Nojoto: Largest Storytelling Platform
naveenkumar2710
  • 11Stories
  • 96Followers
  • 66Love
    36Views

Naveen Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

।
आप सभी को सरस्वती पूजा की ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएँ 

कुमार नवीन

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

दिवाली का दीपक

दिवाली का दीपक #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

मेरा भारत खड़ा है सीना तान के

मेरा भारत खड़ा है सीना तान के

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

मासूम सवाल : क्यों ?

जिस तिरंगा को अदब से,
हाथों में तुम थामे थे ।
आज उसको ओढकर,
पापा घर आए हो क्यों ?

पहले जब भी आते थे,
बाँहों में तुम भर लेते थे ।
आज खुद ताबूत में,
कंधों पे चढ़ आए हो क्यों ?

पूरी मेहनत से पढूँगी,
और ना झगड़ूँगी कभी ।
पर मुझे इतना बता दो,
पापा तुम रूठे हो क्यों ?

जब कोई मिलने आते थे,
तुमसे गले लग जाते थे ।
आज सबके आँखें नम,
और हाथ में है फूल क्यों ?

कोई मुझसे क्यों नहीं,
कह पा रहे हैं क्या हुआ ।
मम्मी मुझको चूमकर,
रोने लगी और तेज क्यों ?

-----कुमार नवीन मासूम सवाल

मासूम सवाल

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

दर्द-ए-कश्मीर
दो मुल्कों के बीच बनी,
मैं कठपुतली जागीर की ।
टुकड़ों-टुकड़ों में बँटी,
माटी मैं कश्मीर की ।।
----कुमार नवीन माटी मैं कश्मीर की

माटी मैं कश्मीर की #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

अदना सा दिल है मेरा इसे,
 तोड़ो ना बार-बार।
ईश्क के सफर में यूँ मुझको,
छोड़ो ना बार-बार ।।
मैं दिल के जोड़-तोड़ का,
पुस्तक नहीं पढ़ा ।
ग़र ईश्क है तो मुंह मुझसे,
  मोड़ो ना बार-बार ।।
@कुमार नवीन ईश्क के सफर में यूँ

ईश्क के सफर में यूँ #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

जिस घर को स्नेह आँचल से,
धोती रही है माँ ।
ममता की बीज प्यार से,
बोती रही है माँ ।।
कितने मतलबी आज हम,
बन गए सोचो ।
अपने ही घर में छुप-छुप के,
रोती रही है माँ ।। रोती रही है माँ

रोती रही है माँ #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

ये आँखें बहुत कुछ बोलती हैं

पलक झपककर आँखें हमसे,
गिरकर उठना सिखलाती है ।
मन के कोमल भाव समेटे,
आँखें तनती, सकुचाती हैं ।।
जुबां जिसे कहने से डरती,
आँखें बरबस कह जाती हैं ।
दामन सच का थामें आँखें,
राज़ दिलों के खोलती हैं ।।
ये आँखें बहुत कुछ बोलती हैं ।। ये आँखें बहुत कुछ बोलती है

ये आँखें बहुत कुछ बोलती है #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

आओ कुछ अल्फाज़ लिखें

खुद भूखी रह निज हाथों से,
जिसने भरपेट खिलाया है ।
जो सिरहाने के पास जगी,
पर लोरी गा हमें सुलाया है ।।
आज कलम उस आँचल पे,
उस देवी का सम्मान लिखें ।
आओ कुछ अल्फाज़ लिखें ।।

आँख खोलकर सबसे पहले,
जिसको मित्र बनाया है ।
हँसकर, रोकर, उलट-पलट कर,
जिस आँचल में जीवन पाया है ।।
उस सर्वस्व समर्पण भावों का,
कलम, आज गुणगान लिखें ।
आओ कुछ अल्फाज़ लिखें ।।

हँसना, चलना, बातें करना,
जो उँगली थाम सिखाया है ।
मेरे एक अश्रु को जिसने,
सिर आँखों से लगाया है ।।
वो शब्द प्रथम जो मुँह से निकला,
कलम, वही आवाज लिखें ।
आओ कुछ अल्फाज़ लिखें ।।

--------नवीन कुमार दुनिया के सभी माँ को समर्पित

दुनिया के सभी माँ को समर्पित #कविता

5c2aa10146a023fef934fde7dcb5589f

Naveen Kumar

पूनम की चाँदनी है,
सितारे हुए हैं नम।
देखो तुम्हारी याद में, 
कब से खड़े हैं हम ।।
आना नहीं था यार तो, 
बता देती एक बार।
यूँ दीवानगी में हम भी, 
बढ़ाते नहीं कदम।।
@नवीन कुमार आना नहीं नहीं था यार तो

आना नहीं नहीं था यार तो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile