Nojoto: Largest Storytelling Platform
aashichakravorty5803
  • 15Stories
  • 2Followers
  • 82Love
    70Views

aashi chakraborty

  • Popular
  • Latest
  • Video
58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

हमेशा चालाकियां करके कहाँ तक निकल जाओगे?
घूम फिर के सारा जहाँ फ़िर वहीं आजाओगे।


-अनुशीर्षक पढें।✨

©aashi chakraborty #NationalSimplicityDay 
हमेशा चालाकियां करके कहाँ तक निकल जाओगे?
घूम फिर के सारा जहां फिर वही आजाओगे,


तुम सोचते हो तुम्हारे भीतर की बात नही जानता कोई,
जब ईश्वर  एक -एक कर गिनाने लगेगा तो ये सब कहाँ छुपाओगे।

#NationalSimplicityDay हमेशा चालाकियां करके कहाँ तक निकल जाओगे? घूम फिर के सारा जहां फिर वही आजाओगे, तुम सोचते हो तुम्हारे भीतर की बात नही जानता कोई, जब ईश्वर एक -एक कर गिनाने लगेगा तो ये सब कहाँ छुपाओगे।

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

🍂यादों के शवागार🍂



अनुशीर्षक पढें।🍂

©aashi chakraborty 🍂_यादों के शवागार_ 🍂

बैठना चाहती हूँ उन जगहों पर दोबारा,जो हमारी यादों के शवागार हैं!

जहां  काल रूपी ब्याल ने  ग्रस लिया है हमारी हंसती खेलती यादों को हमारे साथ -साथ रहते  ही!

उन जगहों पर ही क्यों?

🍂_यादों के शवागार_ 🍂 बैठना चाहती हूँ उन जगहों पर दोबारा,जो हमारी यादों के शवागार हैं! जहां काल रूपी ब्याल ने ग्रस लिया है हमारी हंसती खेलती यादों को हमारे साथ -साथ रहते ही! उन जगहों पर ही क्यों? #poetrylovers #REALTALK #RealPoetry #OneSeason

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

तुम्हें लिखता हूं , क्योंकि मैं तुम्हे याद करता हूँ।




पूरी रचना अनुशीर्षक में।

©aashi chakraborty _तुम्हें लिखता हूँ , क्योंकि मैं तुम्हें याद करता हूं।_ 

क्या तुम्हें वाकई कुछ याद नहीं?

आश्चर्य........

_तुम्हें लिखता हूँ , क्योंकि मैं तुम्हें याद करता हूं।_ क्या तुम्हें वाकई कुछ याद नहीं? आश्चर्य........

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

कोई नही।






पूरी रचना, अनुशीर्षक में

©aashi chakraborty *कोई नही* 


घर है , गृहस्थी है, हम है,
पर बरतने वाला कोई नही।

भावनाएं हैं, प्रेम है, बड़ा दिल है,
पर समझने वाला कोई नही।

*कोई नही* घर है , गृहस्थी है, हम है, पर बरतने वाला कोई नही। भावनाएं हैं, प्रेम है, बड़ा दिल है, पर समझने वाला कोई नही।

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

ब्याह या सिर्फ व्यापार?










पूरी रचना आनुशीर्षक में।

©aashi chakraborty #Books *ब्याह या सिर्फ व्यापार* 

ब्याह क्या है?

 दहेज  के लिए पिता को सालो साल कर्ज़ में  डुबा देने की बस एक प्रथा मात्र।
या इसके मायने गलत ले लिए हैं समाज ने।

जहां ब्याह में होना चाहिए प्रीत का ,मन का, गठबंधन

#Books *ब्याह या सिर्फ व्यापार* ब्याह क्या है? दहेज के लिए पिता को सालो साल कर्ज़ में डुबा देने की बस एक प्रथा मात्र। या इसके मायने गलत ले लिए हैं समाज ने। जहां ब्याह में होना चाहिए प्रीत का ,मन का, गठबंधन

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

आओ यादों को कैद कर लें।
इस मन के कोरे कैनवास में थोड़े से रंग भर लें।
क्या पता सांसे कब रुठ के बैठ जाएं एकदिन,
थोड़ी सी ही सही आओ बात तो कर लें।

©aashi chakraborty #standAlone आओ यादों को कैद कर लें।
इस मन के कोरे कैनवास में थोड़े से रंग भर लें।
क्या पता सांसे कब रुठ के बैठ जाएं एकदिन,
थोड़ी सी ही सही आओ बात तो कर लें।
-नीमा💜

#standAlone आओ यादों को कैद कर लें। इस मन के कोरे कैनवास में थोड़े से रंग भर लें। क्या पता सांसे कब रुठ के बैठ जाएं एकदिन, थोड़ी सी ही सही आओ बात तो कर लें। -नीमा💜

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

आओ न, बात करते हैं।




पूरी रचना ,अनुशीर्षक में

©aashi chakraborty *आओ न, बात करते हैं।*

न जाने कब , किस दरवाजे से निकल भागेगी ये आत्मा।
न जाने कब रूठने लग जाएं ये सांसे हमसे,
इन सांसो के दुश्मन बनने से पहले,
 *आओ न,बात करते हैं।*

*आओ न, बात करते हैं।* न जाने कब , किस दरवाजे से निकल भागेगी ये आत्मा। न जाने कब रूठने लग जाएं ये सांसे हमसे, इन सांसो के दुश्मन बनने से पहले, *आओ न,बात करते हैं।* #Corona_Lockdown_Rush

58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

आओ बात करते हैं।





पूरी रचना , अनुशीर्षक

©aashi chakraborty #stay_home_stay_safe
58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

*दिल की बात* 🌼

दिल की बात लिखूंगी गर मैं,
 तो ये पन्ने कराहने लगेंगे,
तुम्हें ( पन्ने ) दर्द दूं जरा भी तो जहाँ में सब मुझे सराहने लगेंगे।

कलम उठाती हूँ तो चीख़ें गूंजती हैं चारों ओर,

हंसते हुए कोई अचानक कानों में हौले से कहता है,और पूछता है--
किसको लिखा है तुमने इन पन्नों पर?
वही  ना जिसने तुम्हें कभी नही लिखा है अपने दिल के पन्नों पर,

लिखे भी  तो लिखे तुम्हे वो आख़िर  कैसे,
क्योंकि तुम  तो उसके लिए महज़ एक गिनती के अलावा और कुछ नही।


सब वाकिफ़ होकर भी ये दिल कहाँ मानता है?🥺
फ़िरभी तुमको ही अपना जहां और खुदा मानता है।
कभी चाहता है दिल तुम्हे इतना प्यार दू, 
कि हर दफ़ा तुम भी  सोचो ,
 क्या मैं भी इसपर सब कुछ वार दूं?

---peace _of _ poetry❤️
@aashi chakraborty💜🌼

©aashi chakraborty #InternationalTeaDay
58b9db7241f4e56ac17cc0cd0b2ab07b

aashi chakraborty

दुःख देती हर एक याद अब, मानो सब कुछ उजड़ गया हो!    
 नन्ही- नन्ही कलाइयों को जैसे, मेरी बिन मर्ज़ी के रगड़ गया हो!!
 

कुछ टूटा था जो  बिखर गया अब,
जैसे कांच का बना कोई घर हो,
याद सताती हरदम ऐसे,
मानो सब कुछ बिगड़ गया हो।

दुःख देती हर एक बात अब----------------


क्या बिंदी , क्या लाली ,कुमकुम 
सब तो कहने भर के है सुहाग
मन को यदि न भाए साथी,
टूट जाएंगे तब भी रिश्ते,
चाहे रिश्ता सात जन्मों में भी जकड़ गया हो।
 
दुःख देती हर एक बात अब----------------

©aashi chakraborty #colours
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile