Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishektiwari7231
  • 12Stories
  • 30Followers
  • 68Love
    121Views

ABHISHEK TIWARI

समाज को बिना शोर किए जो समझाएं समझना यह ताकत केवल लेखक की कलम में है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

एक शख्स के जाने से औरत की जिंदगी कितनी मायूस हो जाती है
जैसे शादी का समारोह हो और बिजली चली जाती है।
उसके घाव पर मिर्च का पानी लगाती है
जब दुनिया उसे विधवा बुलाती है।
जब समाज उस पर अनगिनत पहरे लगाता है
तो संघर्ष की कहानी का मोड़ एक खाई बनाता है।
जिंदगी के इस मोड़ पर वो अपने और पराए में फर्क भूल जाती है
क्योंकि दोनों से उसे कोई आश नजर नहीं आती है।
लेकिन जब मां अकेली हो तो कहानी एक मीराबाई सी हो जाती है
 लाख बेड़ियों के बावजूद वो अपनी जिम्मेदारी का बोझ बखूबी निभाती है।
मानो जिंदगी के इस बोझ पर दूसरा सैलाब टूटता होगा
जब अपनों और पराएओ ने उसके दामन पर चरित्र का खेल रचा होगा।
चारदीवारी और अंधेरे के इस सन्नाटे में कितना तड़पती होगी
जब अपनी जिंदगी में इतना फर्क देखती होगी।
यूं तो जब वो रोती है तो अब आंसू नहीं निकलते हैं
लेकिन अंदर के बहाव से सागर भी फीके पड़ते हैं।
अपने बच्चों के सामने जो हमेशा मुस्कुराती है
उनकी जिंदगी से अंधेरे का हर एक साया हटाती है।
यूं तो उसकी शक्ल,सूरत,योवन, जिंदगी का हर एक रंग तक घट जाता है
बढ़ता हुआ तो केवल संघर्ष का पहाड़ ही नजर आता है।
कभी-कभी तो उसकी चप्पल तक घिस जाती है, जब जिंदगी उसे
कोर्ट,कचहरी,थाने,अदालत तक का सफर बिना किसी गुनाह के करवाती है।
वैसे हर एक मां के संघर्ष की कहानी एक होती है
लेकिन उसके लिए कहानी हवाओं में चिराग जैसी होती है।
सबके बीच उसे अपना किरदार निभाना पड़ता है
सफेद चादर है और पानी के दाग से भी डर लगता है।
रोकता हूं कलम वरना उम्र कम पड़ जाएगी
शायद वक्त के साथ ये दुनिया भी बदल जाएगी।
अपनी कलम से हर एक विधवा मां का संघर्ष लिख रहा हूं
इस मातृ दिवस पर हर मां को नमन कर रहा हूं।

                                            ~ABHISHEK TIWARI Maligram Yadav GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI Arun Sharma Pranali S Indrajeet73 Dee...  DEVENDRA KUMAR (देवेंद्र कुमार) 🙏  Maligram Yadav GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI Kapil Nayyar Prince Singh Rajpoot Sachin Ahir

Maligram Yadav GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI Arun Sharma Pranali S Indrajeet73 Dee... DEVENDRA KUMAR (देवेंद्र कुमार) 🙏 Maligram Yadav GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI Kapil Nayyar Prince Singh Rajpoot Sachin Ahir

10 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

आज महफिल में तुमसे तमाशे की यू उम्मीद ना थी
सोचा मिले हैं एक अरसे से तो भुला के शिकायतें बातें कुछ नई होंगी
लेकिन पहले तो थी केवल तमाशे में डिग्री अब तो पीएचडी कर ली।


                             ABHISHEK TIWARI ✍️✍️

7 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

जलियांवाला बाग हत्याकांड:- 


यहाँ कोकिला नहीं, काग हैं, शोर मचाते,
काले काले कीट, भ्रमर का भ्रम उपजाते।

                             कलियाँ भी अधखिली, मिली हैं कंटक-कुल से,
                             वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे।

                              परिमल-हीन पराग दाग़ सा बना पड़ा है,
                              हा! यह प्यारा बाग़ खून से सना पड़ा है।

                             ओ, प्रिय ऋतुराज! किन्तु धीरे से आना,
                              यह है शोक-स्थान यहाँ मत शोर मचाना।
 
                               कोकिल गावें, किन्तु राग रोने का गावें,
भ्रमर करें गुंजार कष्ट की कथा सुनावें।
 
कोमल बालक मरे यहाँ गोली खा कर,
    कलियाँ उनके लिये गिराना थोड़ी ला कर।

                               तड़प तड़प कर वृद्ध मरे हैं गोली खा कर,
                               शुष्क पुष्प कुछ वहाँ गिरा देना तुम जा कर।

                                यह सब करना, किन्तु यहाँ मत शोर मचाना,
                                यह है शोक-स्थान बहुत धीरे से आना।



                                           ~सुभद्रा कुमारी चौहान जलियांवाला बाग हत्याकांड

जलियांवाला बाग हत्याकांड

5 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

क्या सरहद पर जाकर लड़ना है या आग में तुमको जलना है
देशभक्ति के नाते केवल घर में ही तो रहना है।
सड़कों पर पहरेदारों से सीखो उन बेबस परिवारों से
उन योद्धाओं का ध्यान करो जो मौत से आज है खेल रहे
जो देश के खातिर आज वतन की गोली सी है झेल रहे।
ना माने गर देशवासियों तो फिर घोर प्रलय आ सकती है
जो ना सोचा हो सपनों में स्थिति उस मंजर तक जा सकती है।
रुके रहो घर में ही यू मौत को ना तुम दावत दो
मानो या ना मानो फिर तुम चाहे देश को खाक करो।
जितनी तुम देर करोगे उतना यह तड़पाएगी
सोचो फिर आर्थिक स्थिति की मार कहां तक झेली जाएगी।
जिसे जरूरत हो जिसकी हो तुम पर वो तो दान करो
घर में बैठो स्वस्थ रहो तुम देश पे ये एहसान करो।
रखो हौसला जीतेंगे हम इस बेबस बीमारी से
करो प्रतिज्ञा न बढ़ने देंगे अपनी पूरी तैयारी से।

                                               ABHISHEK TIWARI ✍️✍️
                                           B.Tech (EE) 4TH YEAR जरूरत अभी की

जरूरत अभी की

3 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

अहमियत बता के तुम यू ना जाया करो
हम अदा करेंगे तुम अपनी कीमत बताया करो।

                                 अभिषेक तिवारी ✍️✍️ #poor

4 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

शीर्षक:- शायद कुदरत का मांगा वरदान कोरोना..


सदियों के बाद हवाओं ने जो रुख बदला है
लगता है शायद ये कुदरत का ही तो बदला है।
अरसे से थी तमन्ना कि इन हवाओं में घुला जहर कम कैसे हो
आदमी सोचता रहा जनाब, कुदरत ने वो किया जो उसे करना है।

                                                  अभिषेक की कलम से ✍️✍️ #Morning कुदरत को वरदान:-कोरोना

#Morning कुदरत को वरदान:-कोरोना

3 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

घर गुलज़ार, शहर सुने
बस्ती में कैद हर हस्ती हो गई।
आज फिर जिंदगी महंगी
और दौलत सस्ती हो गई। #sunlight

6 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

जो खानदानी रईस है मिजाज रखते हैं नर्म अपना।
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है।।
जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा कि आकर बैठे हो पहले कद में।
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी ये शोहरत नई नई है।। #feather

5 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

दुनिया के दिखाए रंगों का तमाशा जब देखूं।
तो सोचा आईना अगर दिल में हो तो जमाना क्या देखूं।।
बात फुर्सत से हो तो अफसाने का अंजाम देखूं।
लगा अंधेरे में हो उजाला तो उजाला क्या देखूं।।
और जिस दरवाजे से खुले मेरे सारे रास्ते।
उस दरवाजे पर भला मैं अब ताला कैसे देखूं।।


                                          Abhishek Tiwari ✍️✍️
                                 Lockdown Time utilities time

utilities time

2 Love

537772d82e478e1d6a3b4d7449e605b7

ABHISHEK TIWARI

#inspirational. better chance for us to do something great & prove our life having significant

#inspirational. better chance for us to do something great & prove our life having significant

148 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile