Nojoto: Largest Storytelling Platform
aniketshukla2306
  • 109Stories
  • 205Followers
  • 1.4KLove
    78.3KViews

Shayar aniket

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

दिल की महफ़िल में बुलाया है किसी ने, 🙂
खुद बुला कर फिर सताया है किसी ने, 🙂
जब तक जली शमां मचलता रहा परवाना, 😎
क्या इस तरह साथ निभाया है किसी ने? ☀️😊
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए, 🌻
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए, 🌼
न जाने क्या बात थी उसके चेहरे में, 🙂
न चाहते हुए भी उसके होते चले गए। 🌼🌥🙌🌺
लाजिम नहीं कि उस को भी मेरा ख्याल हो, 🙌
मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो, 😎
कोई खबर ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर, 🌻
इस रोज-ओ-शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो। 😊🌼🌥🙃

©Shayar aniket
  #mountain
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

हर ग़म ने हर सितम ने नया हौसला दिया, 🤐
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया। 🙃🌷🙏☀️
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं, 🌥
बस इसीलिए हम तुझसे अब कम मिलते हैं। 😲🌈☀️🙂
ऐ ज़ब्त-ए-इश्क़ और ना ले इम्तिहान-ए-ग़म, 😎
मैं रो रहा हूँ नाम किसी का लिये बगैर। 🌺👌💐😲
मेरे ग़मख्वार मेरे दोस्त तुझे क्या मालूम, 🌥
जिन्दगी मौत के मानिन्द गुजारी मैंने।

©Shayar aniket
  #rohitsharma
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में, 🙈
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती। ☀️😊🙃🤐
कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का, 😊
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया। 🤐🙂🙂🌼
कहीं शेरो-नगमा बन के कहीं आँसुओं में ढल के, 🌺
वो मुझे मिले तो लेकिन कई सूरतें बदल के। 😊🌻😎🌥
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल, 🌺
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है। 🌥🙌🤐🌺

©Shayar aniket
  #humanrights
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम, 💐
मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का। 🥺☀️🌻🥺
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे, 🌻
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते। 🌺🌈💐🌷
मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, 🙂
मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना। 🥺🙂💐🌷

©Shayar aniket
  #akelapan
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा, 
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा, 
याद रखना एक दिन मुझे ढूढ़ते फिरोगे, 
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा।

©Shayar aniket
  #trend
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे, 
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे । 
ऐ नए दोस्त मैं समझूँगा तुझे भी अपना, 
पहले माज़ी का कोई ज़ख़्म तो भर जाने दे । 
आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी, 
कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दे । 
ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको, 
सोचता हूँ कि कहूँ तुझसे मगर जाने दे ।

©Shayar aniket
  #English
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे, 
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे। 
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, 
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं। 
हर इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ, 
मुफ़्लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ।

©Shayar aniket
  #English
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं, 🌺
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको। 🌺🤐🤐🌈
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है? ☀️🥺
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में। 😊☀️🌻🙂
मेरी शायरी का असर उनपे हो भी तो कैसे हो ? 🌺🌺
मैं एहसास लिखता हूँ तो वो अल्फाज़ पढ़ते हैं। 🌷🌈🥺🙈
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर, 🌥
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं। 👌🌼🙈🙈
हमारी शायरी पढ़कर बस इतना ही बोले वो, 🌈
कलम छीन लो इनसे लफ्ज़ दिल चीर देते हैं। 🌥🙃😊🌼

©Shayar aniket
  #PriyankaMeme
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, 
तू मेरा है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है। 
ये कैसा सिलसिला है तेरे और मेरे दरमियाँ, 
फासले तो बहुत हैं मोहब्बत कम नहीं होती। 
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, 
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ। 
मुझे मालूम है मेरे मुकद्दर में तुम नहीं लेकिन, 
मेरी तक़दीर से छुप कर एक बार मेरे हो जाओ।

©Shayar aniket
  #boat
5a5be457e473f7db5ab6811576063864

Shayar aniket

जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने, 
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने। 
तुझको रुसवा न किया खुद भी पशेमाँ न हुये, 
इश्क़ की रस्म को इस तरह से निभाया हमने। 
कब मिली थी कहाँ बिछड़ी थी हमें याद नहीं, 
ज़िन्दगी तुझ को तो बस ख्वाब में देखा हमने। 
ऐ अदा और सुनाये भी तो क्या हाल अपना, 
उम्र का लम्बा सफ़र तय किया तन्हा हमने।

©Shayar aniket
  #tanha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile