Nojoto: Largest Storytelling Platform
roseratan8896
  • 31Stories
  • 3.0KFollowers
  • 6.5KLove
    11.1KViews

Rose Ratan

आजकल उसकी यादों में शायर होता जा रहा हूं। दिमाग की सुनता हूं कम और दिल का कायल होता जा रहा हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

जिसमें हो तेरी खबर ऐसी कोई अखबार चाहता हूं,
जख्म से भरे हुए जिस्म पर नमक की फुहार चाहता हूं।

©Rose Ratan #HeartBreak
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

आज मेरे आंखों ने देखी उदासी बेबसी और तड़पन।
अचानक पता चला सामने रखा था दर्पण।

©Rose Ratan #leaf
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

बड़े बूढ़ों का अपमान।
साहब की झूठी शान।
 ना बचा किसी में ईमान।
 क्या यही है अपने गांव की पहचान ?

 युवा बढ़ाएं ठेके की शान।
 गांजे में लिपटे हैं प्राण।
 चॉकलेट वाले पॉकेट में,
 अब मिला है, गांजे को स्थान।
क्या यही हैअपने गांव की पहचान ?

जिन रिश्तो का था भाई बहन नाम,
किया गया है उनका घोर अपमान।
ना रही राखी,ना रहा उसका मान।
क्या यही है अपने गांव की पहचान ?

©Rose Ratan " व्यंग "

" व्यंग "

59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

बेवफाओं की महफिल से वाकिफ हो क्या ? 
कायराना जख्म दिए हैं तुमने अपने हाथों पे आशिक हो क्या ?😆

©Rose Ratan #Love
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

Maa  मां तेरी लोरी से मधुर कोई आहट नहीं।
बस तेरी ममतामय धुन ही आखरी है,
अब किसी संगीतमय महफिल की चाहत नहीं।

©Rose Ratan #maa
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

मां तुम बन जाओ कौशल्या माई मैं बन जाता हूं श्री राम 🙏

मां तुम बन जाओ कौशल्या माई मैं बन जाता हूं श्री राम 🙏 #nojotovideo

59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

#corona
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

युद्ध अभी तक रुका नही
काल अभी तक झुका नही
आपदा है, ये बड़ी समस्या है,
बस कुछ और दिनों की तपस्या हैं।

                                            :- Rose Ratan #Lockdown_2
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

अदृश्य काल हैं,झेल रहा संसार है।
ये महामारी के पार हैं,आंसुओं की बौछार है।
त्राहिमाम त्राहिमाम के झनकारो से गूंज रहा संसार है।

अज्ञानता है कुछ लोगों की या प्रकृति की मार है।
जो भी है,ये बर्बरता के हर सीमाओं के पार है।
त्राहिमाम त्राहिमाम के झनकारो से गूंज रहा संसार है।

हश्र देखो तुम उस मुल्क की जहां लाशों का अंबार है।
अब तो बस ईश्वर का आसार हैं, चारों ओर फैला हाहाकार है।
त्राहिमाम त्राहिमाम के झनकारो से गूंज रहा संसार है।

अब इस काल की काली नजर फैला रहा अपने वतन में अंधकार है।
अंदर हैं तो वतन के रखवाले और बाहर निकले तो गद्दार है।
त्राहिमाम त्राहिमाम के झनकारो से गूंज रहा संसार है।
                                        
                                                               -: rose ratan #corona
59e16fc3bb7591a5e12668fb43eb4fb6

Rose Ratan

ये आग नहीं, दर्द-ए-वया है मेरा।
जलती इस ज्वाला के बीच तोहीन-ए-वफा है तेरा।
जला दी आज मैंने तेरी हर एक निशानी को।
अब कुछ नहीं बचा यहां तेरा।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile