Nojoto: Largest Storytelling Platform
rambaranrajawat8562
  • 26Stories
  • 0Followers
  • 285Love
    323Views

priyram

  • Popular
  • Latest
  • Video
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

आलम-ए-दिसंबर न पूछो जनाब
   मैं,सर्द हवा और लम्बी रात
                      Priyram

©priyram #sadak #Nojoto
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

इतना सामर्थ्य कहाँ मुझको
चाँद लाकर दे सकूँ तुझको

बिंदिया सितारों की कैसे सजाऊंगा
मोहब्बत का मुलाज़िम,खुद बिक जाऊंगा

©priyram #Behna @kavita #nojoto

#Behna @kavita nojoto

579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

                    
देखो तुम्हारे लिए तोहफ़ा लाया हूँ
यहाँ-वहाँ क्या देख रही हो मैं खुद आया हूँ
                 ●●●                 
बड़ा  हैरान हो मुझे देखकर 
खाली हाथ आया हूँ
दराज़ में देखो
रंग विरंगे दुपट्टे लाया हूँ
      ●●●      
क्या कहा बस दुपट्टा लाया हूँ
गौर करो एक नहीं,दो नहीं पूरे दस लाया हूँ
लाल,हरा,नीला,और गुलाबी
तुम्हारी पसन्द का आसमानी लाया हूँ
                   Priyram

©priyram
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

सारा शहर घूमूँगा आज
ख़रीदना है कोई तोहफ़ा ख़ास

चुन लूँ मोती या फूलों का हार
देदूँ राम शेतु या देदूँ ताज

गुलाब रखकर देदूँ कोरी किताब
या चाँदनी रात में सजाऊँ कोई साज़

सबका तो कुछ न कुछ मोल है
अनमोल तो बस दिल है मेरे पास
                    priyram

©priyram #Night @nojoto #nojoto

#Night @nojoto nojoto

579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

प्रेम को बंधन में बांधकर
ये क्या कर रहे हैं हम

तय कर प्रेम की परिधि
प्रेमी के पँख काट रहे हैं हम

आखिरी अल्फ़ाज़ प्रेम का पढ़कर
तुम्हें आज़ाद कर रहे हैं हम

स्वतन्त्र हो तुम 
सारा आसमान तुम्हारा है

चुन लो मोती अपने हिस्से के
पारावार तुम्हारा है

स्वर्ण नगरी भी तुम्हारी है
वनवासी 'राम' तुम्हारा है
                      RR writes

©priyram #lon
#Nojoto ely
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

कल की शाम बबाल हो गया
सोचा नहीं वो सवाल हो गया
सुनकर  जिसे अनसुना किया
फिर वही सुनकर मलाल हो गया
"हमें चाहकर,चाहत रखते हो किसी और की"
सुनते ही एक आशिक़ कत्ल-ए-आम हो गया
अरे कोई जाकर नव्ज़ तो देखो
बेहोश है या अल्लाह को प्यारा हो गया
                               - RR(Rambaran Rajawat)

©priyram #TereHaathMein 
qoutes
#Shayar 
#nojota
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

जब भी मेरे हक़ की वारी आयी है
यकीन मानो मेरे हिस्से सिर्फ उदासी आयी है
                           priyram

©priyram udadi

udadi #Quotes

579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

आज फिर इक रात ख़राब कर दी


किसीकी याद में आँखें शराब कर दी

©priyram @nojoto

@nojoto #Shayari

579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

पान सिंह तोमर की पावन धरा
खूब सुनी तंवरघार की गौरवगाथा
हुए थे बागी जिस बीहड़ में
अब सुनों गीदड़ों की कथा

जाये थे वीर जिस जननी ने
कायर पैदा कर निःसन्तान हो गई
सरसों से लहलहाती 'लेपा' भू
चिरकाल को लांक्षित हो गई

निहत्थों पर वार कर
नारियों का संहार किया
बन्धुत्व को लहूलुहान कर
क्षत्रिय धर्म को तार-२ किया
    priyram

©priyram #alone
579641793fe983d40b8f1f98f9ba5f76

priyram

प्रेमी का पश्चताप-
उन्होंने कहाँ चाँद माँगा था
उम्र भर का साथ माँगा था
हम दौलत लुटाने को बैठे रहे
उनने बस हाथों में हाथ माँगा था

प्रेमिका की पीड़ा-
अधिपति मानकर तुमको
अर्धांगिनी का दर्जा माँगा था
कब चाहे सितारे हमने 
हमने तो मांग का सिंदूर माँगा था

सिंदूर तो सिंदूर,मेरे आराध्य!
तुम चरण रज न दे सके
क्या माँगते तुमसे आसमाँ
तुम तो अपना नाम न दे सके
      priyram

©priyram #BahuBali kb chahe sitare hamne

#BahuBali kb chahe sitare hamne

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile