Nojoto: Largest Storytelling Platform
aaditya4126
  • 17Stories
  • 35Followers
  • 60Love
    0Views

A.Aditya

  • Popular
  • Latest
  • Video
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

मैं नहीं जो हार कर
हार से हूँ डर रहा

खामियों को देखकर
उनसे ही तो डर रहा
राह तो मंजिल की थी 
पर कहा मैं चल रहा

मैं नहीं जो हार कर
हार से हूँ डर रहा 

क्या कमी जान कर भी 
कमियों में ही ढल रहा
साथ मेरे है उदासी
कब से संग जो चल रहा

मैं नहीं जो हार कर
हार से हूँ डर रहा

जीत  की भी है ख़बर 
वो बहुत ही दूर है
फिर भी उसको पाने मैं 
देर तक हूँ चल रहा

मैं नहीं जो हार कर
हार से हूँ डर रहा

नाम हो नाम एक दिन
काम ऐसा कर रहा
देख कर सच्चाई सब की
झूठो में था पल रहा

मैं नहीं जो हार कर
हार से हूँ डर रहा

53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

थी हालातों से मजबूर
तभी तो दिल तोड़ा मैंने

माँगता नही कुछ भी
उसके सिवा रातों को
हर वक़्त चाहता था
की उनके दायरे ही रहे

थी आदतें बिगड़ गई
तभी तो साथ छोड़ा मैंने

नागवारा थी दूरियां
मुश्किल तो हुई ख़ामख़ा
समझया ख़ुद को मुद्दत से
अच्छा है कि फासले ही रहे

थी ना मंजूरी सब की 
तभी तो मुँह मोड़ा मैंने #मैंने
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

रद्दी कह कर जिसे फेकता हो
कभी कभी उन्हीं रद्दी में 
अपनी क़िस्मतों की टटोलते हो

53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

कमी नही है फिर भी दिल उदास  है
कैसे बतलाऊँ की एक अधूरी सी प्यास  है
बस मुस्कुरा रहा हूँ औऱ मुस्कुराता रहूँगा
कैसे कहूँ दूर रहकर भी दिल उसके पास है #दूर
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

क्या तुम  इस बात से वाकिफ़ नही
की कई रंग देखती है ज़िन्दगी

तुम्हें जब लगें की हमसफ़र है
तभी तुमसे नज़र चुराती है जिंदगी

मेरे गम और अपनी खुशियों
पर क्यों इतराते हो
वाकिफ़ होना हँसने से
ज़्यादा रुलाती है ज़िन्दगी

भले ही आज तुम्हारा है पर
वक़्त हम पर भी मेहरवान होगी
कई जीते हुए  खिलाड़ियों को 
बेरहमी से हारती है जिंदगी

जिसे पर तुम एतबार हर बार करते हो
ये मत कहना के वो ग़द्दार नहीं
हर रोज़ नए पुरानो की 
असलियत बताती है जिंदगी

हर फैसला बड़े आराम से करो
दुनियां बड़ी  बेवफ़ा है
कुछ ग़लत फैसलों की
खामियाज़ा चुकाती है ज़िन्दगी

एक शिकायत मुझे भी 
इस ज़िन्दगी से हर बार है
किसी के लिए बड़े आराम से 
किसी को ताउम्र सताती है ज़िन्दगी #ज़िन्दगी
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

दिखवे का प्यार और सच्चा प्यार करने में अंतर है 
दिखवा सिर्फ़ प्यार दिखयेगा की वो ही प्यार करता है
सच्चा प्यार अंजान होकर भी प्यार  निभायेगा #love
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

वो झूठी थी या मुझे सच से इनकार था
मतलब ही सही पर कुछ देर का तो प्यार था
समझ नही सका कि  खामियां किस में थी 
सब होने के बाद खबर हुई कि एकतरफा प्यार था #tum
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

चंद सवाल तुम करो 
मैं बस सुनता रहूँ
कुछ देर और रुको
मैं बस देखता  रहूँ
की ज़माना दीवाना है 
तम्हारे दीदार का
दो इजाज़त मुझे
मैं प्यार करता रहूँ #तुम्हें
53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

सच कहता हूँ

एक दिन मैं भी कुछ ऐसा लिखूंगा
जिससे मेरा भी दीवानों में नाम होगा

कुछ वक़्त देर ही सही तो क्या 
मेरा हर वक़्त अब उनके नाम होगा

अगर ना हुआ उसका तो सच मानो  
ख़ुद का ख़ुद पर हर वक़्त इल्ज़ाम होगा

आगाज़ करता हूँ होशोहवास में
इस बार नही हर बार नही बार बार
इश्क़ की गलियों में  हर आशिक़ों का
इश्क़ के  लिए यही पैग़ाम होगा # नाम होगा

# नाम होगा

53b56127100a5fedbe81ac394dd23838

A.Aditya

हर बार गलतियां हम करते है
क्यों कि हम लड़के हैं ना
हमारी कोई सुनता नही 
क्यों कि हम लड़के है ना
खुशियां छंट कर सारे गम हमारे
क्यों की हम लड़के है ना
सब तुम्हारे बस हम अकेले 
क्यों कि हम लड़के है ना #हम लड़के हैं ना

#हम लड़के हैं ना

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile