Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepikayadav6541
  • 7Stories
  • 214Followers
  • 99Love
    0Views

Deepika Yadav

sucsess is not destination

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

जानें कैसी उदासी है तेरी आंखों में


जाने कैसी उदासी है, तेरी आंखों में
गुमनाम से क्यों खामोश है, तेरी आंखों में
कह ना सके जो लब तेरे ,बयां कर जाती है तेरी आंखें
सारी हकीकत की गवाही देती है, तेरी आंखें
जाने कैसी उदासी है, तेरी आंखों में
सब कह कर भी कुछ अनकहा सा है, तेरी आंखों में
कुछ तो जान पहचान है , मेरी इन आंखों से 
मगर न जाने क्यों अनजान हैं ,तेरी आंखे
जान पड़ता है कुछ बेईमान है ,तेरी आंखें
जानें कैसी उदासी है ,तेरी आंखों में

©Deepika Yadav उदास आंखें

उदास आंखें #कविता

580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

इन्ही आंगन में कभी चहकती थी चिड़ियां ।
इन्हीं गलियों में कभी बच्चे करते थे किलकारियां
पानी के लहरों में कभी चलती थी कागज की कश्तियां 
कहीं गुम सी हो गई है अब वो सारी मस्तियां


जली हुई चूल्हे की मिट्टी की सोंधी खुशबू कहां नजर आती है
पीपल में बंधी झूले की रस्सी अपनी निशां तरासती है
लंबी चौड़ी पगडंडी अब संकरी सी नजर आती है
गांव की सरकारी स्कूल खंडहरों की दास्तां सुनाती है

गांव में गोरी की पायल अब शोर मचाती नहीं
घुंघरू की आवाज अब गलियों में कहीं से आती नहीं

©Deepika Yadav इन्ही आंगन में कभी चहकती थी चिड़ियां

इन्ही आंगन में कभी चहकती थी चिड़ियां

580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

World environment day

हमें काट कर जो तुम ये शहर बसा रहे हो ।
अपने ही हाथों अपनी दुनिया क्यों उजाड़ रहे हो।
गुरूर है तुम्हें जो इस बात का ' विकास कर रहे हो'।
हरियालियों को मिटाकर , रोगों का निवास कर रहे हो।

©Deepika Yadav World environment day 
save tree save health,

#StarsthroughTree

World environment day save tree save health, #StarsthroughTree #विचार

580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

जीत

खुद से ही जीतने की जिद्द बना तू
हर मुश्किल से कर डटकर सामना तू
  तोड़ दे पैरों की हर बेड़ियां  तू

मुश्किल है मगर नामुमकिन नहीं
दिखा उन आंधियों को टुटी हुई बेड़ियां 
दे रही  जो चुनौतियां तुझे
हार मानूंगा नहीं जता दे उन्हें 
जो धिक्कार रहे थे तेरी जमींर को

मायूस मत हो वजूद तेरा छोटा नहीं
तु वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं
दुनिया की औकात नहीं जो तुझे उड़ने से रोके 
कैद है तू अपने ही नजरिए के पिंजरे में

©Deepika Yadav खुद से ही जीतने की जिद्द बना तु

खुद से ही जीतने की जिद्द बना तु #कविता

580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

गुम से क्यों बैठे हो खुद से नजरें मिलाओ तो सही 
अंधियारों को भुला बैठोगे ,खुद का नजरिया बनाओं तो सही
माना कठिन है पगडंडी ,मगर खुद के कदमों से चलो तो सही
है कायर समझती दुनिया तुम्हें
मगर निडरता से लड़ो तो सही

©Deepika Yadav गुम से क्यों बैठे हो

#Shades

गुम से क्यों बैठे हो #Shades #कविता

580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

जन्नत उन्हें मुबारक हो जो किसी की जान ले कर कमाते हैं।
 हम तो अपने देश की रक्षा के लिए जहन्नुम से भी लड़ जाते हैं।

©Deepika Yadav Army life
580c81e56dc76501f5082e37192e6b2a

Deepika Yadav

वह एक लड़की थी ?


खुद में ही कहीं सिमटी सी रहती थी ।
हर शख्स के बातों से वह डरती थी।
क्योंकि वह एक लड़की थी?
बचपन से दिखाया गया उसे बदनामी का डर
बस उसी बात से वह डरा करती थी।
क्योंकि वह एक लड़की थी ?
लड़की होने का अभिशाप मां बाबा की आंखों में देखा करती थी।
लाख कोशिश से भी दुनिया की नजरों में
लड़की से लड़का ना बन पाती थी।
क्यों हैं बदनाम लड़की बस इसी बात से वह चिंतित सी रहती थी।
छोड़ पढ़ाई-लिखाई पकड़ रसोई की बागडोर
हर बात पर अंकुश सा क्यों लगता था।
क्योंकि वह लड़की थी?
बस इसी बात से वह झुंझलाती थी।
मगर उसके अंदर भी थी एक चिंगारी
वह अंजान थी उस बात से
उस चिंगारी से बदल सकती थी दुनिया सारी
आयी कठिनाइयां बहुत मगर , अडिंग अपने इरादों की तरह थी ।
लड़की क्या कर सकती हैं ? इसका जवाब उसने सारी रियायत को दी ।
धरती से आस्मां की दुरियों में , आज हैं कहां कम लड़कों से लड़की

©Deepika Yadav क्योंकि वह एक लड़की थी ?  @

क्योंकि वह एक लड़की थी ? @ #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile