Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunilkumar8631
  • 348Stories
  • 104Followers
  • 2.4KLove
    339Views

sunil kumar

writer, poetry telling, shayar,

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

White भाषा का मिलना आवश्यक नहीं,
हमारे विचार मिलने चाहिए!

©sunil kumar
  #Shiva
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

नाराजगी कुछ ऐसी है,की Chat तक नहीं हो रही,
कभी वो Online आते है, कभी हम online आते है,
बस बात नहीं हो रही!
चाहते तो दोनों है कि कॉल आये,
मसला ये है ना वो कॉल कर रहे ना हम कॉल कर रहे!

©sunil kumar #mobileaddict
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

पंछियों के बच्चे उड़ना सीख गये,
हम भी गिर-गिर के संभालना सीख गये !
जिम्मेदारीयो ने इस क़दर बाँध रक्खे है क़दम मेरे,
कमाने के चक्कर मे खाना भूल गये !

©sunil kumar #uskaintezaar
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

हर मर्ज़ का इलाज़ दवा नही होता,
हर खिला हुवा फूल गुलाब नही होता !
ज़रूरी नही ज़ख़्म मरहम से भरे,
हर बीमारी का इलाज दवा नही होता !
तुम्हें ना देखने से भी मेरी तबियत बिगड़ जाती है,
हर बार कसूर मौसम का नही होता !

©sunil kumar #KhoyaMan
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

नज़र से नज़र से मिले तो अच्छा होगा,
तुम जहाँ हो वही रहो तो अच्छा होगा !
कोरोना से तो जैसे-तैसे बच गये थे,
अब Eye Flu नो हो तो अच्छा होगा !

©sunil kumar #forbiddenlove
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

फिर वो कहानी दोहराई जा रही है,
सुरुवात दोस्ती से हुई ! 
अब प्यार में तब्दील हो रही है ! 
अब फिर दिल किसी के लिये बेक़रार होने लगा, 
और धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार होने लगा !
अब हर पल उसका ही ख्याल रहता है, 
उसका फ़ोन क्यो नही आया अब तलक मन मे सवाल रहता है !
मन में ये सवाल रहता है !
अजीब सी बेचैनी रहती है जब उससे बात नही होती, 
अब पल भर की जुदाई बर्दाश्त नही होती! 
मुझे पता है ये दिल फिर टूटेगा, 
जो सपना सजाया है मैंने वो फिर टूटेगा ! 
फिर कोई मुझे तनहा छोड़ जायेगा,
वादा कर के साथ निभाने का,
मुझे बीच राह में छोड़ जायेगा ! 
मगर फिर भी ये दिल उसके प्यार में हारा हुआ है, 
एक मैं ही नही पूरी दुनिया इसी मोहब्बत में आवारा हुवा है !👌

©sunil kumar #UskeSaath
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

फिर वो कहानी दोहराई जा रही है,
सुरुवात दोस्ती से हुई ! 
अब प्यार में तब्दील हो रही है ! 
अब फिर दिल किसी के लिये बेक़रार होने लगा, 
और धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार होने लगा !
अब हर पल उसका ही ख्याल रहता है, 
उसका फ़ोन क्यो नही आया अब तलक मन मे सवाल रहता है !
मन में ये सवाल रहता है !
अजीब सी बेचैनी रहती है जब उससे बात नही होती, 
अब पल भर की जुदाई बर्दाश्त नही होती! 
मुझे पता है ये दिल फिर टूटेगा, 
जो सपना सजाया है मैंने वो फिर टूटेगा ! 
फिर कोई मुझे तनहा छोड़ जायेगा,
वादा कर के साथ निभाने का,
मुझे बीच राह में छोड़ जायेगा ! 
मगर फिर भी ये दिल उसके प्यार में हारा हुआ है, 
एक मैं ही नही पूरी दुनिया इसी मोहब्बत में आवारा हुवा है !👌

©sunil kumar #UskeSaath
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

मुझे मेरे हिस्से की खुशी तो मिलनी चाहिए,
उसे भी बेवफ़ाई की सज़ा मिलनी चाहिए !
प्यार दोनों ने बराबर किया था,
अलग रहने की सज़ा उसे भी मिलनी चाहिये !

©sunil kumar #dodil
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

तुम हो जाओ मशहूर,हम गुमनाम अच्छे है !
तुम जैसे शरीफों से, हम बदनाम अच्छे है !
उछाल के पगड़ी बाप की, जो मिले मोहब्बत,
 तुम्ही निभाओ वफ़ा, हम बेवफ़ा ही अच्छे है !

©sunil kumar #

#Remember
5c350ed6779a7cc3cdce22247b6e077e

sunil kumar

तुम्हारी याद तो आती है, पर जताना मुश्किल है,
तुमसे प्यार तो करते है पर कहना मुश्किल है !
लोग पूछते है हाल मेरा, सब खैरियत बताया है ,
पर किस हाल में है बताना मुश्किल है !

©sunil kumar #viral #Love 

#TiTLi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile