Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalirana5546
  • 10Stories
  • 20Followers
  • 276Love
    4.9KViews

Anjali Rana

  • Popular
  • Latest
  • Video
55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

जीवन में किसी को सब, तो किसी को कुछ मिलेगा ,
सब को जीवन में ,सबकुछ नहीं मिलता।। 

                            अंजली राणा 
       
                                    

In life, 
some will get everything and some will get something; 
not everyone gets everything in life.

©Anjali Rana #CupOfHappiness  motivational story in hindi

#CupOfHappiness motivational story in hindi #Motivational

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

White आशियाने की तलाश 

काट लाया में वो पेड़, 
अपना आशियाना बनाने को, 
जिस पेड़ पर किसी बेजुबान का आशियाना था।
एहसास इस बात का मुझे तब हुआ,
जब उस बेजुबान पक्षी ने मेरे घर के छत पर, 
उसी जगह फिर अपना घर बनाया,
जहां उस पेड़ की कटी लकड़ी लगी थीं। 
अनगिनत आशियाने उजाड़ दिए हमने, 
बनाने को अपने आशियाने, 
आओ एक पहल ये भी करते हैं, 
बनाते हैं कुछ आशियाने उनके लिए, 
उजाड़े हैं जिनके आशियाने, 
अपना आशियाना बनाने के लिए, 
आओ लौटाए पेड़ लगाकर, 
उन बेजुबानों को उनके आशियाने।

©Anjali Rana 
  #good_night  poetry
55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

White अपना है बताया ना कर
 बस हक जताया कर

©Anjali Rana 
  #Thinking  zindagi sad shayari

#Thinking zindagi sad shayari

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

तलाश

चल पड़े जहां में अपनें किरदार की तलाश में तलाश में अपने किरदार की हमने झांक है हर घर हर गली हर शहर।

सुनकर जहां भर की बातें छोड़ अपना किरदार दुनिया के किरदारों को अपनाने चले हम

हर शहर में नया किरदार अपनाया हमने हर किरदार को अपना मान कर निभाया हमने

तलाश में अपने किरदार की हमने खुद में कई किरदार पाए हैं

मैं में हम की प्राप्ति हो सकती है यह इस किरदार की तलाश में पाया है हमने ।।

अंजली राणा

©Anjali Rana 
  #hibiscussabdariffa तलाश
55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana


स्त्री चरित्र
है वस्त्र यदि स्त्री के चरित्र का  परिमाण
करे जो धारण साड़ी सूट वही स्त्री है चरित्रवान
हो गलत यदि नारी के साथ
कसू उसके वस्त्र का ठहराया जाता है

है वस्त्र यदि चरित्र का परिमाण
तो हुआ गलत क्यों द्रोपदी के साथ भरी सभा में
है वस्त्र यदि चरित्र का परिमाण
उठे क्यों सवाल सीता के सतीत्व पर

उठे सवाल हर बार नारी के वस्त्र पर
ना उठे सवाल गलत करने वाले की मंशा पर कभी।
है यह कौन सा समाज
जहां गलत करने वाले पर नहीं
हो गलत जिसके साथ उसी पर सवाल उठाए जाते हैं

©Anjali Rana 
  #sadak स्त्री चरित्र

#sadak स्त्री चरित्र #Poetry

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

विचारों को देख विचार उमड़ा
एक विचार देश की आबादी 
का एक विचार देश की बर्बादी का
बर्बादी ने आबादी से पूछा मैं भी इंसान के दिमाग के उपज
तू भी इंसान के दिमाग की उपज 
फिर तेरी और मेरी चाह में इतना फर्क क्यों
चाहे मुझे चंद लोग चाहे तुझे लाखों ऐसा क्यों .....

आबादी ने मुस्कुराते हुए कहा चाहे मुझे लाखों लेकिन इस चाहत का अस्तित्व तुमसे है तुम ना होती तो मेरी चाहने वाले लाखों ना होते । बर्बादी ने पूछा मैं कैसे.
आबादी ने फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया
इंसान इंसान में भेद करते हैं

वही अच्छे बुरे का संधि विच्छेद करते हैं 
आज हम बात एकता की करते हैं 
ना तुझे चाहने वाले चंद लोग होते 
ना मुझे जाने वाले लाखों
हम एक होते यदि इंसान इंसान में भेद ना करते ।

©Anjali Rana 
  #Exploration विचारों की गुफ्तगू ✍️

#Exploration विचारों की गुफ्तगू ✍️ #Poetry

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana


कलियुग
कलियुग के अंत में जब युग परिवर्तन का समय आएगा 
कौन करण अर्जुन कौन दुर्योधन कहलाएगा
किसे कल्कि अर्जुन मान धर्म का पक्ष लेंगे
कौन दुर्योधन बन अधर्मी कहलाएगा
एक द्रोपदी का वस्त्रहरण बना
महाभारत युग परिवर्तन का कारण
वर्तमान में हर दिन असंख्य स्त्री के वस्त्रहरण 
का परिणाम क्या होगा ।
कलियुग एक ऐसा युग आय है
जहां द्वंद ना सत्य अस्तय, ना ही धर्म अधर्म का होगा  
होगा द्वंद कम असत्य और अधिक असत्यवादी का 
बोले जो सबसे कम अस्त्य बही अंत में सत्यवादी कहलाएगा।
जिस दुर्युधन के अधर्म को
अधर्म की पराकाष्ठा मान
किया अंत श्री कृष्ण ने द्वापर युग का 
कलियुग के अंत में शेष दुर्युधन जितना धर्म रह जाएगा
और बही इस युग का सबसे धर्मी मनुष्य कहलाएगा।

©Anjali Rana 
  #sunrisesunset कलियुग ⁉️

#sunrisesunset कलियुग ⁉️ #Poetry

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

इस कदर पसंद है हमे उनका अंदाज
की बो नजरंदाज करे फिर भी
पसंद हमे उनका ही अंदाज  है ।

©Anjali Rana 
  #CrescentMoon ❣️🥰

#CrescentMoon ❣️🥰

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

पिता
मां के लिए बहुत लिखा यारो सब ने
ना जाने इस लिखावट में पिता कहां खो गए।

मंदिर मस्जिद भगवान के हर दरबार भटके हम
मांगा जो रब से मिला नहीं।
भटके थे मंदिर मस्जिद जिस मन्नत के लिए
वह पिता के दरबार में आकर पूरी हुई
फिर कैसे कोई पिता को रब का दर्जा ना दे।।

मां ने 9 महीने कोख में पाला हमें जन्म दिया
लेकिन पिता ने हमें जिंदगी दी और जीवन भर पाला।

पिता जीवन भर कमाते हैं
फिर भी भूखे रहकर हमें खिलाते हैं
हमें क्या चाहिए सब पिता से कहते हैं 
आपको क्या चाहिए।
ना जाने पिता से पूछना क्यों भूल जाते हैं 

एक दिन भूले भटके पूछ लिया पिता से
आपको जीवन में क्या चाहिए
मांगा ना कुछ खुद के लिए
बस बेटा तेरी खुशी चाहिए
यह कहकर पिता ने फिर खुदा का दर्जा पा लिया।

                                        अंजली राणा

©Anjali Rana 
  #lightning #FatherLove  पिता ❤️

#lightning #FatherLove पिता ❤️ #Poetry

55eb9d21e16edc9ffe6b8ede94570bba

Anjali Rana

Year end 2023 
2023🤝2024

2023  दुनिया की इस भीड़ मे
 हर शख्स तेरा साथ छोड़ रहा है
अफसोस उस भीड़ का एक हिस्सा मैं भी हूं
जाते-जाते तूने नए साल की सौगात दे दी
हर याद छोड़
लोगों के दिल में भी दिमाग होते हैं
2024 में तेरी  ये सिख साथ ले जा रही हूं
मैं जो आज हूं कल भी बही  रहूंगी
बस लोगों के बदलते मिजाज के साथ 
अपने अंदाज  बदलेंगे 
जो वक्त 2023 में दूसरों पर व्यर्थ किया
2024 में उस वक्त को अपने ऊपर खर्च उसे सही अर्थ
देगे
ना कल रुका था न आज रुकेगा ना आने वाले कल
रुकेगा ये वक्त है यू ही चलता रहेगा 
बस यही सिख लेकर 2024 में प्रवेश कर
रही हूं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

                  अंजली राणा

©Anjali Rana 
  #YearEnd 2023🤝2024

#YearEnd 2023🤝2024 #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile