Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepanshmittal6614
  • 144Stories
  • 2.0KFollowers
  • 4.4KLove
    26.6KViews

Deepansh Mittal

Poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

धर्म मज़हब ने दिखाए दिखाए ऐसे भी मंज़र यहां
अपने घर में आने पर अब, चहरा पूछा जाता है ।

# CAA/ NRC

12 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

हम थक गए उनसे वफ़ा करते 
ना दूर जाते गर तो क्या करते

वो जाम तो पीना ही था हमको
हम साकी को कैसे ख़फ़ा करते

इज़हारे मोहोब्बत से क्या डरना
तुम बोलते उतनी दफ़ा करते

हैं भीख पर जीते खुदा की हम
किस हक़ से मुफ़्लिस को दफा करते

गर देख लेते आंख से अल्लाह 
तुम मुस्तफ़ा ही मुस्तफ़ा करते

10 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

रस्सी जल गई, पर बल नहीं निकला
दिल के मसअले का, हल नहीं निकला

भूल जाना चाहा, पर न पाए हम
उसको सोचे बिन, इक पल नहीं निकला

14 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

फ़िर न जाने किस, हौसले में जी रहे थे हम
जब रकीबों के घोंसले में जी रहे थे हम

खुदकी आवाज़ों का, खुदी पर था असर नहीं
खुदसे भी काफ़ी फासले में जी रहे थे हम

वो तो ऐसे भागा, गोया पिंजरे में था
उसके ही तो हर फ़ैसले में जी रहे थे हम फ़िर न जाने किस, हौसले में जी रहे थे हम
जब रकीबों के, घोंसले में जी रहे थे हम

खुदकी आवाज़ों का, खुदी पर था असर नहीं
खुदसे भी काफ़ी, फासले में जी रहे थे हम

वो तो ऐसे भागा गोया पिंजरे में था
उसके ही तो हर फ़ैसले में जी रहे थे हम

फ़िर न जाने किस, हौसले में जी रहे थे हम जब रकीबों के, घोंसले में जी रहे थे हम खुदकी आवाज़ों का, खुदी पर था असर नहीं खुदसे भी काफ़ी, फासले में जी रहे थे हम वो तो ऐसे भागा गोया पिंजरे में था उसके ही तो हर फ़ैसले में जी रहे थे हम

16 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

हुस्न पे तंज होता है
बज़्म में संज होता है

जिस गली से तू गुजरे वो
दौलता गंज होता है

बाल नाखून से मत ठेल 
कंघी को रंज होता है

इश्क़ को सरकशी मत बोल
बेहुदा तंज होता है

मायने पर्खे फिर दे दाद 
वो सुख़न-संज होता है हुस्न पे तंज होता है
बज़्म में संज होता है

जिस गली से तू गुजरे वो
दौलता गंज होता है

बाल नाखून से मत ठेल 
कंघी को रंज होता है

हुस्न पे तंज होता है बज़्म में संज होता है जिस गली से तू गुजरे वो दौलता गंज होता है बाल नाखून से मत ठेल कंघी को रंज होता है

19 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

चौथ हो जब लाख लाए, चांदी की छलनी बालम
चहरा मेरा ही दिखेगा,  जब भी चांद छानोगी

21 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

काँच सा दिल मेरा दिल चुराके कहाँ जा रही हो
ये कहदो कि वापस अभी आ रही हो

ये धुन तो यकीनन ही मेरी नहीं है
है किसका तराना जो तुम गा रही हो 

वो दावे, वो वादे जो तुमने किए थे
सभी का जनाज़ा लिए जा रही हो

जुदाई मुझे तो  ये जीने न देगी
बताओ जहर तुम कभी ला रही हो

31 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

बस राधा के इक आने भर की देरी थी
फ़िर जो मधुवन में रास हुआ इतिहास हुआ

37 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

दिल के टुकड़े बीनते,
हाथों लगते कांच ।
डॉक्टर बोला ठीक हूँ,
करके अपनी जाँच ।।

16 Love

5a10d7bc91986951a22188a479ce82ac

Deepansh Mittal

#DaughtersDay  तू हवा में आ बसे साँसों में आ जाती रहे
खुशबू तेरे जिस्म की साँसों को महकाती रहे

कोई धुन संगीत सा मन में तेरे रम जाऊँ मैं
देखती उसको रहे तू पर मुझे गाती रहे

तेरे आने की कोई उम्मीद जो तू दे मुझे 
फ़िर मेरी चौखत पे हर दम जलती इक बाती रहे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile