Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonudubey7725
  • 10Stories
  • 17Followers
  • 37Love
    0Views

Sonu Dubey

  • Popular
  • Latest
  • Video
567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

आखिर कब
तक शांत रखे
खुद को
आखिर कब 

तक
उस सच की आग
से जलते  रहे
खुद को
जो मन में बसा है

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

अक्सर क्यों
उलझ जाती हैं
जिंदगी 
दो राहो में
उलझ जाते है हम
पर रास्ते नहीं
जिंदगी है तो
राह चुनना होगा
आज है दिक्कतें
कल सबकुछ
सुधारा सा होगा

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

खुली हुई खिड़की से
एक खुबसूरत नजारा दिखा
मैंने ज्योंहि
पलक झपका
वैसे ही खुबसूरत सा 
एहसास मन में समां गया

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

मालुम न था
कि रास्ते
किस ओर
ले जाएंगे
फिर भी 
सफर जारी
मंजिल की
चाह में
अब सफर
तभी खत्म
होगा
जब मंजिल
मिलेगी मंजिल की चाह में सफर जारी रहता है

मंजिल की चाह में सफर जारी रहता है

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

मन में उलझनो का
बसेरा था
कुछ आज
कुछ कल
के थे
कुछ आनें
वाले नए
पल के होंगे
उलझनों में
फंसा मन
आराम  नहीं पाता
खुद को परेशान
और बेचैन
करता है 
हर वक्त

 परेशान मन की उलझनें

परेशान मन की उलझनें

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

दिनभर की
चिल्लाहट जब
शांत हो जाती हैं
शाम को
तब आता है
ख्याल तुम्हारा
तुम्हारे
यादों में
भटक कर
मन सुकून से
सो जाता हैं यादो में भटक कर अकेलापन भी साथ साथ लगता हैं

यादो में भटक कर अकेलापन भी साथ साथ लगता हैं

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

जरूरते तो
हमारी भी थी
पर कभी किसी ने गौर
नहीं किया
पुरा करवाते 
रहे अपनी जरूरत पर
हमारी जरूरत
पर ध्यान
कभी नहीं दिया जरूरत#जरूरी#निभाना

जरूरतजरूरीनिभाना

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

मोहब्बत वह हैं
जो याद 
रहती
बिछड़े तो फरियाद करती है
साथ न हो फिर भी साथ रहती है मोहब्बत न हो हासिल
तो परेशान मत होना
क्योंकि वह पाने की
नहीं देने की चीजों है

मोहब्बत न हो हासिल तो परेशान मत होना क्योंकि वह पाने की नहीं देने की चीजों है

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

मै यह
सोचकर
याद करती
रही
कि वह भी
मुझे
याद करता होगा
पर
उसने मुझे
याद किया नहीं
अपना बनाया नहीं
मैंने क्यों
उसे अपना 
बना लिया कभी कभी हम जिसे याद करते हैं
जरूरी नहीं कि वह भी हमें याद करता होगा

कभी कभी हम जिसे याद करते हैं जरूरी नहीं कि वह भी हमें याद करता होगा

567a7f62c7e87c357ae0772678c3882d

Sonu Dubey

शब्दों ने
यो साथ जोड़
ऐसा लगा
उन्हें
मालुम है
रास्ता
आगे
बढ़ने शब्द से मेरी पहचान बनती हैं

शब्द से मेरी पहचान बनती हैं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile