Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5744053178
  • 39Stories
  • 120Followers
  • 303Love
    0Views

सुधांशु

  • Popular
  • Latest
  • Video
596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

Take my hand and वफा की राहों में तुझे,
मिलेंगे लाख हमसफ़र,
तू करना हमको इत्तला,
हम सा मिले कोई अगर।

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

God is love 
परिपक्वता के लिए
जन  मस्तिष्क में भरे
जहर को दूर करने के लिए
अब शब्द देने पडेंगे
वाणी मुखर करनी होगी 

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

उनसे ना पूँछ "रहीम" रूठ जाने का सबब।
जिनकी माँ नही है उन्हें रूठना नही आता।

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

गेसू रूपी खंजर का संग
बहुधा देती नीली आँखें
दर्पण को देख सदा खिलतीं
आंखे काली स्याही आंखें

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

#Pehlealfaaz वह शर्ट के पीछे का फालतू बटन है
दोनों न जाने कब से
 जुड़े हुए है,एक दुसरे से
पर शायद शर्ट को उसके होने का
अहसास भी नही है

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)
596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

किसी कमरे की खिड़की के छिद्र से 
आ जाने वाली प्रकाश की किरणें 
धूल के कणों में फँसकर
उसे गोचर बना देती हैं 
यानी धूल के अस्तित्व के लिए 
प्रकाश का होना जरूरी है 

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

हर आदमी के हाथों में तलवार देखना
सब के दिल-ओ-दिमाग़ गिरफ़तार देखना
'ग़ालिब' तो कह गये थे कोई माना ही नहीं
"ऐ साकिनान-ए-कूचा-ए-दिलदार देखना"

(पढ़े पुरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

हर किसी को रक्त बहाना अच्छा लगता है,
रावणों को भी,रावण जलाना अच्छा लगता है।
किसी गरीब के हिस्से की दौलत हड़प कर,
फिर, रईसों को ईश्वर पर चढ़ाना अच्छा लगता है।


(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

क़दम मेरे थकन में हैं
अब और आहिस्ता हो नहीं सकता
रंजिस है मेरी गुलिस्तां से
मेरे हाथों में गुलदस्ता हो नहीं सकता

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

596c834c5f65442ab5655a9c7ba18608

सुधांशु

शव को दफनाना ठीक समझा
फिर उसे जलाना ठीक समझा
ज़िन्दा रहने के और भी तरीके थे
हमने मर जाना ठीक समझा

(पढ़े पूरी रचना कैप्शन में)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile