Nojoto: Largest Storytelling Platform
varungupta8029
  • 22Stories
  • 2.0KFollowers
  • 1.2KLove
    225Views

Gumnaam shayar

B.a political science hons from Delhi University

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

आँखों में आशुओ को छुपा लेना अगर आ गए आशु तो चुपके से अपने hoto को पिलादेना
 मेरे दोस्त 
क्योंकि आशुओ को पोछने वाला कोई नही होता याद रखना मेरे दोस्त

याद रखना मेरे दोस्त

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

कोरोना से लड़ना है तो घर में ही रहना है
अपनी और अपने परिवार की रक्षा करे निवेदन

निवेदन

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

सड़को पर सन्नाटा और अलग सी बेबसी छाई है ।
और दिन की बारी हो गई अब अंधेरे की बारी आई है।
 इन अंधेरो में समल कर चल मेरे दोस्त 
अब तेरी जान पर बन आई हैं सावधान कोरोना से

सावधान कोरोना से

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

Alone  रिश्तो की भीड़ में जब रिश्तो को तलाशा ।
तो मुठी भर रिश्ते नही निकले और आप कहते हो कि
         हम अपने  नही निकले रिश्ते

रिश्ते

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

कैसे बया करू तुम्हे।
 वो तुम्हारा धीरे से मुस्कुराना और मेरे पास आते ही अपनी नज़रो को जुकना 
कैसे बया करू तुम्हे।
 तुम्हरी उन चूड़ियों की खनक को और पायल की छनक को और मेरी आवाज सुनकर तुम्हारा दौडे चले आना और  मेरे पास आते ही खुद को मुझसे दूर ले जाना   
कैसे बया करू तुम्हे तुम्हारा ।
वो छोटी छोटी बातों पर रूठ जाना और मेरा तुम्हे मनना
  कैसे बया करू तुम्हे तुम्हारा ।
 वो मुझे गुस्से से नज़रे दिखाना  और उन्ही नज़रो को मुझसे चुराना 
कैसे बया करू तुम्हे।। #कैसे बया करू तुम्हे#कविता

#कैसे बया करू तुम्हेकविता

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

तू हिन्द की है शेरनी 
तू शेरनी सी दहाड़ दे 
लालकार दे ।।
अपने दुश्मनो को तू पछाड़ दे motivational shayari for girls

motivational shayari for girls

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

जिस देश मे मिटी को माँ और पत्थर को पूज लेते है उस देश को हमारा हिन्दुस्तान कहते है।। जय हिंद

जय हिंद

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

आँखे नम है तेरी आवाज में दर्द सुनाई देता है ।।
ना जाने क्यों 
तुझमें मुझे अपना बिता हुआ कल दिखाई देता है।। बिता हुआ कल

बिता हुआ कल

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

सच्चे व्यक्ति केवल वही नही होते जो आपके सारे वादे पूरे करते हो सच्चे व्यक्ति वो होते है ।।
जो सारे वादे टूटने पर भी आपका साथ निभाया करते हो। परिभाषा व्यक्ति की

परिभाषा व्यक्ति की

5a5f67386f65e45c21f4425b23961e18

Gumnaam shayar

तेरी जुल्फों से छानके आती वो चांदनी मेरी आँखों से कुछ
बात करती है ।।
की  
साथ मत छोड़ना कभी उसका  शायद मुझसे यही फरियाद करती है सच्ची मोहोब्बत

सच्ची मोहोब्बत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile