Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshudhabale4002
  • 45Stories
  • 27Followers
  • 486Love
    2.5KViews

King Akshu official

मैं क्या कहू अपने बारें मे 🙏जो आप मानते हो वही केहे दो 🔥🔥

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

song..


यु तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हू मैं
तुम जो पकडलो हात मेरा दुनिया बदल सकता हु मैं
मांगा है तुम्हे दुनिया के लिए.... ए ए ए.. हमम.. हमम
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए..
😇❤️❤️❤️
ओ मेरे हमसफर.....
चैन आये मेरे दिल को दुवा कीजिए..
😇😇😇😇❤️

©King Akshu official
  #boat
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

   ऐक दोस्त मेरा
ऐक दुश्मन सा कोई 
अपना अपनाया रहा
रात भर इक चांद का साया रहा 🌷
................
वो शोर् वो  मोर
बांध लिया दिलं को बनकर
ईक डोर के रिष्ते
  उम्र भर दिल मे
बसाया रहा
रात भर इक चांद का साया रहा 🌷
...............
उसने दिखाये सपने कई
सपनो मे बसे थे अपने कई
अपनो ने मतलब देखा
मतलब से  उलझाया रहा 
 दुश्मन मेरा ऐक दोस्त भी है
कब्र उसे दफ्नाया रहा
बस सिर्फ
रात भर इक चांद का साया रहा

©King Akshu official
  #dostidushmni
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबुरी तो नहीं
वो पास हो मेरे ये जरूरी तो नहीं
मुझे याद है वो उसे याद हु मैं
चाहत हैं मुकम्मल
अधुरी तो नहीं
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबुरी तो नहीं

मैं दिलं मे उसके वो दिलं मे मेरे
दिलं पास हमारे ये दुरी तो नहीं
कभी वो पाणी कभी मैं झरणा
कूछ सांस अधुरी पूरी तो नहीं

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबुरी तो नहीं
वो पास हो मेरे ये जरूरी तो नहीं

©King Akshu official
  #Hum
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

motivation speech

motivation speech #Motivational

5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

कोई किताब हैं जो बताये गी कहाणी मेरी
  कितनी अजीज थी कितनी 
अजीब वो प्यारी सी जवानी मेरी
मैं झूलफे उसकी सवार ता राहा
वो सुरत उसकी निहार ता राहा
वो चंद लम्हे का साया था
सायो मे जिंदगी गुजार्ता राहा
मैं बस फुलो का माली था
माली बनकर हि सांभालता राहा
ना उल्झन थी ना दिक्कत थी
तुझे क्यू जिंदगी में उतरता राहा
मैं माली था इस दुनिया में
माली बन दुनिया उजाडता राहा
ये बात है कितनी पुराणी मेरी
क्या दुनिया भी थी दिवाणी मेरी
मेरी ही जुबानी सुनली चलो बस इतनी सी थी
कहाणी मेरी

©King Akshu official
  #Books
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

याद रहेगी कहाणी मेरी 
....
वक्त मेरा कूछ लूट गया..
दिल में कूछ था तूट गया..
मुझे गुरूर् था खुद पर लेकीन..
खुद से नाता छुट गया..
....
मैने तो प्यार को हरपल..
बस सबकेलिये ही मागा था..
सब समझ गये गलती मेरी..
टूटा जो बस ऐक धागा था..
....
पर कैसे समझ गये है वो..
गलती जो मैने की ही नहीं..
हैं कैसी सजा मिली मुझको..
जब मैने किसी को दीं ही नहीं..
....
हर पल भी गुजरता जायेगा..
हर पल ये गुजरती जवानी मेरी..
कूछ याद रहे ना रहे मुझको..
बस् याद रहेगी कहाणी मेरी..
बस् याद रहेगी कहाणी मेरी

©King Akshu official
  #walkalone
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

ऐक बात सूनो अब होली हैं क्या मुझ को रंग लागाओगी

घुम घुम कर साथ मेरे साथ छोड के तो ना जाओगी
सपने दिलाकर याद पुराणे मुःह मोड के तो ना जाओगी 

बस सोचा हैं तुमको हैं साथ तुम्हारा
तुम फिर से मुझे मनाओगी
ऐक बात सूनो....
अब होली हैं .. क्या मुझ को रंग लगाओगी 

वो समय भी याद मुझ को जब तुमने रंग लगाया था
फिर कर के शिकायत बचपन मे तुमको मैं पिटवाया था

अब छोड भी वो बचपन था हैं तुमसे प्यार जवानी मे
तुम दोस्त थे मैं दुश्मन था बस ऐक छोटी सी कहाणी मे

तुम भूल गये मुझे याद था की फिर से याद दीलाओगी
ऐक बात सूनो अब होली हैं क्या मुझ को रंग लागाओगी

©King Akshu official
  #Colors #Holi
5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

मैं  कोण हु ये पता नहीं अब इसमे मेरी खता नहीं
शुरू  हो गयी zhindgi मेरी
the end 
काहा हैं पता नहीं

खता हैं कोई गुमशुदा भी मेरी
पता है तुझको बता सही

हुई जिंदगी बेपर्वा अबतो
खतम काहा हैं पता नहीं

दुआ हैं कोई दवा भी है
बद्दुआ भी हैं तो पता नहीं 
 
तुझे पता ना मुझे पता
हैं किसे पता ये पता नहीं

उस को हैं हर खबर जहा की
बस उस की खबर का पता नहीं

शुरू हो गयी zhindgi मेरी the end
काहा हैं पता नहीं

©King Akshu official
  #writer #akshu😇

#writer akshu😇

5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

गर हो तुम कली जरा खिल के मुझे दिखाओ ना
क्यू होता है दर्द टूटकर जरा मुझे भी बताओ ना
जो ये अदा हैं तुम्हारी
क्या मुझे भी सिखालाओगे
दर्द लेकर खुशिया बाटना मुझे भी दिखलाओगे
कर करके ये तरकिबे अब मुझ्को सताओ ना
करते हो तुम कैसे जरा मुझे भी बताओ ना

©King Akshu official
  #akshu 😇

#akshu 😇

5a33bf5da498cd76683b4689e51c99eb

King Akshu official

क्या जीवन की डगर हैं
क्या मृत्यू का फलस्फा
क्यू उम्र का वो छौर तेरी और 
है लेकर उडा निशान बाकी जो साथ मेरे जब 
तेरे कदमो की आहट सुनते ही मैं पीछे मुड़ा...

©King Akshu official
  #aahat #King
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile