Nojoto: Largest Storytelling Platform
nidhisingh8311
  • 25Stories
  • 5Followers
  • 316Love
    266Views

Nidhi Singh

pen lover

  • Popular
  • Latest
  • Video
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

दीवानगी इतनी है कि मिन्नतें लाख करूं
स्वाभिमानी ऐसी , पलट कर भी ना देखूं।

शिकायतें इतनी कि एक किताब लिख दूं
सीरत यूं है कि एक लफ्ज़ भी ना कहूं।

कहने पर आऊं तो हर एक बात सुना दूं
छुपाना चाहूं तो निशान तक भी ना मिले।

खोजनें निकलूं तो तिनका भी ढूंढ लाऊं
नज़रंदाज़ करूं तो इंसान भी ना दिखे।

©Nidhi Singh
  #loyalty
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

दिल अर्जुन सा कह रहा हैं कि
खुल के जी लूं,
मन कृष्ण सा कहता है
वत्स...सब मोह माया है।

©Nidhi Singh
  #StandProud
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

वो ऐसा है, वो वैसा है, कौन जाने, कौन कैसा है!
 इतना ना किसी की जिंदगी में झांका करो,
 दुसरो पर उंगली उठाने से पहले,
खुद को उस जगह पर रखकर आंका करो।

किनारों पर बैठकर, ** यूं ना अंदाज़े लगाया करो,
जिस बात का पुरा पता नही, उसको ना बताया करो!

सबकी अपनी-अपनी जिंदगी, और अपनी-अपनी कहानी है!
किसी के होंठों पर मुस्कान... तो किसी की आंखों में पानी है!

©Nidhi Singh
  #2023Recap
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

"फर्क तो बहुत पड़ता है, फिर भी लोगों को कहने देते हैं।
हर किसी को नहीं समझा सकते, इसलिए अब रहने देते हैं।

मोड नहीं सकते किस्मत को अपनी तरफ,
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते हैं।

जवाब देने के लायक नहीं बने अभी हम,
इसलिए खुद को थोड़ी तकलीफ सहने देते हैं।"

©Nidhi Singh
  #ballet #Life_A_Blank_Page #Loneliness #self_motivation
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

जब मौत अपनी गोद में रख लेगी मेरा सिर
तुम मेरे पैरों के पास बैठ जाना
और कहना हमारी कहानी
वहां से,जहां हम मिले थे
वहां तक, जहां हम फिर से मिलेंगे

जब सांसों की डोर चटकेगी
तब उस चटकन की शायद कोई आवाज़ न हो
और शायद मैं जोड़ भी न पाऊं
उसे गांठ बांध कर
तब तुम अपनी आवाज़ की डोर से
बांध लेना मुझे
और कहते रहना हमारी कहानी
वहां से 
जहां तुमने मेरे मन को छुआ था
वहां तक
जहां तुम मेरी आत्मा को छुओगे

मैं मृत्यु के उस पार ले जाऊंगी
हमारी कहानी
और पढ़ती रहूंगी उसे
वहां से,जहां हम पहली बार मिले थे
वहां तक,जहां हम फिर से मिलेंगे ।।

©Nidhi Singh
  #Affection #lovestor #mylifeline #myloveforyou
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

बहुत कुछ लिख लिख कर, मिटाया है मैंने,
ठीक ना होने पर भी,
अपना हाल... ठीक बताया है मैंने,
बात बात पर अपने दिल को बहलाया है मैंने,
अपनी सोच में ही खोकर, ना जाने कितनी रातों को
जाग जाग कर बिताया है मैंने,
कोई समझेगा नहीं ये हाल मेरा,
बस इसी फ़िक्र में सबसे सब कुछ छुपाया है मैंने।।🥺

©Nidhi Singh #coldwinter #sad_feeling #Loneliness #Life_experience​
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

स्त्री को वो स्पर्श चाहिए
 जो उसे मानसिक सकून दे.. ना कि शारीरिक
जब दर्द हो तो उसका सर सहलाए.. 

जब उदास हो तो
उसका मन बहलाए उसे धन दौलत नही चाहिए
बस चाहिए थोड़ी सी परवाह.. और इज्जत

©Nidhi Singh #landscape #women #naritva #womenlife #love #emotion
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

एक प्यारा सा लड़का है
जो मेरी जिंदगी में हमसफर बनकर आया है

यूं तो वो मुझे दो साल पहले मिला है पर ऐसा लगता है
जैसे बरसो से हमारी जान पहचान हो

मैं चंचल हूं थोड़ी वो मेरी सारी नादानियों को झेलता है
मैं कभी रूठ जाऊं तो मुझे प्यार से मनाता है

गलती से मुझे हर्ट कर दे कभी तो
वो खुद सारी रात सो नहीं पाता है

प्यार, इज्जत, परवाह करना उसे बखूबी आता है
मेरे बिन बोले मेरे दिल का हाल समझ जाता है

ना जाने कौन सी दुआ का असर है
जो इतना हसीन शख्स मेरी जिंदगी में आया है...

©Nidhi Singh
  #Hamsafar #lifeline #love❤️ #myheartbeat❤😘 #patiparmeshwar

#Hamsafar #lifeline love❤️ myheartbeat❤😘 #patiparmeshwar

599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

वो दौर वक़्त के खेल का था, जो बीत गया....
अब तो हम हर खेल खेलेंगे,और वक़्त देखेगा..||

©Nidhi Singh
  #vakt_vakt_ki_bate_hai #vakt  #kisma #TimeChanges #mylifemyrules
599a090ebfc5deb4109d3a92d8d1df83

Nidhi Singh

उसने मेरा विश्वास ऐसे तोड़ा... जैसे किसी शाकाहारी वैष्णव के कटोरदान पर,
किसी ने अंडा फोड़ा ||

©Nidhi Singh
  #delicate #vishvas #Faith #broken #love #brockenheart #fareb
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile