Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratiksinghgoyal1243
  • 92Stories
  • 61Followers
  • 836Love
    36.9KViews

Pratik Singh goyal

  • Popular
  • Latest
  • Video
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

मुस्कुराते चेहरे को देख कर
उसकी खुशी का अंदाजा मत लगाया करो दोस्तों,
आज जिंदगी जीने का सलिखा सिखाने वाला 
आज जिंदगी को अधुरा छोड़ गया है।

प्रतिक:-)

5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

होंठ और तिल तेरी यादों में एक छोटा सा किस्सा बना चाहता हूं में,
और कभी जिक्र हो मेरे नाम का तेरे होटों पर
तो तेरी मुस्कराहट का
 एक छोटा सा हिस्सा बना चाहता हूं में।

प्रतिक:-)

5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

नाराज़ इतनी जल्दी भूल जाऊंगे
में कोई मामूली किस्सा थोड़ी हूं,
बिना दिए सजा माफ करदू
इतनी अच्छी ओलाद थोड़ी हूं।

प्रतिक:-)

5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

खुद को खोकर तुमको पाया 
इतनी आसानी से कहां जाने देंगे,
हसाएंगे भी तुम्हें सताएंगे तुम्हें
और अगले 7 जन्म प्यार करवाएंगे भी तुमसे।






प्रतिक:-) #Happy
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

किसी और के बारे में सोचु इतना वक्त मेरे पास कहा है,
और तुम आज मिलने नहीं आय मुझसे
 वो तुम्हारी परछाई आज कहा है।









प्रतिक:-) #Shadow
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

तू खुश रहे उस खुशी के लिए खुद को बदला है मैंने,
और विरासत में तेरा साथ मीले
इसलिए सब कुछ छोड़ा है मैंने।

प्रतिक:-) #kissday
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

माना कि थोड़ी दूरी है,
ना मिले ऐसी मजबूरी है,
फिर भी एक उम्मीद अभी बाकी है
तुम जल्द मिलोगी यह ख्वाइश अभी बाकी है।


प्रतिक:-) #solitary
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

लफ़्ज़ों से जो बोल ना पाए
अब इशारों में बातें करते है,
पहले मुस्कुराते है 
फिर नज़रों से कत्लेआम करते हैं।




प्रतिक:-) #rain
5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

जिन्दगी एक किताब सी
 और उसका शीर्षक बस तुम हो,
तुम हो तो उसमे लिखी कहानियां है
तुम नहीं तो फिर बस अधूरी बातें है।

प्रतिक:-)

5b333de842cbd1f23a72538773a03d7e

Pratik Singh goyal

भुला पाना इतना भी आसान कहा है तुमको,
अभी इन बिस्तरों से भी तुम्हारी खुशबू ज़िंदा है।


प्रतिक:-)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile