Nojoto: Largest Storytelling Platform
satishdwivedi1521
  • 59Stories
  • 22Followers
  • 508Love
    9.9KViews

Satish Dwivedi

https://youtube.com/c/SatishDwivedi

  • Popular
  • Latest
  • Video
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

ऋतुराज बसंत
एक यात्रा है 
शरद की ठिठुरन से
ऊर्जा की ओर बढ़ने की
पतझड़ से सृजन की ओर बढ़ने की
और कमजोर शिराओं में
शक्ति संचार की
यही वह समय है जब
दिनचर्या रिसेट होती है और
अंतस प्रफुल्लता और सकारात्मकता से
आप्लावित हो जाता है

©Satish Dwivedi #mastmagan
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

एक तूफान आया था
कुछ दरख़्तों के पत्ते टूट गए हैं
कुछ की डालियां टूट गई है
और कुछ तो
जड़ से ही उखड़ गए हैं
इनमें से सिर्फ चंद
भाग्यशाली ऐसे बचे हैं
जिनका यह तूफान कुछ भी
नहीं बिगाड़ सका
क्योंकि वे लोग ठूंठ धे

©Satish Dwivedi #roseday
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

जिंदगी के रास्ते
जहां जंगल की आग के ऊपर से
उड़कर गुजारना है और
ऊपर अथाह नीला आसमान है
नीचे आग की लपटें
नीचे जलना भी नहीं है
और ऊपर खो जाना भी नहीं है
दोनों से अछूते रह कर
दोनों के बीच से गुजरना
यही फलसफा है जिंदगी का

©Satish Dwivedi #BlownWish
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

कब कौन कैसे कहां
हमारे करीब आ जाता है
कि हम कुछ सोच भी नहीं पाते
और वह हमारी सोच पर
हावी हो जाता है
मन करता है कि बस उसे देखते ही रहे
 घंटों बातें करते रहे
और बात ना होने पर अजीब सी घबराहट
अजीब सी खुशी रहती है हर पल
हक सा हो जाता है उस पर
उसे खोने से डरते हैं
वह जरूरी ना होकर भी जरूरी हो जाता है

©Satish Dwivedi #roseday
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

यदि हमारे बीच कुछ है तो
मैं ही पहल करूं
मैं ही पास आने की कोशिश करूं
मैं ही जताऊं, मैं ही बताऊं
यह कौन सी बात हुई?

आपस में बोलचाल बंद हो तो
मैं ही याचक बनूं
मैं ही मनाऊं
मैं ही हंसाऊं
यह कौन सी बात हुई??

©Satish Dwivedi #Memories
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

आज की शाम ने
दो सूर्यास्त देखे हैं

एक भगवान सूर्य देव
दूसरी भारतीय संगीत 
की अप्रतिम हस्ताक्षर
लता दीदी
अलविदा*

©Satish Dwivedi #LataMangeshkar
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

बार-बार एक ही प्रश्न
मेरा पीछा करता है
आखिर कौन हूं मैं?
उम्मीद के बहुत कम पानी में भी 
पनपता हुआ एक रेगिस्तानी पौधा
या हर मौसम से लड़ कर के भी
खुश रहने वाला सदाबहार
आखिर कौन हूं मैं?
एक कुशल कलाकार
जिसे अपने दुखों को छिपाकर
दुनिया के सामने हंसना या खुद को
सबसे सुखी दिखाना आता है
या फिर वह मूर्तिकार जो
स्वयं खुद की सर्वश्रेष्ठ कृति है
कौन हूं मैं?
आखिर कौन हूं मैं??

©Satish Dwivedi #LataMangeshkar
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

जमाना बड़े शौक से सुन रहा था
तुम ही सो गयीं दास्तां कहते कहते

©Satish Dwivedi #LataMangeshkar
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

लता जी का अवसान
क्या यह सिर्फ संयोग है
कि बसंत पंचमी के दूसरे दिन
जब मां सरस्वती की मूर्तियों का
 विसर्जन होता है
उसी दिन भारतीय संगीत
 की अनन्य उपासिका
लता मंगेशकर जी का भी
जीवन विसर्जन
अलविदा लता दी

©Satish Dwivedi #LataMangeshkar
595047d90f78dd42127d45ff37137af6

Satish Dwivedi

हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को
संगीत परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि

©Satish Dwivedi #DilKiAwaaz
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile