Nojoto: Largest Storytelling Platform
as1768463514150
  • 9Stories
  • 27Followers
  • 95Love
    180Views

A S

कविता और शायरी करने का शौंक , और आध्यात्मिक सलाहकार (spritual Counselor ) entrepreneur (gift packaging)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
57186b4782ee4dc53c0832a7bdf7c1d6

A S

कतरा कतरा बिखर रहा है 
तू भी दिल से उतर रहा है 

कुछ नहीं भाता अब इस दिल को 
न महफ़िल न तन्हाई 
दर्द कुछ ऐसा दिल में ,उतर गया है 

जज्बातों का समन्दर 
लहराता था मुझमें कहीं 
अब वो पानी उतर गया है 
तू भी दिल से उतर गया है 

कह लेते थे कर लेते थे 
कलम उठाकर कागज़ से बातें 
दर्द की स्याही से-वो भी गल गया है 
तू भी दिल से उतर गया है 

महज़ लफ्जों का है ताना बाना 
और चीर के रख दे रूह तक 
क्या क्या ना खंजर बन गया है 
तू भी दिल से उतर गया है

©A S
  tubhidilseuttargayahai#jajbat#mefil#tanhai#katrakara#jJbatokasamander

tubhidilseuttargayahaijajbatmefiltanhaikatrakarajJbatokasamander #कविता

57186b4782ee4dc53c0832a7bdf7c1d6

A S

इतना आसान नही होता यूँ पुरुष का जन्म ले लेना अनगिनत दुआओं और

बेहिसाब मन्नतों के धागों की पैदाइश होते हैं ये पुरुष । और उस पर भी ज़िंदा रहने के लिए, इन्हें चाहिये सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, बिछिया, लाल चूड़ियाँ और लाल चुंदरी

और हरी-हरी मेंहदी के पुख्ता कवच कुण्डल भी - .....तब कही जाके इनकी ज़िंदगी सुरक्षित हो पाती है।

और औरत क्या गज़ब जिजीविषा है औरत में, लाखों बद्द्द्दुआओं और बेहिसाब हिकारत के बाद भी, वो जन्म लेती है ज़िंदा रहती है

और जी के दिखा देती है ::: ।

©A S
  #Behna औरत#aurat#औरत

#Behna औरतauratऔरत #कविता

57186b4782ee4dc53c0832a7bdf7c1d6

A S

इतना आसान नही होता
 यूँ पुरुष का जन्म ले लेना
 अनगिनत दुआओं और

बेहिसाब मन्नतों के धागों की
 पैदाइश होते हैं ये पुरुष ।
 और उस पर भी ज़िंदा रहने के लिए, 
इन्हें चाहिये
 सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र,
 बिछिया, लाल चूड़ियाँ और लाल चुंदरी

और हरी-हरी मेंहदी
 के पुख्ता कवच कुण्डल भी -
 .....तब कही जाके इनकी ज़िंदगी
 सुरक्षित हो पाती है।

और औरत क्या गज़ब जिजीविषा है
 औरत में, 
लाखों बद्द्द्दुआओं और 
बेहिसाब हिकारत के बाद भी
, वो जन्म लेती है ज़िंदा रहती है

और जी के दिखा देती है ::: ।

©A S
  औरत#औरत#औरत

औरतऔरतऔरत #कविता

57186b4782ee4dc53c0832a7bdf7c1d6

A S

जब भी तेरे 
अनकहे एहसास की आवाज को सुन पाती हूँ 
मैं ठहर सी जाती हूँ 

मन बैठा हुआ होता है 
कहीं शांत झील की 
गहराई में 
ख्वाहिशों के बवंडर को 
शांत हुआ पाती हूँ 
मैं जब भी तेरे अनकहे एहसास ........

तूने छूआ था 
मेरी रूह को एक बार 
और मैं हर रोज 
उस छुअन को सहलाती हूँ 
मैं जब भी...

तेरा कोई वादा ना था कभी 
साथ होने का मगर 
तुझे हर मोड़ पर 
खड़ा हुआ पाती हूँ 
मै जब भी..........       💦🌸

©A S
  #एहसास#सुन#ठहर#अनकहेएहसास#छुअन

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile