Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4322764907
  • 19Stories
  • 110Followers
  • 117Love
    49Views

संदीप धाकड़ तिनस्याई

  • Popular
  • Latest
  • Video
5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

धीरे धीरे ही सही पर रूबरू हो रहे हैं टूटता हुआ ही सही पर रिश्ता निभा रहे हैं

धीरे धीरे ही सही पर रूबरू हो रहे हैं टूटता हुआ ही सही पर रिश्ता निभा रहे हैं

5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

#NojotoVoice
5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

जब भी गया मन्दिर मस्जिद में
नजरें आप ही झुक जाती हैं
.
जो होता गर वो मूरत में
क्यों ढूढतीं वो सीरत में

5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

भाई बहन का प्रेम किसी
मन्नत से कम नहीं होता।
एक धागे से बंधा ही सही
पर रिश्ता कमजोर नहीं होता।
कितने भी बंधन बंधें
चाहे हर मोड पर
भाई बहन का बंधन
कभी दूर नहीं होता।
.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनएँ #Rakhi
5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

इश्क-ए मुहब्बत होता गर खुद को मिटाना
याद न करता जहाँ 
लैला मजनु का दिल लगाना
.
जिन्दा रहना ही होता गर मुहब्बत का कहानी
फिर क्यों होता ताजमहल
 प्रेम की निशानी #Pyar
5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

प्रेम के सागर में तट कहाँ होते हैं
प्रेम को वयाँ करे वो लफ्ज कहाँ होते हैं
प्रेम  है इस जहाँ मे इतना ऐ गालिव
पर
प्रेम की गहराई को पार करे जो ऐसे 
गोताखोर कहाँ होते है। #Pyar
5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

राखी को कोई धागा न समझिए 
साहब
ये बहन का भाई के लिए प्रेम है
कहने तो कुछ मोल नहीं इसका
पर प्रेम के हर बन्धन में 
कोहिनूर से भी
  अनमोल है रक्षा बंधन  #Rakhi
.  kjl shukla(angel) Pakhi Gupta

रक्षा बंधन #Rakhi . kjl shukla(angel) Pakhi Gupta

5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

जिंदगी की हर तमन्ना अधूरी रह जाती है।
.
मेरे पेज की हर लाइन खाली रह जाती हैं।
. 
लिखने बैठता हूँ  जब भी बड़े सिद्दत से
 मेरे जीवन के कुछ लम्हे ।
.
आपकी यादों में सिमट कर मेरी कलम चलने के 
इजहार से मुकर जाती है
.
for my dad

5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

अनेक मरतबा मैंने उसे, सिसकियाँ लेते देखा है।
थोड़ी नासमझ है पर, घर संभालते देखा है
.
कहने को तो छोटी है मुझसे, पर नानी बनते देखा है।
छोटी होने पर भी मैंने, बडा बहना की सेवा करते देखा है।
अनेक मरतबा मैंने उसे, सिसकियाँ लेते देखा है ।। 
.
आँखों में उसके भाई का, प्रेम अनूठा देखा है। 
अगले ही पल मैंने उसको, परुष बनते देखा है। 
अनेक मरतबा मैंने उसे, सिसकियाँ लेते देखा है।।
.
कितना दिलचस्प है, ये रिश्ता हमारा। 
उम्र में बडा होने पर भी, सयानी उसे बनते देखा है।
अनेक मरतबा मैंने उसे, सिसकियाँ लेते देखा है।। 
.
कभी हारता कभी जीतता, तो कभी खुदको छकता मैंने देखा है।
बचपन में की मेरी बेमानी को, उसे छुपाते देखा है।
अनेक मरतबा मैंने उसे, सिसकियाँ लेते देखा हैै। From my pen for my sister

From my pen for my sister

5824cb525070e93f88d006c6fc4544da

संदीप धाकड़ तिनस्याई

कश्मीर का राग जो गाते हैं , उनमें हम कुछ एसा पाते हैं। 
भारत भूमि पर रहकर भी, पाकिस्तान का आलाप गाते हैं। 
.
भारत माँ के जयकारों से, जिन्हें समस्या आती हैं। 
उन्हें कुछ समझाने में , हमे लज्जा क्यों आती है। 
.
हम उनको कुछ न समझा पाते, न ही कुछ दिखला पाते हैं। 
हिन्दुस्तान की धरा पे खडा है तू, यहाँ हिन्दू ही शेर कहलाते हैं।
.
सर्जिकल स्ट्राइक को धोखा बतलाकर, हीन मानसिकता दिखलाते हैं।
सत्ता के गलियारों में, भारत को नीचा बतलाते हैं।
.
सेना के शौर्य को आओ मिल,  नमन कर लेते हैं। 
तिरंगे की शान के खातिर, फिर चोले में रंग जाते हैं। 
.
भारत माँ के जयकारों को, दिल में सजों कर जाते हैं
यूँ ही नहीं हिन्दू कहलाते हैं From my pen for my country

From my pen for my country

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile