके समंदर वीरान किया हमने।।

सस्ती हुई हँसी जो कीमती दर्द बन बैठा।
यादों से कर खिलवाड़, खुद का नुकसान किया हमने।।

तहस नहस सारे सपने इन सूनी सूनी रातों में।
सुबह बिस्तर के हालात से यह बयान किया हमने।।

©Royal jaat.
  #shabd #tanha #tanhadil #Tanhasafar
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

तुझे तेरे हुस्न की किमत ना मिली
सूरत तो मिली बहुत सही सीरत ना मिली

महफ़ूज हैं तेरे जज़बात तुझे में ही कहीं
लाचार जवां उम्र से शरारत ना मिली

गुमराह करती तुझे तेरी जवानी हर राह
क्यों की चाह तो मिली बहुत पर नफरत ना मिली

जाऊँ इधर या उधर सोचती हर मोड़ पर
पनाह तो मिली बहुत पर हिफाजत ना मिली

©Royal jaat.
  #ManKeUjaale #sadlovestory #dard_e_mohabbat #dardadil
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

tanha dil tanha Safar.💔

©Royal jaat.
  #sadShayari #folowme pls.
52c095ae3fe720300bd42f95adc5e67e

rrrrrr

#LO√€

LO√€ #Shayari

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile