Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukeshkumarmodi2702
  • 114Stories
  • 104Followers
  • 1.0KLove
    2.2KViews

कवि मुकेश मोदी

मैं न्यायपालिका में कार्यरत हूँ। प्रेरणादायक और उमंग उत्साह जगाने वाली कविताएं लिखता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरी कविताओं को पढ़कर सभी में एक नया जोश नई शक्ति का संचार होगा।

https://youtube.com/channel/UCrpopEJsJNYnfMowXf413bw

  • Popular
  • Latest
  • Video
59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

जीने की असली तालीम

जीने की असली तालीम #वीडियो

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

चिन्तन का चिराग़

चिन्तन का चिराग़ #वीडियो

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

पलकों पर और दिल में

पलकों पर और दिल में #वीडियो

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

White *बेईमानी की शर्त ने ईमानदारी का दामन थमा दिया*

ईमानदारी के साथ रहना मुश्किल समझकर मैंने उसे छोड़ने का फैसला करके यही तय किया कि अब तो बेईमानी को अपनाकर जिन्दगी को आसान बनाऊंगा। मैंने बेईमानी की ओर कदम बढ़ाए ही थे कि वो सामने आ गई। उसे देखकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैंने उसे कहा कि आज ईमानदारी को छोड़ने का फैसला करके आया हूं। अब जीवन भर तुझे ही साथ रखूंगा।

बेईमानी ने कहा कि अगर मुझे साथ रखोगे तो मेरे लिए बड़ी खुशी की बात होगी। मगर मुझे अपनाने से पहले मेरी एक शर्त है कि तुम मेरा साथ जीवन भर ईमानदारी से निभाओगे, मुझे छोड़कर मेरे साथ धोखा नहीं करोगे।

मैंने सोचा ये बेईमानी भी मुझसे उम्मीद करती है कि मैं ईमानदारी से उसका साथ निभाऊं । इसका मतलब बेईमानी को भी ईमानदारी पसंद है । यानि कि मुझे बेईमानी अपनाने में भी ईमानदार रहना होगा । फिर तो ईमानदारी को छोड़ने के बावजूद ये मेरे साथ ही रहेगी।

और ये बेईमानी कौनसी ईमानदार है जो मुझे हमेशा खुश रखेगी, चैन और सुकून से रहने देगी, मुझे किसी मुसीबत में फंसने नहीं देगी। बेईमानी को चाहने वाले तो बहुत हैं। किसी और का साथ देकर मेरे साथ ये बेईमानी भी धोखा कर सकती है।

जब बेईमानी के साथ भी ईमानदारी से रहना है तो फिर क्यों ना पूरी ईमानदारी से ईमानदारी का साथ निभाया जाए।

ईमानदारी का जेवर महंगा जरूर है मगर इसे पहनकर रखना अच्छा है। 

इस बेईमानी का शुक्रिया जिसने ईमानदारी की शर्त रखकर मुझे ईमानदारी का दामन थमा दिया।

*ॐ शांति*
*मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर, राजस्थान*
*मोबाइल नम्बर 9460641092*

©कवि मुकेश मोदी
  बेईमानी की शर्त ने ईमानदारी का दामन थमा दिया

बेईमानी की शर्त ने ईमानदारी का दामन थमा दिया #मोटिवेशनल

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

हो जा तू तैयार

हो जा तू तैयार #कविता

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

*सच्चा सुसंस्कृत भारतीय*

इस वर्ष भी मोहब्बत का, महीना मनाया जायेगा
बेशर्मी से जिस्मों को, जिस्मों से मिलाया जायेगा

नादान सूरत वाली भोली सी, कुछ लड़कियों को
प्यारी प्यारी बातों से, बहलाया फुसलाया जायेगा

किसी शैतान की जकड़ में, जिस वक्त वो आयेगी
उसका पहना हर कपड़ा, बेदर्दी से उतारा जायेगा

उसकी हर चीख को, अनसुना करके वो जालिम
जल्लाद बनकर अपनी, हवस पूरी करता जायेगा

बहुत सी मासूम लड़कियां, धोखे में फंस जायेगी
बदनामी का धब्बा उनके, चरित्र पर लग जायेगा

मनाने लगे हैं लोग, चरित्र बिगाड़ने वाला त्यौंहार
अपने देश की संस्कृति को, बोलो कौन बचायेगा

व्याभिचार बढ़ाने लगा, सारे संसार में ये त्यौंहार 
इसे न रोका तो सारे, जग को वैश्यालय बनायेगा

वेलेंटाइन डे त्यौंहार नहीं, ये तो चरित्र का दुश्मन
बर्बाद करेगा उसका जीवन, जो इसे अपनाएगा

करेगा जो खुद से वादा, ये त्यौंहार नहीं मनाऊंगा
सच्चा सुसंस्कृत भारतीय, केवल वही कहलायेगा

*ॐ शांति*

*मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर, राजस्थान*
*मोबाइल नम्बर 9460641092*

©कवि मुकेश मोदी सच्चा सुसंस्कृत भारतीय

सच्चा सुसंस्कृत भारतीय #समाज

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

#ईमानदारी पर चलेंगे
59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

आपत्तियों में धैर्य

आपत्तियों में धैर्य #विचार

59e0c55f2de490c9f709e044d8324207

कवि मुकेश मोदी

आध्यात्मिक जीवन

आध्यात्मिक जीवन #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile