Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaymehra7754
  • 59Stories
  • 34Followers
  • 509Love
    51Views

Ajay Mehra

annoying ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Video
547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

तू साथ था मेरे हमसफ़र बनकर,
गमों का नाम नहीं ,खुशियों का दौर था,
 ख्वाब टूटा तो आंखें खोल के देखा,
  बस तेरी तस्वीर थी, तू कहीं और था।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

तेरे बाद भी कोई सफर अधूरा नहीं होगा,
अफसोस कि तू मेरा हमसफ़र नहीं होगा।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

पहले हम दोनों दोस्त थे,
फिर मुझे प्यार हुआ,
अब हम अजनबी हो गए।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

पतंग जिंदगी की जब तक उड़ती है आसमां में,
वाह-वाह तभी तक होती है इस जहां में।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

अब मेरी बातें तुम तक पहुंचती नहीं,
हमसे दूर क्या हुए तुम तो खुदा हो गए।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

यूं तो गुजर रही है ज़िन्दगी तुम्हारे बगैर भी,
तुम साथ होते तो बात कुछ और होती।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

मुश्किलों में कोई साथ हो ना हो,
नाकामियों का हर तरफ शोर होगा,
हासिल करना ही है कुछ तो थोड़ी शौहरत करलो,
 हर आदमी खुद ब खुद तुम्हारी ओर होगा।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

मुस्कुराते लब मेरे खामोश हो गए,
भरी महफिल में जब तेरा नाम आया।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

तेरा रूठना, तुझे मनाना मेरा, अब बस ख्वाबों में होता है,
तेरे जाने से ये मालूम हुआ, इश्क़ में ऐसा भी होता है ।

547314c34a5170572b62260f7da4d86a

Ajay Mehra

हवा का झोंका आता है, पैगाम तुम्हारा लाता है,
रिमझिम सी बरसातों में, सीने से लग जाता है,
लिपटा मुझसे चिपटा मुझसे, रो-रोकर ये बताता है,
इतना याद करते हैं तुम्हें, मुझको रोना आ जाता है!

याद वही आते हैं अब, शामें वो और गुजरे दिन,
फिर से मुश्किल हो जाता है, तन्हा जीना मेरा तेरे बिन,
धड़कन फिर बढ़ जाती है,आंखों में नशा सा छाता है,
सपने जैसा टूटकर, बेरंग मुझे कर जाता है!


नींद नहीं आती है मुझे, तुमसे ऐसा क्या नाता है,
कांच सा दिल ये टूटता है, पानी सा लहू बह जाता है,
लिपटा मुझसे चिपटा मुझसे, रो-रोकर ये बताता है,
इतना याद करते हैं तुम्हें, मुझको रोना आ जाता है!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile