Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjeetkumar6379
  • 37Stories
  • 59Followers
  • 155Love
    0Views

Sanjeet Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

 किसी के लिए इश्क तो किसी के लिए फ़रेबी हैं....

ये तारीखें फरवरी हैं..  

कपड़े उतरेंगे इश्क के नाम पे,, 

फिर गटर में बहेंगे या गोद में रहेंगे... 
             मर्जी तुम्हारी हैं....

किसी के लिए इश्क तो किसी के लिए फ़रेबी हैं.... ये तारीखें फरवरी हैं.. कपड़े उतरेंगे इश्क के नाम पे,, फिर गटर में बहेंगे या गोद में रहेंगे... मर्जी तुम्हारी हैं.... #nojotophoto

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु #NojotoQuote

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

सीने में दर्द तेरा छुपाता रहा... 

मगर झोके से ख्याल तेरा आता रहा है... 

पुर्णमाषी की चाँद सा तेरा शबाब,, 

ख्याल में बादलों को मैं छुपाता रहा... 

चिलमन से बुनते रहे तुम,, 

मन्नतों में तुम्हें, मैं मांगता रहा... 

       जब दीदार -ऎ -तिश्नगी बढ़ी,, 
       स्वप्न में साये को मिलाता रहा... 

तुमने तो सदा कांटे बिछाए थे राह में,, 

राही मैं, हमेशा नया फूल खिलाता  रहा... 

तेरे सितम भी दीदार -ऎ -चाँद लागे,, 

इसी कश्मकस में, संगदिल हर सितम सहता रहा... 

नगमें वो मोहब्बत के,, गुजरे जमाने हो गए,,

मेरी आशिकी गीत अब तक वही गाता रहा... 

            गैरों से थे, अपनों में,, 
दिल -ऎ -आशिकी में क्या -क्या खोता रहा... 

           रब से है अपना राब्ता,, 
दुवाओं से सदा तेरी खुशीयाँ मांगता रहा... 

बड़े नाकिस्म सी हवा चली है इश्क के आसमां में,, 

उसने आगाह किया था,, हंस के मैं टालता रहा.. 

तिनके सा बिखर जाने तक शख्सियत नहीं अपनी,, 
      ठोकर जब -जब लगा अक्ल भी आता रहा... 

आना कभी, सब है यहां,, भुली बिसरी यादें,, 

              तू हर दौर भुलाता रहा,, 
              मैं हर दर्द संजोता रहा.. 

               👁sanjeet kumar👁 #NojotoQuote सीने में दर्द तेरा छुपाता रहा... 

मगर झोके से ख्याल तेरा आता रहा है... 

पुर्णमाषी की चाँद सा तेरा शबाब,, 

ख्याल में बादलों को मैं छुपाता रहा...

सीने में दर्द तेरा छुपाता रहा... मगर झोके से ख्याल तेरा आता रहा है... पुर्णमाषी की चाँद सा तेरा शबाब,, ख्याल में बादलों को मैं छुपाता रहा...

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

अब तेरी याद आएं  न शायद.... 

             ख्वाब हो जाएं वो लम्हें शायद.... 

            कभी तन्हाईयों में जरूर सोचेंगे,, 

           मगर लवो पे तेरी नाम आएं न शायद... 

           हर किसी के जिगर में झांक के देखना तुम,, 

             तुझे हमसा दिल मिल जाएं कहीं शायद... 

           दुर से ही तुम्हें देखता रहा एक अर्सा,, 

      सोचा इसी बहाने खत्म हो जाए फासले शायद... 

              तुम दुविधाओ में बने रहे महजबीन हमसे,,

             मेरा एतबार ही धोखे में रह गया शायद... 

                     चलो अब ये भी नहीं मुमकिन,, 

                    जख्म दिल का कभी सिले शायद... 

                 रूसवायों से दिल खफ़ा है इतना कि,, 

        सच्ची मोहब्बत को भी दिल तरजीब ना दे शायद... 

                 👁sanjeet kumar👁 #NojotoQuote अब तेरी याद आएं  न शायद.... 

             ख्वाब हो जाएं वो लम्हें शायद.... 

            कभी तन्हाईयों में जरूर सोचेंगे,, 

           मगर लवो पे तेरी नाम आएं न शायद...

अब तेरी याद आएं न शायद.... ख्वाब हो जाएं वो लम्हें शायद.... कभी तन्हाईयों में जरूर सोचेंगे,, मगर लवो पे तेरी नाम आएं न शायद...

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

जख्म गर रुसवाईयों का है तो, 
उसे सीने में ही दफ़्न कर दो...! 

बाहर लोग आपके जज्बातो को तमाशेबीन कर देते हैं...! #NojotoQuote जख्म गर रुसवाईयों का है तो, 
उसे सीने में ही दफ़्न कर दो...! 

बाहर लोग आपके जज्बातो को तमाशेबीन कर देते हैं...!

जख्म गर रुसवाईयों का है तो, उसे सीने में ही दफ़्न कर दो...! बाहर लोग आपके जज्बातो को तमाशेबीन कर देते हैं...!

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

यूँ खफ़ा ना होया करो मेरी जाँ....

            हर शक्ल में ढूँढ़ता हूँ तुम्हीं को,,, 

                  ख्वाईशो से बढ़कर हो,, 

         सजदे में मांगा है तुम्हें.... 

         कलमा पढ़ू या सजदा करू,, 
                 या,,
मुरली -मुरारी सा चाहूं तुम्हें... 

तुझसा हंसी मुखड़ा दुजा दिखता नहीं जहाँ में,, 

         इससे भी ज्यादा क्या चाहूं तुम्हें.....!!! #NojotoQuote यूँ खफ़ा ना होया करो मेरी जाँ....

            हर शक्ल में ढूँढ़ता हूँ तुम्हीं को,,, 

                  ख्वाईशो से बढ़कर हो,, 

         सजदे में मांगा है तुम्हें....

यूँ खफ़ा ना होया करो मेरी जाँ.... हर शक्ल में ढूँढ़ता हूँ तुम्हीं को,,, ख्वाईशो से बढ़कर हो,, सजदे में मांगा है तुम्हें....

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

रो देता हूँ मैं,, 
कि अपनी आँखें सुजा लेता हूँ... 

गमों का नहीं मिलता कोई शागिर्द,, 
            तो खुद ही खुद को बहला लेता हूँ.... 

बड़े नाकिस्म का दौर चल रहा है,, 
             अपने मंजर का... 

जब मर्जी तिंका समेट लेता हूँ,, 
जब मर्जी आंधियों से आशियाँ उड़ा लेता हूँ... रो देता हूँ मैं,, 
कि अपनी आँखें सुजा लेता हूँ... 

गमों का नहीं मिलता कोई शागिर्द,, 
            तो खुद ही खुद को बहला लेता हूँ.... 

बड़े नाकिस्म का दौर चल रहा है,, 
             अपने मंजर का...

रो देता हूँ मैं,, कि अपनी आँखें सुजा लेता हूँ... गमों का नहीं मिलता कोई शागिर्द,, तो खुद ही खुद को बहला लेता हूँ.... बड़े नाकिस्म का दौर चल रहा है,, अपने मंजर का...

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी...

न कहीं भीड़ था, ना कहीं अकेला चला... 

परछाई के साये में गुजरता रहा ज़िन्दगी,,, 

यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी... 

         मुफ़लिसी में मयस्सर हो गया मेहमां...

आव -ऎ -आईना की जुस्तजू में,
                  कारवाँ गुजार गया मेहमां...

मन्नत -ऎ -फरियाद अर्श तक पहुंचा,,

            खिंजा कि शाम में,, 
गुलशन गुजार गया मेहमां....! यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी...

न कहीं भीड़ था, ना कहीं अकेला चला... 

परछाई के साये में गुजरता रहा ज़िन्दगी,,, 

यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी...

यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी... न कहीं भीड़ था, ना कहीं अकेला चला... परछाई के साये में गुजरता रहा ज़िन्दगी,,, यूँ तन्हा अकेला गुज़रता रहा ज़िन्दगी...

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

तुम कहाँ पड़े हो...! 

             किसकी आस में खड़े हो,,, 

सफ़र में हो सुनसान डगर मिलेगा...! 

              कोई नहीं है हम -राही... 

इस हताश से बाहर निकलो तुम,, 

            ""साया हैं ना""
साथ तुम्हारे,,, 
साये को हमसफ़र बनाओ तुम...! 

यही सफ़र हैं, दुनिया -जहाँ जानने को... 

             मंजिल पर पहुंच के देखो,, 

मालिकयात बैठे हैं,, पीड़ा बाँटने को...! 

             हाल जानने को,, सवाल जानने को....!!! तुम कहाँ पड़े हो...! 

             किसकी आस में खड़े हो,,, 

सफ़र में हो सुनसान डगर मिलेगा...! 

              कोई नहीं है हम -राही...

तुम कहाँ पड़े हो...! किसकी आस में खड़े हो,,, सफ़र में हो सुनसान डगर मिलेगा...! कोई नहीं है हम -राही...

54cd553aa48493b6fdec001103d121de

Sanjeet Kumar

वफ़ा खो गई... जफ़ा हो गई..... 

             ज़ख़्म तस्सवुर -ए -दवा हो गई......

घुटन, तड़प, बेचैनी... सब है यहां.... 

            तेरी याद है, कि दिल्ली की हवा हो गई.... वफ़ा खो गई... जफ़ा हो गई..... 

             ज़ख़्म तस्सवुर -ए -दवा हो गई......

घुटन, तड़प, बेचैनी... सब है यहां.... 

            तेरी याद है, कि दिल्ली की हवा हो गई....

वफ़ा खो गई... जफ़ा हो गई..... ज़ख़्म तस्सवुर -ए -दवा हो गई...... घुटन, तड़प, बेचैनी... सब है यहां.... तेरी याद है, कि दिल्ली की हवा हो गई....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile