Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranyadav6172
  • 24Stories
  • 45Followers
  • 225Love
    0Views

kiran yadav

जिंदगी की किताब के किसी पन्ने पर वो नहीं है शामिल... पर किताब के किसी लफ्ज़ से होने नहीं दिया है धूमिल ll कभी नजर भर हमने उन्हें देखा ही नहीं पर निगाह से कभी ओझल नहीं होती उनकी तस्वीर निराली है ll कोई ख्वाब उन्हें लेकर हमने सजाए तो नहीं ... पर बड़ी शिद्दत से उनको ख्वाबों में पाया है मैंने ll कभी दीवानगी तो हमने की ही नहीं पर यकीनन दीवानों सा चाहा है उनको ll ख्वाइश नहीं है हमें उनसे कुछ भी पर अपनी ख्वाहिशों में उन्हें ही सजाया है हमने ll

  • Popular
  • Latest
  • Video
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

🌹🌹 HAPPY ANNIVERSARY 🌹🌹

ना जाने किस बंधन में बंधने लगे हम
तेरा साथ पाकर खुद से जुदा होने लगे हम
खो दो खुद को इस तरह मेरी आंखो में
जुदा होके भी कभी तुझ्से बिछड़े न हम
तेरे साथ होने से खुश हो जाते हैं हम
ये कैसी ताकत हैं तेरे मोहब्बत की,
खुद को तेरे पास महफूज समझते हैं हम।
तेरे नाम से जो मेरे चेहरे की रौनक बढ़ जाती हैं
लोगो को लगता हैं की कितने दौलत मंद हैं हम
तेरी खुशबू, तेरा एहसास, और बेशुमार मोहब्बत
बस यूंही चलते रहे साथ एक दूजे के हम
चलो दूर कहीं एक आशियाना बनाए
मैं और तुम जहां हम हो जाएं
परवाह ना हो वहां किसी की भी,
तेरी बाहों में  इस तरह हम महफूज हो जाए।

©sauhin #Love
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

की थी दोस्ती तुझसे मकसदे इबादत मकसदे हिफाजत के लिए, किसे पता था मोहब्बत हो जाएगी । वक्त का फेरा तो देखिए जनाब ये बदला भी तो यू की एक दूसरे की शक्ल देखना तक गवारा ना हुआ ।किसे पता था खुशियां आसुओं में बदल जाएगी। मंजर बदल गया। कुछ यूं हुआ की कुछ ख्वाब अधूरे रह गए कुछ ख्वाहिशें पूरी हुई, मोहब्बत ने फिर करवट ली और हमारी दूरियां नजदीकियों में बदली, करीब आए तो समझ आया जुदा है एक दूसरे से मगर हालात एक जैसे है, ना मोहब्बत उधर कम है ना सितम इधर कम है। उम्मीद - ए- खुदा अब भी कायम है, क्यूकी हमारा मजबूत रिश्ता किसी कमजोर धागे से आज भी जुड़ा है।

©sauhin #Love
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

नन्हीं नन्हीं शरारतों में झलक रही थी
 फूलों सी खिल रही थी 
लफ्जों में ढल रही थी
 शकले बदल रही थी 
मेरी जिंदगी मुझ में कुछ इस कदर मचल रही थी।।

पैदल तो कभी तेरे पांव से चल रही थी
 आंखों में मचल रही थी 
नज़्मों में निकल रही थी
 धूप सी खिल रही थी 
मेरी जिंदगी मुझ में कुछ इस कदर मचल रही थी।।

झूले से फिसल रही थी
 चिड़ियों सी चाहक रही थी 
शाम सी ढल रही थी 
दिल के रास्ते जहन में उतर रही थी
मेरी जिंदगी मुझ में  कुछ इस कदर मचल रही थी।।

©kiran yadav shadow of luv❤️

541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

आसान मंज़िल , इंसान को समझदार बनने के लिए अपने अंदर बस दो ही गुण विकसित करने होते हैं, पहला ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ना और दूसरा कम से कम बोलना, बस इतना ही....

©kiran yadav shadow of luv❤️ #WForWriters
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो
कभी ना कभी तो ठुकराया गया होगा।।

©kiran yadav shadow of luv❤️ #WinterFog
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो....
जिसे जितना साथ देना है,
वो उतना ही निभाएगा....!!

©kiran yadav shadow of luv❤️ #Irrfan
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

एक ही किताब के दो पन्ने से हम दोनों एक दूसरे से अलग अलग पर जुड़े हो चाहतों, जज्बातों और इबादतों से मिलकर तो एक हो गए। मगर ना जाने क्या अधूरा रह गया......... शायद ख्वाब थे।

©kiran yadav shadow of luv❤️ #freebird
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

चारो तरफ रौशन हैं शहर, मन में एक गम का अंधेरा हैं। उसके होने का अहसास कोई रोशनी सा और इस वक़्त मेरे घर में धुंध का डेरा है। काश! वो हमे याद करते इस तरह जैसे उन्हें सोचते सोचते किया हमने सवेरा हैं।

©kiran yadav shadow of luv❤️ #Lights
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

दिया और बाती जैसा है तेरा मेरा रिश्ता  अलग अलग हो दोनों तो एक का भी मोल नहीं और मिल जाए तो जहां रोशन रोशन।
हैप्पी दीवाली।।

©kiran yadav shadow of luv❤️ #diwali2020
541c5404ac85facb31608e3ab6aa4f61

kiran yadav

उनसे रिश्ता ना जाने कैसा जुड़ गया। साथ कुछ पल के लिए चले थे अब आसरा उम्र भर का हो गया। ना उनके हो सकते हैं ना उनसे दूर रह सकते है। ये कैसी कसमकश में दिल पड़ गया।

©kiran yadav shadow of luv❤️ #withyou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile