Nojoto: Largest Storytelling Platform
pearlanu88880484
  • 47Stories
  • 4.8KFollowers
  • 357Love
    79Views

pearlanu8888

Narcissistic!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

मुस्कान हर वो दर्द बयां करती है 
जिसको जुबां से कहने में जिंदगी गुजर जाती ।।
-अनुभूति   #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

सिर्फ कहना ही नहीं, 
कुछ समझना भी जरूरी है,
वरना यूं ही इश्क आँखों से बयां नहीं होता।
-अनुभूति  
 #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

आंखें बयां करती 
और दिल समझ जाता,
ना लफ्ज़ होते,
ना होती बातें,
बस अहसास होता 
और  
दिल ठहर जाता।
सच कहूँ!
अगर ये मुस्कुराहट ना होती 
तो कैसे कोई दिल में समंदर को छुपाता।
-अनुभूति 
 #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

वक़्त 
आकाश के उड़ते परिंदे की तरह,
कभी उड़ता है 
कभी एक ठहरता है  
कभी थकता है 
और 
कभी सिमटता है 
पर
कभी रूकता नहीं।
हाथ से फिसलता है रेत की तरह 
और यादों के कुछ पल छोड़ जाता है 
उस कल को याद करने के लिए 
जो कभी आज था 
जो कभी पास था
उन लम्हों की खुशनुमा यादें देकर
वक्त गुजर जाता है 
कभी वापस ना आने के लिए ।
-अनुभूति 

 #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

पहले प्यार आया, 
साथ मे दर्द लाया, 
दर्द से कुछ ऐसा बदले, 
कि ना जाने किस किस की काया को अपनी देह से लगाया।
वक्त बदला,
फिर इश्क ने दस्तक दी,
इस बार कहानी कुछ अलग थी,
दर्द कम था और जुनून था ज्यादा, 
उम्र भर साथ निभाने का था वादा,
पर दर्द बैठा था इस आस में,
कि कब छेडूं इश्क को,
पल दर पल, वो वक्त भी आया, 
इश्क के आगोश में दर्द भी समाया, 
अब हालात कुछ यूँ है,
कि, इश्क मोहब्बत के बीच में जो सुकून था,
वहां अब दर्द रहता है, 
कहता कुछ नहीं, 
पर दर्द का अहसास केवल इश्क और मोहब्बत को होता है।।
-अनुभूति 
  #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

ना मुझसे पहले जैसा किया,
ना मेरे बाद जैसा करोगे, 
उम्मीद बस इतनी है 
कि
मुझे बस मुझसा प्यार करोगे।
हल्का सा साया भी ना हो जिसमें किसी और का,
रोज कुछ यूं इजहार करोगे, 
उम्मीद बस इतनी है 
कि 
मुझे बस मुझसा प्यार करोगे।
-अनुभूति  #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

ये इश्क है 
जो तेरी हर बात का दीवाना बना देता है, 
ये इश्क है 
जो सरेआम मुझपर तेरा हक जता देता है, 
ये इश्क है 
जिसने जज़्बात कागज पर उतारने की वज़ह दी है, 
और ये तेरा इश्क ही है 
जिसने खुद को खोकर भी तुझे पाने की हर कोशिश की है ।।
-अभिनव की अनुभूति  #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

अपने लिए कुछ सोचने से पहले 
औलाद के लिए सपने सजाती है, 
एक माँ ही है जो हमेशा 
मुड़ मुड़ कर सीने से लगाती है।
-अनुभूति  #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

प्यार वो था,
या प्यार अब है,
ये मुझे नहीं पता।
सिर्फ इतना जानती हूँ 
कि 
अब जो मुस्कुराहट चेहरे पर आई है 
वो कभी वापस ना जाने के लिए आई है ।
अब जो तुम मेरी जिंदगी में आये हो,
कभी वापस ना जाने के लिए आए हो।
सात जन्मों का तो पता नहीं है मुझे, 
लेकिन जब तक मैं हूँ 
तब तक मेरा साथ देने आए हो।
हम दोनों का कल,
वो कल जो गुजर गया,
उस कल को भूलकर मेरा साथ देने आए हो।
अबकी बार जो तुम आए हो,
सिर्फ मेरे होने के लिए आए हो ।।
- अभिनव की अनुभूति 
 #NojotoQuote

5b28440b1e530245f81f863328490989

pearlanu8888

If i would only want you,
i would have let you go,
set you free,
never bothered about you,
never cared about, 
and never even thought so deeply, 
but,
the situation is,
every single part of me
"NEEDS"
every single part of you.
I don't know what you have done, 
but
baby you have become everything to me.
- अभिनव की अनुभूति  #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile